VFX के जरिये बनी बॉलीवुड की कई फिल्में, VFX वजह रही फैन की दीवानगी की
Sonia Khanna
दुनिया पूरी डिजिटल हो चुकी है। हर चीज के लिए नई- नई टेक्नोलॉजी आ गई है। ऐसे ही एक दौर था जब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग एक साधारण तरीके से होती थी स्टूडियों में एक फिल्म के सारे सीन और गाने शूट किये जाते थे और उन्हें पर्दे पर रिलीज कर दिया जाता था। लेकिन अब सब कुछ बदल गया है आज जो हम फिल्में देखते है उनमे काफी बदलाव आ गया इन फिल्मों को कई टेक्नीशियन से जोड़ दिया गया है आज फिल्म के हर सीन को बेहतर बनाने के लिए कई एडिटिंग टूल्स और नई तकनीकों का प्रयोग किया जाने लगा है । आज बॉलीवुड से एक नई तकनीक जुडी है जिसका नाम है VFX (Visual Effects), इस इंफेक्ट का आज सभी फिल्मों में प्रयोग होता है VFX तो आप सोच रहे होंगे VFX क्या होता है VFX एक ऐसा एडिटिंग टूल्स जो एक कमरे में फ़िल्माये गए सीन को किसी भी तरह से चेंज कर देता है । आईए जानते हैं कि बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें VFX का इस्तेमाल हुआ…
बाहुबली – द बिगनिंग
बाहुबली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म कहानी और सीन काफी अच्छे थे इस वजह से ये फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन फिल्म का नाम बाहुबली के बजाय VFX रख दे तो गलत नहीं होगा फिल्म में कई सीन VFX से चेंज किये गए जिन्हें देख कर दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया था।
सुल्तान
सलमान खान की सभी फिल्मों उनकी एक्टिंग की तारीफ की जाती है लेकिन इसमें थोड़ा सहयोग VFX का भी होता है जिसने फिल्म सुल्तान के कई सीन को और बेहतर बनाया था फिल्म में कई ऐसे फाइटिंग सीन थे जिन्हें VFX के जरिये एडिट किया गया था।
किक
किक फिल्म में सलमान खान का वो सीन सब को याद है जब सलमान खान साईकिल के साथ ट्रेन के आगे से यु निकल जाते है है लेकिन दोस्तों आपको बता दे ये भी VFX का ही कमाल था।
कॉकटेल
दोस्तों आज जो सीन ऊपर देख रहे है इसे स्टूडियो में शूट किया गया था इस सीन में दीपिका पादुकोण एक ऊंची बिल्डिंग पर बालकोनी में बैठे हुए दिखाया गया है दोस्तों अब आप ही समझ गए होंगे ये पीछे लगाया जाने वाला हरा पर्दा कितना कमाल का है।
क्रिश
ऋतिक रोशन की क्रिश फिल्म कैसे भूल सकते है, इस फिल्म में कैसे ऋतिक एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगा रहे थे । वो फिल्म का प्लेन वाला सीन कैसे भूल सकते है। इसमें भी VFX का इस्तेमाल हुआ था ।
जुड़वा 2
हम सभी कई बार डबल रोल वाली फिल्में देख कर सोच में पड़ जाते है की यार ये कैसे कर लेते है बॉलीवुड में कई जुड़वाँ रोल वाली फिल्में बनी उसमे एक जुड़वा 2 जिसमे वरुण धवन डबल रोल में है ये सब VFX एडिटिंग का कमाल है।
चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग और खूबसूरत जगहों को कौन भूल सकता है लेकिन यह सब सीन VFX का कमाल थे।
पद्मावत
साल 2018 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के एक सीन को लेकर काफी बवाल छिड़ गए था और पुरे भारत में विरोध किया गया और इस फिल्म के कई सीन थे जो फिल्म से हटाए गए फिल्म के एक गाने घूमर में से एक सीन को VFX में माध्यम से बदला गया इस गाने में दीपिका पादुकोण के साड़ी के पहनावे को VFX से सही किया गया था।
टाइगर ज़िंदा है
सलमान खान की टाइगर जिंदा है फिल्म तो आपने देखी होगी जैसे ही फिल्म की शुरुआत होती है सलमान खान की जबरदस्त एंट्री दिखाई जाती है सलमान खान की फिल्म में इस सीन को देख लोगो ने खूब तालिया बजाई थी। इस सीन में सलमान खान एक सियार से भिड़ते हुए दिखाई दिए थे फिल्म सियार तो असली थे, लेकिन जो पूरी लड़ाई थी वो सब VFX का कमाल था।