Site icon चेतना मंच

Jharkhand Cricket Association: झारखंड क्रिकेट संघ करेगा विजय हजारे ट्रॉफी की मेजबानी, शामिल होंगे ये खिलाड़ी

नई दिल्ली: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की मेजबानी के साथ ही 12 नवंबर से रांची को लेकर विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले होने जा रहे हैं। इन मुकाबलों में भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ समेत अन्य बड़े क्रिकेटर भी शामिल होने जा रहे हैं।

23 नवंबर तक चलनेवाले एलीट ग्रुप ई के सभी मैच जेएससीए मुख्य ग्राउंड, जेएससीए ओवल और मेकन स्टेडियम में होने जा रहे हैं। यहां कुल 21 मुकाबले खेले जायेंगे. सभी मैच सुबह नौ बजे शुरू हो जाएंगे।

Advertising
Ads by Digiday

38 टीमें खेलती हैं टूर्नामेंट में

विजय हजारे ट्रॉफी में पूरे देश में सात राज्य की 38 टीमें शामिल होती हैं। सभी टीमों को अलग-अलग ग्रुपों में बांटा जा चुका है। एलीट ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में आठ-आठ टीमें शामिल हुई है,

जबकि ग्रुप डी और ग्रुप ई में सात-सात टीमों को शामिल किया गया है। रांची में ग्रुप ई के मुकाबले होने जा रहे हैं। ग्रुप ई में मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल, रेलवे, सर्विसेज, पुड्डुचेरी और मिजोरम की टीम भी शामिल है।

रांची में कुल 21 मैच खेले जाएंगे मैच 9 बजे शुरू हो जाएगा।

12 नवंबर

महाराष्ट्र-रेलवे मेकन स्टेडियम

बंगाल-मुंबई जेएससीए स्टेडियम

मिजोरम-पुड्डुचेरी जेएससीए ओवल

13 नवंबर

मुंबई-सर्विसेज मेकन स्टेडियम

बंगाल मिजोरम जेएससीए ओवल

पुड्डुचेरी-रेलवे जेएससीए स्टेडियम

15 नवंबर

बंगाल-महाराष्ट्र जेएससीए स्टेडियम

पुड्डुचेरी-सर्विसेज जेएससीए ओवल

मिजोरम-रेलवे मेकन स्टेडियम

17 नवंबर

महाराष्ट्र-मुंबई जेएससीए स्टेडियम

रेलवे-सर्विसेज जेएससीए ओवल

बंगाल-पुड्डुचेरी मेकन स्टेडियम

19 नवंबर

महाराष्ट्र-सर्विसेज जेएससीए ओवल

बंगाल-रेलवे जेएससीए स्टेडियम

मिजोरम-मुंबई मेकन स्टेडियम

21 नवंबर

महाराष्ट्र-मिजोरम जेएससीए स्टेडियम

बंगाल-सर्विसेज मेकन स्टेडियम

मुंबई-पुड्डुचेरी जेएससीए ओवल

23 नवंबर

महाराष्ट्र-पुड्डुचेरी मेकन स्टेडियम

मिजोरम-सर्विसेज जेएससीए स्टेडियम

मुंबई-रेलवे जेएससीए ओवल

 

Exit mobile version