Site icon चेतना मंच

Ind Vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ सीरीज में की बराबरी

Ind Vs SA

Pic Source: Hindustan

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने शानादर प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। रांची में हुए मुकबले की जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल किया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Ind Vs SA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और उनकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 278 रन बनाकर सीमित हो गई। सबसे अधिक रन एडेन मार्करम के बनाया था। उन्होंने 89 बॉल में 79 रन की शानदार पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी ओवरों (Ind Vs SA) में एक बार फिर डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी किया और 35 रन बनाया था। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किया था। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को 1-1 विकेट मिल गया था।

Advertising
Ads by Digiday

जवाब में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। अय्यर ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बना लिया था। उन्होंने 111 बॉल का सामना किया और 113 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, ईशान ने मैच में 93 रन बना लिया था। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए थे। दोनों के बीच 161 रनों की साझेदारी बन गई थी। संजू सैमसन ने भी 30 रन की अहम पारी खेली।

दूसरे वनडे में देखा जाए तो नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन ने अपने ग्राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 84 बॉल में 93 रन बनाया था। इस दौरान 4 चौके और 7 छक्के लगाया था। वो 7 रन से अपना पहला वनडे इंटरनेशनल शतक बनाने में कामयाब नहीं हुए।

 

Exit mobile version