Friday, 20 June 2025

India’s Got Talent: अब इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखाएं अपना टैलेंट, यहां बनाकर भेजे अपना वीडियो

इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) में आज फिर एक बार पूरे देशभर से अपनी कला का जादू दिखाने आए हुए…

India’s Got Talent: अब इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखाएं अपना टैलेंट, यहां बनाकर भेजे अपना वीडियो

इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) में आज फिर एक बार पूरे देशभर से अपनी कला का जादू दिखाने आए हुए कंटेस्टेंट्स गोल्डन बजर पाने की पूरी कोशिश में लगे पड़े हैं । हालांकि इस शो को जज करने वाले जजों को यानी एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रैपर बादशाह (Raper Badshah) और लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को प्रभावित करना इतना आसान नहीं हैं। अब तक कुछ कंटेस्टेंट्स को जजों की तरफ से गोल्डन बजर भी दिया गया है। बता दें हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शॉर्ट वीडियो ऐप मौज के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent)के वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए ऑडिशन होस्ट करने के लिए साझेदारी की है। बताते चलें की 6 फरवरी से 27 फरवरी तक मौज यूजर्स अपना टैलेंट दिखाने के लिए वीडियो बना सकते हैं और इसे हैशटैग इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent)के साथ के साथ ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। भाग लेने वालों में से एक टैलेंटेड और भाग्यशाली विजेता को वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप में आईजीटी (India’s Got Talent)के मौजूदा सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

मौज यूजर्स को मिलेगा टैलेंट दिखाने का मौका
इस कोलाबोरेशन के माध्यम से मौज यूजर्स को अपना टैलेंट दिखाने और भारतीय टेलीविजन के टैलेंट प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में मौज अपने प्लेटफॉर्म पर देश भर से 160 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स और क्रिएटर्स को आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। टैलेंटेड यूजर्स को सहयोग करने के लिए मौज, ‘मौज फॉर क्रियेटर्स’ नाम से एक प्रोग्राम चला रहा है। यह उन्हें कंटेंट की रणनीति, ग्रूमिंग और ट्रैनिंग के माध्यम से एक सफल मौज प्रोफाइल बनाने में मदद करता है।

2016 के बाद आया ये सीजन
बताते चलें साल 2016 के बाद ये अब सीजन आया है । ये 9वां सीजन है । इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) में डांसर्स से लेकर सिंगर्स तक असाधारण रूप से दिल को छू लेने वाले और शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकार नजर आ रहे हैं। जादूगर, कॉमेडियंस, रैपर बीट बॉक्सर, स्टंटमैन, और इन सबके बीच असाधारण टैलेंट नजर आ रहे हैं। शो को होस्ट कर रहे हैं अर्जुन बिजलानी।

Read Also: Praveen Kumar Sobti Death: नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती, आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे

Related Post