जन्मदिन पार्टी से लौट रहे युवकों पर जानलेवा हमला

Marpeet 2 1
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:23 AM
bookmark
Noida News नोएडा (चेतना मंच)। दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहे तीन युवकों पर कार सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवकों के साथ मारपीट कर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। विरोध करने पर हमलावरों ने जान से करने के नियत से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में पीडि़त ने थाना सेक्टर-39 में दो युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपियों ने हमला बोला

ग्राम नांगली वाजितपुर निवासी शेखर चौहान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त लकी सरल के साथ सदरपुर गांव में अपने दोस्त संदीप की जन्मदिन की पार्टी में गया था। जन्मदिन की पार्टी खत्म होने के बाद देर रात कार से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में लघु शंका करने के लिए अपनी कार रोकी। इस दौरान पीछे से वर्ना, थार तथा फॉर्च्यूनर कार में आए साहिल अवाना, अंकित चौहान व अन्य युवकों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने बियर की बोतलों, लोहे की रॉड व डंडों से वार कर उसके साथ मारपीट की तथा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार में बैठे लकी की आंख में टूटा शीशा लगने से चोट आई है। शेखर चौहान के मुताबिक साहिल अवाना तथा अंकित चौहान ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की। निशाना चूकने के कारण वह बाल-बाल बच गया।

आरोपी धमकी देकर हुए फरार

इस दौरान घटनास्थल पर लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शिखर चौहान की शिकायत पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलवाया शेखर चौहान की शिकायत पर साहिल आवाना, अंकित चौहान और उनके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज      किया है। Noida News

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

इससे पहले भी जन्‍मदिन पार्टी के दौरान आपस में ही या कई बाहर बाहर के लोगों ने भी जन्‍मदिन पार्टी के दौरान उसमें शामिल लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं। कभी अराजक तत्‍व ज्‍यादा शोर शराबे को लेकर कभी गाडि़यों के खड़े होने को लेकर विविध कारणों से झगड़ा कर लेते हैं। अभी मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में गुर्जर कॉलोनी में आकाश नामक युवक अपने घर में जन्‍मदिन पार्टी कर रहा था तभी उसके पड़ोसी लड़कों ने तेज आवाज को लेकर घर में घुसकर मारपीट की थी। इन पार्टियों में इस तरह की वारदातें अक्‍सर होती रहती हैं।      

नोएडा में 8 अक्टूबर को होगा बड़ा कार्यक्रम, जुटेंगे 25 हजार बजरंगी

  ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अवैध शराब के साथ दो तस्‍कर गिरफ्तार

Wine 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:22 AM
bookmark
Noida  News नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 पेटी देशी शराब तथा दो पेटी बियर की बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बाजितपुर में दो लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर दो लोगों को दबोच लिया। इनके पास से 9 पेटी देसी शराब तथा दो पेटी बियर की बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम प्रवीण कुमार पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम बख्तावरपुर तथा नितेंद्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी जनपद हाथरस बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले काफी समय से अवैध रूप से शराब की बिक्री में संलिप्त हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Noida  News

शराब तस्‍करी रोकने का पुलिस कर रही प्रयास

इन दिनों पुलिस महकमा शराब के अवैध रूप से तस्‍करी को रोकने के लिए बराबर प्रयास कर रही है। और इस प्रयास के क्रम में सफलता भी मिल रही है। इन्‍हीं प्रयासों के क्रम में पुलिस के मुखबिरों ने बाजि‍तपुर गांव में हो रहे तस्‍करी के बार में सूचना दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाजितपुर गांव से शराब के दो तस्‍करों को धर दबोचा। इनके पास से देसी शराब की नौ पेटी शराब बरामद हुई और साथ ही दो पेटी बीयर की भी बरामद की गई। ये आरोपी पिछले काफी समय से शराब की तस्‍करी में लगे हुए थे।

हरियाणा बार्डर पर भी होता है शराब तस्‍करी

दिल्‍ली हरियाणा बार्डर से भी शराब की तस्‍करी जोर शोर से होती है। जिसे रोकने के लिए ट्रेन बसों आदि सभी में लगातार विधिवत चेकिंग की जाती है और आए दिन कोई न कोई तस्‍कर शराब सहित पकड़ा जाता है। बार्डर के इलाकों से भी शराब लाकर इसे जगह जगह स्‍टाक रखकर सप्‍लाई दी जाती है।  

मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ने प्रदेश में निवेश को दी रफ्तार : नंदी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

साइबर ठगों ने तीन लोगों की जेब की खाली

Photo 3
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2023 08:46 PM
bookmark
Noida News नोएडा (चेतना मंच)। साइबर ठग विभिन्न तरीकों से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाकर उनकी गाढ़ी कमाई को हड़पने का काम कर रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने तीन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम, यूट्यूब की वीडियो लाइक करने तथा मोबाइल फोन को हैक कर ठगी की घटनाओं का अंजाम दिया है।

नामी गिरामी कंपनियों का बैनर इस्‍तेमान कर रहे

इन दिनों फेसबुक आदि सोशल साइट के माध्‍यम से विभिन्‍न नामी गिरामी कंपनियों तक का बैनर इस्‍तेमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। फेसबुक पर घर बैठे 200 से 20000 तक दिनभर में कमाने का हर दूसरा तीसरा ऐड होता है और जाब पाने या ज्‍यादा पैसा कमाने के चक्‍कर में बहुत से भोले भाले लोग इसका शिकार हो जाते हैं।

घर बैठे काम करने का ऑफर दे की ठगी

ताजी घटना में थाना सेक्टर-20 में सेक्टर-27 अट्टा गांव में रहने वाली रोशनी ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में रोशनी ने बताया कि 10 दिनों पहले उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया और उसे घर बैठे काम करने का ऑफर दिया गया। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उसे 26298 रुपये ले लिए। इसके बाद उसने जब उक्त नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। Noida News

यू ट्यूब वीडियो पर लाइक के नाम पर ठगी

थाना फेस-1 में सेक्टर-6 निवासी सुरेंद्र कुमार पांडे से साइबर ठगों ने 137400 रुपये हड़प लिए। पीडि़त के मुताबिक बीते 21 अगस्त को उसके पास टेलीग्राम से एक व्यक्ति का मैसेज आया मैसेज में यूट्यूब वीडियो को लाइक करने पर प्रति वीडियो 50 रुपये देने का आश्वासन दिया गया। शुरुआत में भेजी गई कुछ वीडियो पर उसे 50 रुपये प्रति वीडियो के हिसाब से खाते में पेमेंट की गई। इसके बाद साइबर ठग ने उसे निवेश पर बेहतर रिटर्न देने का लालच दिया। शुरुआत में छोटी धनराशि पर उसे रिटर्न दिया गया। लालच में आकर उसने कई बार में 137400 रुपये जमा कर दिए। रिटर्न वापस न मिलने पर उसने जब उक्त नंबर पर बात की तो उस पर और धनराशि जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा। उसके द्वारा इनकार करने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। पीडि़त की शिकायत पर थाना फेस-1 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना सूरजपुर में गुरुद्वारा रोड सूरजपुर निवासी अंबेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत 4 अगस्त को उसके खाते से मोबाइल बैंकिंग हैकिंग के जरिए 21350 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। पीडि़त के मुताबिक उसने किसी को भी अपना फोन नहीं दिया। इसके बावजूद भी उसके खाते से पैसे ट्रांसफर हो गए पीडि़त ने आशंका जताई है कि उसके मोबाइल फोन को हैक कर पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। वेयर हाउस से लाखों की चोरी कर टीम लीडर हुआ फरार ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।