Site icon चेतना मंच

Mainpuri- बेकाबू ट्रक ने सपा नेता की गाड़ी को टक्कर मारते हुए 700 मीटर तक घसीटा, नेता का कहना है कि ये है हत्या की साजिश

Mainpuri accident

Mainpuri- रविवार शाम उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri, UP) जिले में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। मैनपुरी में रविवार शाम एक बेकाबू ट्रक ने पहले तो कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर उसे घसीटते हुए 700 मीटर दूर तक ले गया। इस हादसे में कार और ट्रक के बीच फंसी एक बाइक भी कार के साथ-साथ घसीटते हुए गई। इस टकराव के समय गाड़ियों की स्पीड इतनी तेज थी कि उनमें से चिंगारियां निकल रही थी।

बताया जा रहा है कि ट्रक ने जिस कार को टक्कर मारी थी, वह सपा नेता देवेंद्र सिंह यादव की थी जो कि मैनपुरी (Mainpuri) जिले के जिलाध्यक्ष हैं। हादसे के दौरान जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव कार में ही बैठे हुए थे, वो अपने घर से करहल जा रहे थे। हालांकि इस हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है, परंतु उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वही बाइक पर सवार शख्स मामूली रूप से घायल हुआ है।

देवेंद्र सिंह का दावा जानबूझकर की गई है टक्कर –

इस हादसे को लेकर सपा नेता देवेंद्र सिंह यादव का दावा है कि जानबूझकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि – “मैं सपा कार्यालय से घर जा रहा था। भदावर हाउस के पास पीछे से ट्रक आ रहा था, आगे हम चल रहे थे। पहले ट्रक ने हल्की सी टक्कर मारी। हमने गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद दोबारा ट्रक ने टक्कर मारी, इससे हमारी गाड़ी घूम गई। उसके बाद ट्रक गाड़ी को घसीटते हुए ले गया। ट्रक चालक ने गाड़ी बैक करके दो बार टक्कर मारी। हमारी गाड़ी 700 मीटर घसीटते हुए गई। हमारी हत्या की साजिश रची गई है। इसमें किसी ना किसी का हाथ है।”

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि-” ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर भी गिरफ्तार है। ड्राइवर की पहचान विनय यादव के रूप में हुई है, जो इटावा के चौबिया का रहने वाला है। तहरीर जारी है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।”

Greater Noida News : बूंद बूंद पानी को तरसे ग्रेटर नोएडा जैसे हाईटैक शहर में 500 परिवार

Exit mobile version