Site icon चेतना मंच

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 809 की हुई उछाल

मुंबई: अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों के चलते बाजारों में शुक्रवार को तेजी का रुख देखने को मिल गया है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 809.64 अंक यानी 1.34 फीसदी के उछाल के साथ 61,423.34 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 235 अंक यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 18,263.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 3.54 फीसदी का उछाल देखी गई है। इसके अलावा विप्रो (Wipro) के शेयरों में 3.50 फीसदी, इन्फोसिस (Infosys) में 3.20 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) में 2.75 फीसदी और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.43 फीसदी की तेजी हो गई है।
दूसरी ओर, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में 0.72 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 0.01 फीसदी की गिरावट हुई है।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में हुई बढ़त

BSE Sensex पर इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्स (HCL Tech), टीसीएस (TCS), टाटा स्टील (Tata Steel), IndusInd Bank, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल हुई है।

Exit mobile version