Site icon चेतना मंच

Google Apps Ban: गूगल ने लिया अहम फैसला, कॉल रिकॉर्डिग वाले एंड्राइड एप्स को किया बैन

Google Apps Ban

Source: CNBC TV18

नई दिल्ली: पिछले महीने देखा जाए तो Google ने ऐलान कर दिया था कि वो सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Google Apps Ban) को प्ले स्टोर (Play Store ) से बैन करने की योजना बना रहे हैं। ये Play Store पॉलिसी आज यानी 11 मई से लागू होने जा रही है। हालांकि, इसका असर देखा जाए तो उन फोन्स पर नहीं दिखने जा रहा है, जिसमें इनबिल्ट रिकॉर्डिंग फीचर मिल रहा है।

टेक जायंट गूगल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Google Apps Ban) और सर्विस के खिलाफ होना शुरु हो गया है। कंपनी ने जानकारी दिया है कि ये यूजर की प्राइवेसी के खिलाफ हो चुका है। इस वजह से Google के Dialer ऐप से जब कॉल रिकॉर्ड करना होता है तो दोनों साइड के यूजर्स को इसकी सूचना देना शुरु कर देते हैं।

Google ने स्पष्ट तौर पर जानकारी दिया है इसका प्रभाव केवल थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्ड करने वाले यूजर्स पर होने जा रहा है। इसका मतलब होता है कि अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मौजूद हो गया है तो उसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

भारत में अभी कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल रही है। इस वजह से बात करें तो अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मौजूद हो गया है तो आप पहले की तरह ही कॉल को रिकॉर्ड वाली सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

नई Google Play Store Policy द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को देखा जाए तो एंड्रॉयड फोन पर Google की एक्सेबिलिटी API को यूज नहीं करने देने वाली है। इससे कॉल रिकॉर्डर ऐप काम नहीं करने जा रहा है। कंपनी ने एंड्रॉयड 10 पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को डिफॉल्ट बंद किया गया था।

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स फोन के एक्सेबिलिटी API का इस्तेमाल करने वाले कॉल रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया था। इससे ऐप को जरूरी चीजों का एक्सेस मिलना शुरु हो जाता है। जिसका गलत फायदा कई डेवलपर्स उठा आसानी से उठा लेते हैं।

इसको देखते ही गूगल ने पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। अब कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को एक्सेबिलिटी API का एक्सेस नहीं मिलने जा रहा है। जिससे कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं।

गूगल के इस ऐलान के बाद Truecaller ने भी अपने ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटाने का ऐलान कर दिया था। यानी Truecaller की मदद से भी यूजर कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।

Exit mobile version