स्पेस में शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग, इतिहास रचने जा रही रूसी टीम
अंतरिक्ष – आज रूस द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर एक इतिहास रचा जाने वाला है। और इस…
Supriya Srivastava | October 5, 2021 12:36 PM
अंतरिक्ष – आज रूस द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर एक इतिहास रचा जाने वाला है। और इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी पूरी दुनिया। आज रूस द्वारा फिल्म बनाने वाला एक दल अंतरिक्ष पर शूटिंग के लिए भेजा जाएगा। और रूस द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होगी।
रूस की मूवी मेकिंग टीम स्पेस में एक फिल्म की शूटिंग करना चाहती है, जिसका नाम है ‘The Challenge’ । इस कहानी में एक महिला डॉक्टर को दिखाया गया है जो अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए आईएसएस की उड़ान भरती है। इस फिल्म की लॉन्चिंग को लेकर नासा के वैज्ञानिकों ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने रूसी अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और अंतरिक्ष यात्री Anton Shkaplerov को लॉन्चिंग के समय के बारे में जानकारी दे दी है। फिल्म का यह प्रोजेक्ट यह साबित करता है कि अंतरिक्ष की उड़ान अब सिर्फ पेशेवरों के लिए नहीं रह गई है, बल्कि धीरे धीरे इस पर जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
12 दिन की यात्रा के लिए आज भरेंगे उड़ान –
‘The Challenge’ फिल्म की शूटिंग स्पेस (International Space Station) में 12 दिन तक चलेगी। इसके लिए अभिनेत्री यूलिया पेरसिल्ड, निर्माता क्लिम शिपेंको अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव आज यानी 5 अक्टूबर को कजाखस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे। स्पेस में फिल्म की शूटिंग करने के लिए टीम को अलग तरह से ट्रेनिंग दी गई है।
रूस अमेरिका को हरा कर रच रहा इतिहास –
आज स्पेस में पहली फिल्म की शूटिंग कर रूस एक इतिहास रच रहा है। बॉलीवुड स्टार टीम क्रूज़ ने साल 2020 में यह घोषणा की थी कि वह स्पेस में फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं। टॉम क्रूज की फिल्म का टाइटल भी तय कर किया जा चुका था। इन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2021 के अक्टूबर में यह अपनी फिल्म ‘Mission Impossible’ की शूटिंग स्पेस में करेंगे। लेकिन अब रूस ने अमेरिका को हराकर स्पेस में पहली फिल्म की शूटिंग कर इतिहास रचने वाला है।
Read This Also-