Site icon चेतना मंच

BKU News : राकेश टिकैत ने दो टूक कहा-भाजपा किसे अध्यक्ष बनाती है यह मुद्दा नहीं है

मुजफ्फनगर से चेतना मंच के लिए मयंक की रिपोर्ट

Muzaffanagar : मुजफ्फनगर /सिसौली। प्रसिद्ध किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union)  के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भूपेन्द्र चौधरी  (Bhupendra Choudhary) को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर कहा है कि कौन सी पार्टी किसको अध्यक्ष बनाती है, किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि किसानों के लिए योजना क्या बनाई जा रही है, यह महत्वपूर्ण है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। श्री चौधरी की तैनाती को मीडिया ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन व जाट समाज से जोड़कर प्रचारित व प्रसारित किया है। भाकियू (BKU) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) किसानों के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। इसीलिए चेतना मंच (Chetna Manch) ने श्री टिकैत से पूछा कि क्या भूपेन्द्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) की नियुक्ति किसान आंदोलन से भाजपा को हुए नुकसान को पूरा करने व जाट समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए की गयी है? इस सवाल के जवाब में श्री टिकैत ने अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा कि कौन पार्टी किसे अध्यक्ष बनाती है इससे फर्क नहीं पड़ता है। असली मुद्दा तो किसानों की समस्याओं का हल करने का है। बात किसानों के सवाल की है। सभी किसान पूछ रहे हैं कि किसानों की लंबित मांगें कब पूरी की जाएंगी। श्री टिकैत ने जोर देकर सवाल उठाया कि लखीमपुर खीरी के किसानों को कब न्याय मिलेगा? उन्होंने आगे जोड़ा कि किसानों की मूलभूत मांग एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की है। उस मांग को कब पूरा किया जाएगा?

चेतना मंच (Chetna Manch) ने श्री टिकैत से पूछा कि क्या भूपेन्द्र सिंह के अध्यक्ष बन जाने से उप्र का जाट समाज पूरी तरह भाजपा के पाले में खड़ा हो जाएगा? इस पर श्री टिकैत ने कहा कि भाकियू (BKU) जात-पात में विश्वास नहीं रखती है। यह सवाल आपको जाट समाज के प्रमुख नेताओं से पूछना पड़ेगा। उन्होंने फिर दोहराया कि मेरा मुददा तो किसानों की समस्याओं का हल कराना है। उसके लिए संघर्ष का मार्ग खुला हुआ है।

Exit mobile version