Wednesday, 24 April 2024

Noida Big Breaking News: नोएडा CEO रितु माहेश्वरी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

Noida : नोएडा। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) को सुप्रीम…

Noida Big Breaking News: नोएडा CEO रितु माहेश्वरी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

Noida : नोएडा। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है। जिसमें श्रीमती माहेश्वरी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

ज्ञात रहे कि नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) के विरूद्ध इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सरल श्रीवास्तव ने 5 मई को आदेश जारी किया था कि उन्हें पुलिस की अभिरक्षा में 13 मई को अदालत में पेश किया जाए।

Mahesh Babu- बॉलीवुड को लेकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की टिप्पणी, बॉलीवुड नहीं कर सकता मुझे अफोर्ड

इस आदेश के विरूद्ध नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सुप्रीम कोर्ट अपील की गयी थी। उस अपील पर कल सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया था और यहां तक कह दिया कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी घमंड में चूर रहते है इसलिए वे अदालतों में पेश ही नहीं होते हैं। कल चली लम्बी बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया था। आज  (10 मई) हुई सुनवाई में न्यायालय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को स्थगित करने (स्टे) का फैसला दिया। साथ ही मामले में कल भी सुनवाई करने का निर्देश जारी किया है।

Related Post