Friday, 8 November 2024

Dubai Tourism Places: घूमने के लिए भारतियों की पहली पसंद बन रहा चमचमाता दुबई !

  Dubai Tourism Places: /बबीता आर्या: अगर आप कही देश के बाहर घूमने का प्लान बना रहे है तो दुबई…

Dubai Tourism Places: घूमने के लिए भारतियों की पहली पसंद बन रहा चमचमाता दुबई !

 

Dubai Tourism Places: /बबीता आर्या: अगर आप कही देश के बाहर घूमने का प्लान बना रहे है तो दुबई एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है । यहां की ऊंची-ऊंची इमारतें, शॉपिंग मॉल, समुद्र, रेगिस्तान, एडवेंचर, द्वीप, ऐसे कई और आकर्षण हैं, जिसकी वजह से दुनियभर के टूरिस्ट की भीड़ यहां जमा रहती है। भारतीय जब भी विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं तो दुबई सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल में से एक है ।आप चाहे अकेले हो, अपने परिवार वालों के साथ हो या दोस्तों के साथ, हर किसी के लिए यहां देखने के लिए बहुत कुछ है। दुबई मे घूमने के लिये बहुत कुछ है , दुनिया में सबसे ऊंचा टावर और कुछ सबसे शानदार रेस्तरां और होटल हैं।

दुबई की लोकप्रियता का पता इसी बात से चलता हैं कि यहां रहने वाली जनसँख्या में मात्र 15 प्रतिशत ही यहां के निवासी हैं, जबकि बाकि अन्य देशो के निवासी हैं। दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा सबके आकर्षण का केंद्र है । दुनिया का सबसे ज्यादा पानी की डिमांड वाला गोल कोर्स दुबई मे है । दुबई की जितनी तारीफ़ की जाए कम है । अगर आप भी दुबई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस कड़ी में हम आपको यहां की प्रसिद्द जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने का पूरा मजा लिया जा सकता हैं।

बुर्ज खलीफा:Burj Khalifa

Burj Khalifa
Burj Khalifa

दुबई के प्रमुख पर्यटक स्थलों मे से एक बुर्ज खलीफा है । दुबई पहुचते ही सबका पहला सवाल होता है कि बुर्ज खलीफा कितनी दूर है । बुर्ज खलीफा 163 मंजिला आकाश को छूती हुई दुनिया की सबसे उंची ईमारत हैं,इस बुर्ज खलीफा के बारे में ही बताया जाता है कि इसमें लगी लिफ्ट विश्व की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट है। इस बुर्ज खलीफा को बनने मे लगभग 6 साल का समय लगा था। इस इमारत के अंदर तैराकी करने के लिए, खरीदारी के लिए, ऑफिस और सिनेमाघर जैसी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

दुबई मॉल :Dubai Mall

दुबई मॉल के बारे में बताया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा मॉल है। यहां 1200 से अधिक स्टोर मौजूद है। इस मॉल को दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का घर भी कहा जाता है। मॉल में 300 से अधिक प्रजातियों की मछलियों के एक्वेरियम और बहुत सी आकर्षित करने वाली चीजें उपलब्ध है। अगर आप खरीदारी के शौकीन है तो यह आपके लिये एक पसंदीदा जगह है ।

बुर्ज अल अरब :Burj Al Arab

Dubai Tourism Places:
Dubai Tourism Places:

दुबई के ऐतिहासिक और भव्य बुर्ज अल अरब कि स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी। यह दुनिया का एक मात्र स्टीफाइड 7 सितारा होटल है। यहा से दुबई का नजारा बेहद शानदार दिखता है ।इसे पाल के आकार के रूप में डिजाइन किया गया है। इस होटल को बनाने के लिये दुनिया की सबसे किमती संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है इस होटल मे कुल 202 कमरें मौजूद है जो काफी खुबसूरत है। यह दुनिया के सबसे महंगे होटलों मे एक है । इस होटल मे आपके एक रात रुकने का किराया 18 लाख रुपये है ।

दुबई फाउंटेन:Dubai Fountain

Dubai fountain
Dubai fountain

बुर्ज खलीफा के बाद अगर कोई शानदार और खूबसूरत जगह देखने वाली आती है, तो वो है दुबई फाउंटेन। यहा के शानदार नज़ारे आपका मन खुश कर देंगे। दुबई फाउंटेन 24 एकड़ के क्षेत्र में बुर्ज झील के बीच में बना हुआ है। साथ ही ये शानदार बुर्ज खलीफा के ओपोजिट है जिसको देखने का मजा और बढ़ जाता है। यह दुबई फाउंटेन लोगों द्वारा खूबसूरत शाम बिताने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। यहां शाम का समय एवं यहां का माहौल काफी सुनहरा एवं आकर्षक होता है। यहा अरबी और बाबा यटू सहित अन्य विश्व संगीत का लुत्फ़ यहां उठाया जा सकता हैं। यह फाउंटेन दुबई मॉल के पास बुर्ज खलीफा झील पर बना हुआ है। यहां सवारी म्यूजिक के साथ चलते हैं, आपको यहां पर बॉलीवुड सोंग्स पर थिरकते हुए सुंदर फाउंटेन दिखाई देंगे। यह जगह घूमने के लिहाज से अपना दूसरा स्थान रखती है । बुर्ज खलीफा के बाद लोग इसे देखना ज्यादा पसंद करते है ।

मरीना वाटरफ्रंट :Dubai Marina

दुबई मरीना समुद्र तट पर बसा हुआ यह एक बेहद खूबसूरत स्थान है, जहां की खूबसूरत इमारतें दुबई मरीना की खूबसूरती को बढ़ाती है। यहां पर स्थित रंग-बिरंगी लाइटों से सजी ऊंची ऊंची आसमान को छूने वाली भव्य इमारत इस दुबई मरीना की शान को बढ़ाती है । इस दुबई मरीना में कई सारी आलीशान होटल, शॉपिंग, प्लेस और घूमने के लिए बेहतरीन जगह स्थित है जिसकी वजह से इस दुबई मरीना को लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है। अगर आप भी दुबई घूमने जा रहे है तो आप दुबई मरीना जरुर देखने जायें ।

बॉलीवुड पार्क:Bollywood Park 

बॉलीवुड पार्क दुबई का एकमात्र पहला थीम पार्क है, जो बी टाउन को पूरी तरह समर्पित है। यहां पर भारतीय सजावट, मेहंदी कलाकार, फिल्मों के पोस्टर, सितारों के रंगीन पुतले जैसी आकर्षक चीजें देखने मिलेंगी। बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा का जादू दुनिया भर में सिर चढ़ कर बोलता हैं। दुबई का बॉलीवुड पार्क ऐसे लोगो के लिए खास हैं जो एडवेंचर, रोमांस, कॉमेडी, मिस्ट्री, थ्रिल और एक्शन के शौकीन हैं। जब भी आप दुबई घूमने जाये तो बॉलीवुड पार्क जरुर घूमने जाये ये आपको एक भारतीय होने की वजह से बहुत पसंद आयेगा।

दुबई घूमने का समय:

Bollywood Park Dubai
Bollywood Park Dubai

भारत से दुबई घूमने जाने के लिए आप, भारत से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट ले सकते है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Dubai International Airport) इस महानगर का एकमात्र हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा यूएई का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। आप दुबई सर्दियों मे नवंबर से लेकर अप्रैल तक जा सकते हैं और जनवरी से फरवरी के बीच का समय दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का समय होता है। फ्लाइट के जरिए दुबई पहुंचना सबसे आसान और आरामदेह माध्यम है।

UK tourism: भारतीयों में बढ़ रहा लंदन घूमने का क्रेज,हर साल बड़ी तादाद में जाते हैं पर्यटक

Visakhapatnam Tourist Spot:विशाखापट्टनम में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें ,जहां परिवार के साथ घूमने का आनंद ले सकते है

Related Post