Site icon चेतना मंच

Haridwar- गंगा के तेज बहाव में डूबते युवक की जान बचाई पुलिस वाले ने, वायरल हो रहा वीडियो

Haridwar

गंगा में डूबते युवक की जान बचाई जल पुलिस ने

Haridwar- सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एक बार फिर भक्तों का जमावड़ा लगने लगा है। ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है हरिद्वार के कांगड़ा घाट (Kangara Ghat Haridwar) से। यहां पर स्नान के दौरान एक युवक गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। तब उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने अपने जान की बाजी लगाकर इस युवक की जान बचाई।

उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी गई है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उत्तराखंड पुलिस की ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा गया है कि- “हरिद्वार रावतपुर भवन कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचाई जा सके युवक सोनीपत हरियाणा निवासी है।”

International News: यूएस प्रसिडेंट जो बाइडेन ने पत्रकार खगोशी की हत्या के लिए प्रिंस जमाल को जिम्मेदार बताया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 48000 बार देखा जा चुका है। यूजर्स युवक की जान बचाने वाले जांबाज़ पुलिस जवान को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version