Gold Price:सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में बात करें तो सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट होना शुरू हो गई है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर और चांदी की कीमत में 221 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज हुई थी। शुक्रवार को सोना 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57419 रुपये प्रति किलो पर पहुंचकर बंद हो गया।
शुक्रवार को सोना (Gold Price) 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी 221 रुपये सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 208 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50779 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हो चुका है। वहीं अगर चांदी की बात की बात करें तो चांदी 211 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57640 रुपये प्रति किलो पर बंद हो गया था।
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 5698 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया गया था। उस वक्त सोने की कीमत 56200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई है। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 22561 रुपए प्रति किलो की दर से सस्ती हो गई है। अबतक चांदी का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो हो गया है।
बड़े शहरों में सोने का भाव
दिल्ली
22ct Gold: Rs. 47,250, 24ct Gold: Rs. 51,530, Silver: Rs. 58,300
मुंबई
22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 58,300
कोलकाता
22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700
चेन्नई
22ct Gold : Rs. 47,350, 24ct Gold : Rs. 51,760, Silver Price : Rs. 63,700
हैदराबाद
22ct Gold : Rs. 47,100, 24ct Gold : Rs. 51,380, Silver Price : Rs. 63,700
बंगलुरु
22ct Gold : Rs. 47,150, 24ct Gold : Rs. 51,430, Silver Price : Rs. 58,300