Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
lang="en-US"> Political News: ममता बनर्जी को विधानसभा पहुंचने से रोकने की भाजपा ने शुरू की तैयारी - चेतना मंच
Warning: Undefined array key 1 in /home/chetnamanch/public_html/wp-content/themes/chetnamanch/functions.php on line 1518
Site icon चेतना मंच

Political News: ममता बनर्जी को विधानसभा पहुंचने से रोकने की भाजपा ने शुरू की तैयारी

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा करके ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी बचाने का मौका जरूर दे दिया है। लेकिन भाजपा ने नंदीग्राम की तरह ही भवानीपुर में भी उनकी घेरेबंदी की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पार्टी किसी बड़े नेता को मैदान में उतारकर ममता की मुश्किल बढ़ा सकती है।

बतादें कि गत 2 मई के चुनाव नतीजें में ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी व भाजपा उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम में पराजित हो गई थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 5 नवम्बर तक विधानसभा पहुंचना जरूरी है। अब चुनाव आयोग ने तो उनका रास्ता साफ कर दिया है। 30 सितम्बर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर के नतीजे आएंगे।लेकिन उन्हें रोकने के लिए भाजपा की घेरेबंदी शुरू हो गई है। भवानीपुर सीट को लेकर पार्टी में मंथन जारी है। अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष,पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और डॉ. अनिर्बान गांगुली के नामों पर विचार चल रहा है। हालांकि भवानीपुर से बीते चुनाव में रुद्रनिल घोष टीएमसी के सोहनदेव चट्टोपाध्याय से पराजित हो गए थे। लेकिन चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के लिए यह  सीट खाली कर दी है। वहीं कांग्रेस भी वामदलों के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी इसकी घोषणा होनी बाकी है। लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि भवानीपुर को यह उपचुनाव रोमांचक होगा और भाजपा ममता को विधानसभा पहुंचने से रोकने के लिए पूरी घेरेबंदी करेगी।

Advertising
Ads by Digiday
Exit mobile version