Site icon चेतना मंच

Ind Vs Eng 5th Test: आखरी मुकाबले में इंग्लैंड ने हासिल की जीत, भारत को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली: भारत का इंग्लैंड में 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) के बीच चौथे विकेट के लिए होने वाली 269 रनों की पार्टनरशिप की वजह से इंग्लैंड ने 378 रन के टारगेट को तीन विकेट खोने के बाद हासिल कर लिया था। इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो चुकी है।

जो रूट ने देखा जाए तो पांचवें दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक बना लिया था। 2021 के बाद इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के बल्ले से 47 पारियों में 11 शतक बनाया है। भारत के खिलाफ रूट की 9वीं सेंचुरी हो चुकी है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल-आउट हो गई और इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य दिया था।

ऐसा लगा ये लक्ष्य काफी बड़ा हो गया है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने काफी पिटाई की थी। एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़ने में कामयाब हुए थे। हालांकि इसके बाद 2 रन के अंदर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट वापस चले गए थे और ऐसा लगा भारत ने मैच में वापसी करने में कामयाब हुए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने तो पूरा मैच ही पलट दिया था।

बुमराह ने दो विकेट हासिल किया था, फिर भारत ने दो रिव्यू गंवा दिया था। टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के शुरुआती दोनों विकेट हासिल किया था। टी से पहले उन्होंने जैक क्रॉली को 46 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करने में कामयाब हुए थे वहीं, टी के बाद पहली ही गेंद पर ओली पोप को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया था। इंग्लैंड दोनों झटकों से अभी संभल भी नहीं सके, तभी मोहम्मद शमी के एक शानदार थ्रो ने एलेक्स लीस को रन आउट करने के बाद पवेलियन भेज दिया था।

इसके बाद भारत ने देखा जाए तो दो ओवर में 2 रिव्यू गंवा दिया था। पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर जो रूट के लिए LBW की अपील किया, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया था। भारतीय खिलाड़ियों को लगा रूट आउट हो चुके है और रिव्यू लिया था।

 

Exit mobile version