नोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) के लिए समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन (Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal Alliance) ने गुरुवार शाम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर. इस पहली आधिकारिक सूची सूची में कुल 29 विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. आरएलडी के राष्ट्रीय जयंत चौधरी ने टि्वटर हैंडल पर भी यह लिस्ट साझा की.
UP Chunav 2022 के लिए SP RLD Alliance की तरफ से इन नामों में कैराना सीट से समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को उतारा है तो शामली से प्रसन्न चौधरी को राष्ट्रीय लोकदल की टिकट मिली है. चरथावल से पंकज मलिक को समाजवादी पार्टी से टिकट तो पुरकाजी से अनिल कुमार को राष्ट्रीय लोक दल ने उतारा है. खतौली सीट से राजपाल सिंह सैनी को राष्ट्रीय लोकदल का टिकट मिला है.
आरएलडी के राष्ट्रीय जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार!
नीचें देखें पूरी लिस्ट…
;