Site icon चेतना मंच

Mathura- जन्माष्टमी आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा दो की मौत, कई की हालत गंभीर

Mathura

PC- Hindustan

Mathura- 19 अगस्त को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। परंतु इसी दौरान भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से एक बुरी खबर सामने आई है। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple Mathura) में कल जन्माष्टमी पर्व के उत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जिसकी वजह से 2 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोगों की हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि वृंदावन में स्थित बांके बिहारी के प्रसिद्ध मंदिर  (Banke Bihari Temple Vrindavan) में हुआ यह हादसा देर रात क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होने की वजह से हुआ है। मंदिर प्रांगण में एक साथ 800 लोगों की भीड़ एकत्रित हो सकती है, परंतु जन्माष्टमी पर्व के उत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। रात करीब 1:55 पर मंगला आरती के दौरान क्षमता से अधिक श्रद्धालु होने की वजह से एक श्रद्धालु का दम घुटने की वजह से वह वहीं बेहोश हो गया। जब तक पुलिसकर्मी श्रद्धालु को बाहर ले जा पाते तब तक वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसकी वजह से अन्य श्रद्धालुओं का भी दम घुटने लगा।

हादसे में नोएडा सेक्टर 99 के निवासी देव प्रकाश की पत्नी निर्मला देवी एवं रुक्मणि बिहार निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य 6 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बांके बिहारी मंदिर में यह हादसा हुआ, उस समय वहां डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा (Mathura) में हुए इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट किया गया है कि – “योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा के बांके बिहारी मंदिर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवगंतो की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”

Srikant Tyagi Noida : श्रीकांत त्यागी प्रकरण में पंचायत को लेकर तंबू लगना शुरू,ताकत दिखाएगा त्यागी समाज

Exit mobile version