Diljit Dosanjh's Birthday: जानिए दिलजीत दोसांझ की सक्सेस स्टोरी उन्ही के जुबानी

Diljit Dosanjhs Birthday success story
Diljit Dosanjh's Birthday success story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:39 AM
bookmark
Diljit Dosanjh's Birthdayदिलजीत दोसांझ सिर्फ एक नाम नहीं है, यह एक भावना है जो कई लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। एक भावना जो पंजाबी संगीत का जीवन और खून है।
पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के दोसांझ कलां में जन्में अद्भुत गायिक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक काफी मुश्किलों से भरा लंबा सफर तय किया है। स्थानीय गुरुद्वारों में प्रदर्शन (performing) करने से लेकर पंजाबी और हिंदी फिल्म उद्योग (Hindi Film Industry) में लोकप्रिय गायकों (Famous Singers) में से एक होने तक, दिलजीत दोसांझ ने खुद को म्यूजिक की दुनिया में एक ब्रांड के रूप में खुद का वजूद स्थापित किया है। दिलजीत दोसांझ जो लाखो करोडो दिलों पर राज कर रहे है वह आज 38 साल के हो गए है।
[caption id="attachment_13838" align="aligncenter" width="880"]Diljit Dosanjh's Birthday Diljit Dosanjh's Birthday[/caption]
आइए एक नजर डालते हैं, दिलजीत दोसांझ की सक्सेस स्टोरी (Diljit Dosanjh's success story) पर, जो काफी कम लोग जानते है।

दिलजीत दोसांझ की सक्सेस स्टोरी (Diljit Dosanjh's Birthday, know his success story)

हाल ही में अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ एक पॉडकास्ट (Podcast) पर अपनी जीवन कहानी और सफलता की राह साझा कर रहे थे। मुंबई मिरर (Mumbai Mirror) को साक्षात्कार के कुछ बेहतरीन अंश मिले जहां दिलजीत ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों के बारे में बात की।
दिलजीत का कहना है कि, वह हमेशा से संगीत की प्रैक्टिस करना चाहते थे और संगीत की दुनिया में अपना नाम बड़ा बनाना चाहते थे। पर हर कोई जानता है कि, आम लोगों को म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया में बड़ा बनने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते है। ठीक ऐसे ही दिलजीत को इसके लिए कई मुश्किलों का सामना पड़ा है।
[caption id="attachment_13839" align="aligncenter" width="883"]Diljit Dosanjh's Birthday picture Diljit Dosanjh's Birthday picture[/caption]
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) यहां तक ​​बताते हैं कि, "उन्होंने अपना पूरा फोकस म्यूजिक की दुनिया में लगा दिया था। वो दिन रत एक कर"म्यूजिक का रियाज़" करा करते थे। पर यदि वो म्यूजिक की फील्ड में सफल न हो पाते तो उन्होंने बैक उप विकल्प भी बना के रखा था। उनका बैकअप विकल्प था, "यदि म्यूजिक क्षेत्र में असफल होते तो वे, किसी कारखाने में काम करते थे"।
लेकिन भाग्य के अनुसार, उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज़ किया, लेकिन अभी भी यह नहीं पता था कि, इसे कैसे बड़ा बनाया जाए ? और इससे पैसे कैसे निकाले जाएं ?
पर वह कहते है ना,
"मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।  
पंख  होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।।" 
[caption id="attachment_13840" align="aligncenter" width="884"]Diljit Dosanjh's Birthday singing song Diljit Dosanjh's Birthday singing song[/caption]
दिलजीत के हौसले से उन्होने धीरे-धीरे और लगातार व्यवसाय सीखा और आज वे एक सफल पॉप म्यूजिक सिंगर (Pop music singer) है साथ ही, बेहतरीन एक्टर भी है।
मुंबई मिरर (Mumbai Mirror) के साक्षात्कार में दिलजीत आगे बताते है की, उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों और फिल्मों में रुचि ली, धर्मेंद्र उनके काफी पसंदीदा एक्टर है।
दिलजीत कहते है की, “बचपन के दौरान, मैंने घर पर केवल अभिनीत अमिताभ बच्चन और अभिनीत धर्मेंद्र की फिल्में देखीं। मुझे फाइट सीन देखना काफी पसंद थे। इन दो सितारों के अलावा मैंने जो फिल्में देखीं, वे राजिंदर कुमार की थीं। मेरा हमेशा से हिल स्टेशनों से गहरा नाता रहा है और यही वजह है कि, मैंने राजिंदर कुमार की फिल्मों को देखना चुना था "!
अगली खबर पढ़ें

कड़ाके की ठंड में आग लगा रही ये एक्ट्रेस, शेयर की बोल्ड तस्वीरें

Sonali 3
photos sonali
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jan 2022 07:41 PM
bookmark

Photos Sonali Sehgal: फिल्म प्यार का पंचनामा फेम गर्ल सोनाली सहगल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। सुर्खियां बटोरने का कारण उनकी हॉट एवं बोल्ड फोटोज हैं। हाल में वह सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वह अपनी हॉट नजर आ रही है और अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही है।

[caption id="attachment_13800" align="alignnone" width="513"]photos sonali photos sonali[/caption]

लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (2011) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Photos Sonali Sehgal) ने फिल्म में विक्रांत चौधरी के अपोजिट रिया का किरदार निभाया था। फिल्म के हिट होने के बावजूद सोनाली के करियर को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। लेकिन अब लगता है कि सोनाली सहगल चर्चाओं में रहना सीख गई हैं।

[caption id="attachment_13802" align="alignnone" width="526"]photos sonali photos sonali[/caption]

सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल अपनी तस्वीरों के जरिए अपनी अदाओं का जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हर तस्वीर में सोनाली की अदाएं लोगों का दिल चुराती नजर आती हैं। सोनाली सहगल अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के चलते ही नहीं बल्कि फैशन सेंस के कारण भी चर्चा में रहती हैं। हर तरह के लुक में सोनाली काफी खूबसूरत दिखती हैं। इसके अलावा सोनाली सहगल अपनी फिटनेस का भी खासा ध्यान रखती हैं। इन तस्वीरों में सोनाली बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सोनाली का ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

[caption id="attachment_13799" align="alignnone" width="527"]photos sonali photos sonali[/caption]

वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोनाली आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरें में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला है। उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। सोनाली ने हाल ही में अपने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए हैं।

फोटो - इंस्टाग्राम

अगली खबर पढ़ें

sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक

sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:31 AM
bookmark
sanskari bahu : टीवी शो में काम करने वाली अभिनेत्रियां अक्‍सर ट्रेडिशनल वस्त्रों में नजर आती हैं। साड़ी और गहनें पहनने वाली से संस्कारी बहु असल जिंदगी में अगल ही दिखाई देती हैं। कपड़े पहनने से लेकर उनके बातचीत के स्‍टाइल में जमीन आसमान का अंतर होता है। वह छोटे पर्दें पर जैसी दिखाई देती हैं, वैसी असल जिंदगी में नहीं होती है। हाल ही में छोटे पर्देे की संस्कारी बहू टीना दत्ता का एक हॉट और बोल्ड लुक वायरल हुआ है। उनके इस लुक को देखकर उनके सभी फैंस हैरत में पड़ गए हैं। कड़ाके की ठंड में टीना दत्ता का यह हॉट लुक सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है। टीना दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर हॉट और बोल्ड तस्वीरों को शेयर किया है। [caption id="attachment_13704" align="alignnone" width="687"]sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक[/caption] टीवी शो उतरन फेम टीना दत्ता ने नए साल के मौके पर हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट के दौरान टीना दत्ता बेहद ही छोटी ड्रेस पहनकर पोज देती हुई दिख रही हैं। टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कुर्सी पर बैठकर ऐसे पोज दिए कि उन्हें देखकर फैंस हैरत में पड़ गए। [caption id="attachment_13702" align="alignnone" width="679"]sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक[/caption] टीना दत्ता ने एक बार फिर से इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों से तहलका मचा दिया है। टीना दत्ता के हर पोज फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। टीना दत्ता का हेयरस्टाइल भी काफी अलग लग रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि टीना दत्ता सोशल मीडिया पर इससे पहले भी तहलका मचा चुकी हैं। हालांकि इस बार उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। टीना दत्ता फैंस के साथ हमेशा अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो यहां पर एक्ट्रेस टीना दत्ता को 2.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। सभी फोटो एवं इनपुट : इंस्टाग्राम