Site icon चेतना मंच

RIP Bappi Lahiri: बप्पी लहरी का इतना सोना पहनने के पीछे क्या था राज?

मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में बप्पी लहरी ने आखिरी सांस ली। उनकी उम्र 69 साल थी।nबीती रात बप्पी लहरी की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें जुहू (Juhu) के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इंडस्ट्री में बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अलग ही जगह बनाते दिखते थे। उन्हें हमेशा सोने से लदा हुआ देखा जाता था। चाहे वह नॉर्मल डे में सॉन्ग रिकॉर्डिंग के लिए स्टूडियो जाएं या फिर किसी शो और इंटरव्यू का हिस्सा बनें, हर समय उनके गले और हाथ में जूलरी नजर आती ही थी। इतने सालों में उनके स्टाइल का ये हिस्सा बिल्कुल भी फीका नहीं हुआ, बल्कि समय के साथ इसमें एडिशन ही होता हुआ देखा गया। उनकी तो पहचान के साथ ही मानो उनके सोने के गहने जुड़ गए थे। ऐसे में सभी के मन में इसे लेकर सवाल उठता था कि आखिर क्यों इतना टाइम बीत जाने पर भी बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने इस पहचान को खुद से अलग नहीं किया और क्या वजह थी कि उन्होंने इतने गहने पहनना शुरू कर दिया।

सोना उनके लिए लकी था
69 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए गायक और संगीतकार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने इसकी वजह खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि, ‘हॉलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वो काफी पसंद थे। उस वक्त मैं सोचता था कि जब मैं सफल इंसान बन जाऊंगा तो अपनी अलग छवि बनाउंगा। उसके बाद मैंने सोना पहना। गोल्ड मेरे लिए लकी है।’ वैसे बप्पी (Bappi Lahiri) के लिए सोना पहनने का कारण केवल शौक ही नहीं बल्कि एक मान्यता भी थी। वो ऐसा मानते थे कि सोना उन्हें सूट करता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें सोने की चेन पहनाई थी और उसके बाद ही उन्हें कैसे इंडस्ट्री में मौके मिलने लगे। बप्पी (Bappi Lahiri) ने कहा कि-“मेरी माँ ने मुझे हरे राम हरे कृष्णा लॉकेट के साथ एक सोने की चेन दी। मुझे ‘ज़ख्मी’ मिली – मेरी पहली ब्लॉकबस्टर। जब मेरी मां ने मेरे लिए जंजीर लगाई, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि ये मेरे लिए लकी होगा। बॉक्स-ऑफिस सफलताओं के साथ ही सोने की चेन के बढ़ती गई। मुझे हमेशा अपने परिवार से सोना मिला है। मेरी माँ के बाद, ये मेरी पत्नी चित्रानी थीं, जिन्होंने मुझे 1977 में मेरे जन्मदिन पर एक बड़े गणपति लॉकेट के साथ एक और सोने की चेन भेंट की थी। इसके बाद ‘आपकी की ख़तीर’ और ‘बंबाई से आया मेरा दोस्त’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपर सक्सेसफुल रन कर रहा था”

बप्पी दा को बिग बॉस 15 में आमंत्रित किया गया था
जानकारी के मुताबिक, सिंगर के पास उस वक्त 754 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी था, और अब इस बात को 8 साल हो गए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास ये और बढ़ी ही होगी। हाल ही में बिग बॉस 15 के मंच पर बप्पी लहरी को आमंत्रित किया गया था, जहां वो अपने पोते के साथ पहुंचे थे। इस शो में पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी मौजूद थीं और उन्हें भी बप्पी लहरी के जैसे ही सोना पहनने का शौक है। अफसाना ने शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो बप्पी लहरी को देखकर इतना सोना पहनने के लिए इंस्पायर हुई थीं। इतना सोना पहनने की ही वजह से वो जहां भी जाती हैं, तो लोग उन्हें बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की बेटी समझते हैं।

Read Also: Bappi Lahiri: 69 साल की उम्र में मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहरी का निधन

Exit mobile version