Thursday, 12 June 2025

T20 World Cup: जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत ! कल इस टीम से होगा मुकाबला

ICC T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखरी चरण पर पहुंच चुका है। वहीं भारतीय टीम का सेमीफाइनल में…

T20 World Cup: जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत ! कल इस टीम से होगा मुकाबला

ICC T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप अपने आखरी चरण पर पहुंच चुका है। वहीं भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। टीम का पिछला मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला गया था जिसमें भारत को जीत मिली थी। वहीं पाकिस्तान ने भी साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जगाए रखा है। कल दो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं एक टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए होगी जीत

अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उनको कल जिमबाब्वे वाले मैच में जीत की जरुरत है। कल पाकिस्तान का भी इस राउंड का आखरी मुकाबला है। वहीं भारत में 4 में से 3 मैच जीतकर अपनी स्थिति मजबूत किया है। लेकिन भारत का रन रेट पाकिस्तान के मुकाबले कम है। कल अगर भारत मुकाबला जीत लेता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

  
गेंदबाजों की रहेगी अहम भूमिका

भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं अर्शदीप सिंह शुरुआत में विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अगर कल भारत के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी किया तो उनको जीत आसानी के साथ मिल जाएगी। वहीं बल्लेबाजी मे भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी से सबको किया प्रभावित

अभी तक विराट (T20 World Cup) कोहली ने शानदार बल्लेबाजी किया है। वे टी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। पिछले मैच में कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। वहीं कल भी उम्मीद रहेगी कि वे बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

आज सेमीफाइनल की दूसरी टीम करेगी क्वालिफाई

आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भी सेमीफाइनल को लेकर मुकाबला खेला जाएगा। अगर इंग्लैंड जीतने में कामयाब होता है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं अगर हार मिलती है तो बाहर हो सकती है और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं श्रींलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है।

Related Post