Site icon चेतना मंच

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने मुंबई जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वर कोकिला लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) पिछले करीब एक महीने से काफी बीमार चल रही थीं। इसी साल 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता (Lata)को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था। लता जी (Lata ji)की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट किया था। तब से वह लगातार संघर्ष ही कर रही थीं। जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान बस 2 दिन के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था। फिर जैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी फिर से लता को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लाया गया था। शनिवार (5 फरवरी) को अचानक लता मंगेशकर की तबीयत काफी अधिक बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिवार से जुड़े सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए थे। लेकिन ये लंबा संघर्ष 6 फरवरी को खत्म हुआ और लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) ने इस दुनिया से विदाई ली। बताते चलें कि राजनेता से लेकर बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है। इसी के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendar Modi)श्रद्धांजलि देने मुंबई जाएंगे।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने मुंबई जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendar Modi)शाम 5 बजे मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करेंगे। यहां शिवाजी पार्क में पीएम मोदी(PM Modi) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के अंतिम दर्शन करेंगे। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendar Modi) का काफी स्नेह रहा है, कई मौकों पर दोनों की मुलाकात भी हुई है। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख भी व्यक्त किया था।

Advertising
Ads by Digiday

Read Also: Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर इंटरनेट पर शोक की लहर, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Exit mobile version