Site icon चेतना मंच

Ind Vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता तीसरा टी20 मुकाबला, भारत को 49 रन से हराया

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज वाला आखिरी मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 49 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना लिया है। हालांकि, सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाया था।

मैच में राइली रूसो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगा दिया था। उन्होंने 48 बॉल पर 100 रन बना लिया था। वहीं, क्विंटन डिकॉक 43 बॉल में 68 रन की पारी खेली।

Advertising
Ads by Digiday

जवाब में टीम इंडिया (Ind Vs SA)18.3 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आए। उन्होंने 21 बॉल में 46 रन की पारी खेली। वहीं, दीपक चाहर ने 17 बॉल में 31 रन बना दिए। टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया।

आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर दिया था। विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया था और उनकी जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।

अर्शदीप सिंह की लगी चोट

टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को लेकर जानकारी दिया है कि वो तीसरा मैच क्यों नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने जानकारी दिया है कि, ‘अर्शदीप के पीठ में चोट पहुंच गई है। हालांकि, चोट ज्यादा सीरियस नहीं मानी जा रही है।’ बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ को वजह से वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ गया है।

Exit mobile version