Friday, 19 April 2024

Sri Lanka PM Resign Post: आर्थिक संकट और झड़पों के बीच श्रीलंका के PM महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

Sri Lanka PM Resign Post: श्रीलंका अपने इतिहास के भीषण आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है. देश में…

Sri Lanka PM Resign Post: आर्थिक संकट और झड़पों के बीच श्रीलंका के PM महिंद्रा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

Sri Lanka PM Resign Post: श्रीलंका अपने इतिहास के भीषण आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है. देश में इमरजेंसी लागू है. श्रीलंका में इमरजेंसी (Sri Lanka Emergency) के बीच अब राजनीतिक संकट (Political Crisis) उत्पन्न हो गया है.

महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapakse) ने अपना इस्तीफा श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) को सौंप दिया है.

महिंदा राजपक्षे के बाद उनके मंत्रि मंडल में स्वास्थ्य मंत्री (Minister of Health) रहे प्रोफेसर चन्ना जयसुमना ने भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा इस द्वी-पीय देश में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़पों के बाद दिया है.

सोमवार को श्रीलंका राजधानी कोलंबो (Sri Lanka capital Colombo) में आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के दौरान उपद्रवी तत्वों ने सत्ताधारी दल के एक सांसद की हत्या कर दी.

>> यह जरूर पढ़े:- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3451 नए मामले दर्ज, सावधानी बरतने की जरूरत

अमेरिका के राजदूत ने हिंसा की निंदा की है. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Resignation from Post of Prime Minister) देने के बाद महिंदा राजपक्षे ने आम जनता से संयम बरतने की अपील की है.

महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा है कि जब भावनाएं उच्च स्तर पर चल रही हैं, हमें ये याद रखना चाहिए कि हिंसा केवल हिंसा को जन्म देगी. राजपक्षे ने कहा है कि हम जिस आर्थिक संकट में हैं, उस एक आर्थिक समाधान की जरूरत है.

राजपक्षे ने कहा कि आर्थिक संकट के समाधान के लिए ये प्रशासन प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि आर्थिक संकट को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे विरोधियों और महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के बीच सोमवार को हिंसक झड़प हो गई. महिंदा राजपक्षे के समर्थकों के हमले में 16 लोग घायल हो गए.

Related Post