स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी 2022 को सुबह 8:12 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। एक माह पहले उनमें कोविड (Covid 19) के सिम्टम्स आए थे जिसके बाद उन्हें निमोनिया हुआ। बीच में उनकी सेहत में सुधार हुआ, लेकिन आखिरकार वह मौत से जंग नहीं जीत पाईं। भारत रत्न से सम्मानित स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके घर सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन समेत सितारे उनके घर अपना शोक व्यक्त करने पहुंचे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यहां अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। उनका अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े छह बजे शिवाजी पार्क के श्मशान में किया जाएगा।
अंतिम दर्शन के लिए लगी भीड़
लता मंगेशकर की पार्थिव देह दोपहर करीब 1.10 बजे प्रभु कुंज स्थित उनके घर पहुंचा। जिसके बाद से ही उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। वहीं, सेलेब्स भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सचिन तेंदुलकर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचकर लता जी के अंतिम दर्शन किए।महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिवाजी पार्क पहुंचकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था का जायजा लिया है।
अमिताभ बच्चन भी पहुंचे घर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ लताजी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। सभी इस खबर से शोक में हैं।
संजय लीला भंसाली
लता मंगेशकर के घर पहुंचे फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली।गीतकार जावेद अख्तर और गायक सुरेश वाडेकर भी लता जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे हैं।
श्रद्धा कपूर
लता मंगेशकर के घर पहुंची श्रद्धा कपूर।लता जी को राजकीय सम्मान के साथ विदाई देने के लिए पुलिस बैंड भी उनके घर पहुंच गया है।लता जी के पार्थिव शरीर को घर से शिवाजी पार्क ले जाने के लिए अलग एंबुलेंस लाई गई है।
अनुपम खेर
लता मंगेशकर के घर के बाहर खड़े हैं गमगीन अनुपम खेर।भारत रत्न लता मंगेशकर को विदाई देने के लिए उनके घर आर्मी और नेवी के जवान भी पहुंचे हैं।
भूषण कुमार
लता जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे भूषण कुमार और फिल्ममेकर मधुर भंडारकर।लता जी के अंतिम संस्कार में कई VVIP पहुंचेंगे, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।