Friday, 29 March 2024

New Delhi: उत्तर रेलवे ने मालभाड़ा आय में बनाया रिकॉर्ड

New Delhi : नई दिल्ली। उत्तर रेलवे  (Northern Railway) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में मालभाड़ा आय (freight income)  में…

New Delhi: उत्तर रेलवे ने मालभाड़ा आय में बनाया रिकॉर्ड

New Delhi : नई दिल्ली। उत्तर रेलवे  (Northern Railway) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में मालभाड़ा आय (freight income)  में 46.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। उत्तर रेलवे ने 15 मई 2022 तक 8.77 एमटी लदान व खाद्यान्न लदान किया।
भारतीय रेल का सबसे बड़ा जोन, उत्तर रेलवे (Northern Railway) लगातार नए रिकॉर्ड  (Record) बना रहा है। उत्तर रेलवे द्वारा वर्तमान (चालू) वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 मई-2022 तक कई उपलब्धियॉं हासिल की गई हैं जिसमें लदान, खाद्यान लदान, ई.सी.आर. इंटरचेंज तथा मूल मालभाड़ा आय के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है ।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15 मई 2022 तक उत्तर रेलवे ने 8.77 एम.टी. लदान किया जोकि गत वर्ष की समान अवधि में किए गए 5.89 एम.टी. लदान की तुलना में 48.90 प्रतिशत अधिक है । खाद्यान लदान के क्षेत्र में 4.68 एम.टी. लदान कर उत्तर रेलवे ने गत वर्ष की समान अवधि में किए गए 2.35 एम.टी. खाद्यान लदान की तुलना में 99.15 प्रतिशत की भी वृद्धि दर्ज की है ।
ई.सी.आर. इंटरचेंज में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने गत वर्ष रिसीट की गई 27.5 ट्रेन प्रतिदिन की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 33.4 ट्रेन प्रतिदिन रिसीट की जो 21.45 प्रतिशत अधिक है । गत वर्ष 33.4 ट्रेन प्रतिदिन संयोजन की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन 39.5 रेलगाडियों का संयोजन किया जो कि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18.26 प्रतिशत अधिक है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15 मई-2022 तक मूल मालभाडा आय रुपये 1177.8 करोड रुपये रही । गत वर्ष की समान अवधि में अर्जित 801.57 करोड रुपये मूल मालभाडा की तुलना में 46.94 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है ।

Related Post