Saturday, 28 December 2024

Hrithik Roshan and Saba Azad Love Affair: 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऋतिक और सबा, कौन है सबा आजाद?

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी छाए रहते…

Hrithik Roshan and Saba Azad Love Affair: 3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऋतिक और सबा, कौन है सबा आजाद?

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी छाए रहते हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से एक्टर अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर एक्टर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों ऋतिक रोशन को सबा आजाद (Hrithik Roshan Saba Azad) के साथ मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर एक – दूसरे का हाथ थामें स्पॉट किया गया था। वहीं हाल ही में एक्टर के परिवार के साथ भी नजर आईं। रविवार को सबा ने ऋतिक (Hrithik Roshan Saba Azad)और उनके परिवार के साथ लंच एंजॉय किया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

3 महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं
वैसे अभी तक इस मामले में दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन हां दोनों को लेकर एक नया अपडेट जरूर आया है। मिले एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को 2-3 महीने से डेट कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले हैं, लेकिन ये सच नहीं है । रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ट्विटर के जरिए मिले।

ऐसा कहा जा रहा है कि ये सब तब शुरू हुआ जब ऋतिक ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें सबा के साथ एक जाना-माना रैपर था। ऋतिक ने मेकर्स को लेकर वो ट्वीट किया था क्योंकि वह उन्हें जानते थे। सबा ने इसके लिए ऋतिक (Hrithik)को थैंक्यू कहा था और फिर ऐसे डीएम्स में दोनों की बातें शुरू हुई।

पेशे से सिंगर हैं सबा
सबा (Saba)एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं। इसके साथ ही वह एक बैंड का हिस्सा भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले वह नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह के साथ 2 साल तक रिलेशनशिप में रही हैं। ऋतिक(Hrithik) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Susain Khan)भी सबा को काफी पसंद करती हैं और उनके म्यूजिकल टैलेंट को काफी प्रमोट करती हैं।

2 फिल्म में नजर आयेंगे ऋतिक
ऋतिक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म वॉर में नजर आए थे जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ऋतिक(Hrithik)फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। हालांकि उनके पास अभी 2 फिल्में हैं जिनपर वह काम कर रहे हैं, इसमें विक्रम वेधा और फाइटर शामिल है। विक्रम वेधा में ऋतिक के साथ सैफ अली खान, राधिका आप्टे और रोहित सराफ लीड रोल में हैं। इस फिल्म के तो इसी साल रिलीज होने की आशंका है। वहीं फाइटर अगले साल यानी 2023 में रिलीज हो सकती है। फाइटर में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। बता दें कि फैंस काफी समय से ऋतिक और दीपिका को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।

Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद के साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने की ‘गंदी बातें’, एक्‍ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

Related Post