Thursday, 28 March 2024

Zimbabwe Vs India ODI Series: जिम्बाब्वे से टीम इंडिया का अगस्त में होगा दौरा, के एल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

नई दिल्ली: टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Vs India ODI Series) को लेकर काफी समय से चर्चा होना शुरु…

Zimbabwe Vs India ODI Series: जिम्बाब्वे से टीम इंडिया का अगस्त में होगा दौरा, के एल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान

नई दिल्ली: टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Vs India ODI Series) को लेकर काफी समय से चर्चा होना शुरु हो गई है और दौरे पर मुहर लगाई गई है। अगले महीने भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिेए जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने जा रही है जिसको लेकर काफी टीम में काफी उत्साह है। इस सीरीज को एक लेकर और बड़ी अपटेड सामने आया हैं।

जानकारी के मुताबिक जिम्बाब्वे (Zimbabwe Vs India ODI Series) के खिलाफ देखा जाए तो ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे टीम का कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। फिलहाल टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां शिखर धवन टीम की कमान सौॆॆपने को लेकर तैयारी हो रही है।

IPL के बाद से मैदान में वापसी कर सकते हैं राहुल

केएल राहुल IPL के 15वें सीजन के बाद से क्रिकेट से काफी दूर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए उनको भारत की संभालने की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन श्रृंखला शुरू होने से ठीक एक दिन पहले वो ग्रोइंग इंजरी का शिकार हो गए थे।

हाल ही में जर्मनी में उन्होंने अपनी एक सजर्री भी करवा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में राहुल भी टीम में शामिल हो चुके हैं, लेकिन टीम में शामिल होने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना अहम होता है।

फिट हो गए तो कप्तानी हो जाएगी पक्की

केएल राहुल अगर फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे, तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए वह अपनी जगह पक्की कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर राहुल को कप्तान बनाए जाने की जिम्मेदारी मिलने जा रही है।

7 साल बाद जिम्बाब्वे से होगा मुकाबला

टीम इंडिया पूरे 7 साल करने के साथ जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने जा रहे हैं। आखिरी बार टीम साल 2015 में अजिंक्य रहाणे की अगुआई में देखा जाए तो जिम्बाब्वे दौरे पर चली गई थी। इस सीरीज में होने वाले सारे मुकाबले 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे हैं। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होने जा रहे हैं।

कोहली को भी दिया जा सकता है मौका

जानकारी के अनुसार, जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। चयनकर्ता ने एशिया कप के पहले कोहली जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के बाद अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने की अहम होती है। विराट को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों वाली वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम से ब्रेक मिल गया है।

 

Related Post