Ateeq-Ashraf Murder : स्वतंत्र जांच वाली याचिका पर सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत

Atiq 3
Supreme Court to hear plea for independent probe
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:26 PM
bookmark
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय यूपी के प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया।

Ateeq-Ashraf Murder

UP News : सपा व रालोद समर्थकों के लिए बुरी ख़बर, बिखर गया गठबंधन

पत्रकारों से बात करते समय हुई हत्या

अतीक और अशरफ़ को शनिवार रात को पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त नजदीक से गोली मार दी थी, जब वे चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Ateeq-Ashraf Murder

UP News : कातिल पत्नी, तीन लड़कों से थे प्रेम संबंध, प्रेमी से कहा- खेत में ही निपटा दो

2017 से अब तक हुए 193 एनकाउन्टरों की भी जांच का अनुरोध

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलीलों पर गौर किया। याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है। याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेष समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : कातिल पत्नी, तीन लड़कों से थे प्रेम संबंध, प्रेमी से कहा- खेत में ही निपटा दो

WhatsApp Image 2023 04 18 at 12.23.00 PM
UP News: Murderer's wife, had love affair with three boys, said to lover - settle it in the field itself
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:52 PM
bookmark
UP News :  झांसी। यूपी के झांसी के रक्सा थाना इलाके में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया कि युवक की हत्या पत्नी के इशारे पर उसके तीन प्रेमियों ने की थी। पुलिस ने पत्नी समेत पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी व डंडे भी बरामद कर लिए गए।

UP News :

लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट रक्सा के ग्राम खैरा निवासी बृजलाल के पुत्र शिवा (28) की दो दिन पूर्व लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई विनोद की शिकायत पर पुलिस ने उसके दोस्त जयहिंद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पति के दोस्त से बढ़ीं नजदीकियां पुलिस के मुताबिक, शिवा और जयहिंद मुंबई में एक कपड़ा फैक्टरी में काम करते थे। शिवा कीपैड वाला मोबाइल चलाता था, जबकि जयहिंद के पास एंड्रायड मोबाइल फोन था। जयहिंद अपने मोबाइल से शिवा और उसकी पत्नी माधुरी की वीडियो कॉल पर बात कराता था। इसी बीच जयहिंद की भी माधुरी से बातचीत होने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। महिला दूसरे प्रेमी से करना चाहती थी शादी इसके बाद जयहिंद के माध्यम से माधुरी की गांव के कुलदीप चतुर्वेदी उर्फ गोलू से भी जान-पहचान हो गई थी। नजदीकियां बढ़ने पर कुलदीप और माधुरी शादी करने की योजना बनाने लगे, लेकिन पति शिवा उनके आड़े आ रहा था। नौ अप्रैल को शिवा और जयहिंद मुंबई से घर लौट आए। पति को जब पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि शिवा ने माधुरी से मारपीट भी की, इस पर माधुरी ने पति की हत्या की योजना बनाई। प्रेमी से कहा- पति खेत पर है, निपटा दो पत्नी ने प्रेमी कुलदीप को फोन कर मौका देखकर शिवा की हत्या करने के लिए कहा। हत्या वाले दिन माधुरी के फोन करने पर जयहिंद घर आया था और शिवा को अपने साथ खेत पर ले गया था। वहां शराब पार्टी की। इधर, माधुरी ने कुलदीप को फोन कर कहा कि शिवा खेत पर गया है, उसे निपटा दो। कुलदीप अपने करीबी दोस्त छोटू परिहार उर्फ सरपंच और दीनदयाल को लेकर खेत पर पहुंचा। तीनों ने डंडे से उसे बुरी तरह पीटा। बाद में जयहिंद ने कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चारों फरार हो गए थे। ऐसे हुआ वारदात का खुलासा घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिवा के भाई विनोद ने जयहिंद समेत आठ के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुखबिर की सूचना पर रक्सा थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ आरोपी जयहिंद को इमलिया तिराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सारा मामला उजागर हो गया। इसके बाद शिवा की पत्नी माधुरी, प्रेमी कुलदीप, दीनदयाल केवट और छोटू परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तीन डंडे व एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। तीन से थे प्रेम संबंध, एक से करना चाहती थी शादी युवक शिवा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई उसकी पत्नी माधुरी के तीन युवकों से प्रेम संबंध थे। इनमें से पति के दोस्त जयहिंद से उसकी वीडियो कॉलिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ गईं थीं। जयहिंद के माध्यम से ही माधुरी की गांव के ही कुलदीप चतुर्वेदी उर्फ गोलू दोस्ती हो गई थी। चूंकि, शिवा और जयहिंद मुंबई में रहते थे। ऐसे में कुलदीप माधुरी के ज्यादा करीब आ गया था और वह दोनों शादी करना चाहते थे। इधर, दीनदयाल केवट उर्फ लल्लू से भी माधुरी के संबंध हो गए थे। माधुरी तीनों से बातचीत करती थी। जयहिंद और दीनदयाल जानते थे कि माधुरी कुलदीप से शादी करना चाहती है। माधुरी ने जयहिंद और दीनदयाल को शादी के बाद भी अफेयर जारी रखने का भरोसा दिया था।

IPL-2023 : कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना

अगली खबर पढ़ें

USA : कैलिफोर्निया : गुरुद्वारों में गोलीबारी के 17 आरोपी गिरफ्तार, मशीनगन, एके-47 बरामद

Usa 3
17 accused of Gurdwara shootings arrested, machine gun, AK-47 recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2023 03:45 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया की पुलिस ने स्टॉकटन और सैकरामेंटो में स्थित गुरुद्वारों तथा अन्य स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एके-47 राइफल, पिस्तौल और मशीनगन जैसे हथियार जब्त किए हैं। ये गिरफ्तारियां 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी के दौरान की गई है।

USA

Political : लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं मोदी-शाह : वेणुगोपाल

पकड़े गए लोगों में ज्यादातर सिख समुदाय के लोग

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रोब बोंटा, युबा सिटी पुलिस प्रमुख ब्रायन बेकर और सट्टर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेनिफर डुप्रे ने बताया कि उत्तरी कैलिफोर्निया में 20 स्थानों पर तलाशी वारंट की तामील कराने के लिए बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के दौरान 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से ज्यादातर स्थानीय सिख समुदाय के सदस्य हैं। डुप्रे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोग माफिया के सदस्य हैं और भारत में हत्या के कई मामलों में वांछित हैं।

USA

सूडान में बेकाबू हुए हालात : हिंसक वारदातों में 180 की मौत, 1800 घायल

गिरफ्तार लोग आपराधिक गिरोह का हिस्सा

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल ने बताया कि गिरफ्तार लोग प्रतिद्वंद्वी आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। वे कई हिंसक और गोलीबारी की घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिनमें सट्टर, सैकरामेंटो, सैन जोकिन, सोलानो, योलो और मर्सेड काउंटी में हत्या की कोशिश के पांच मामले शामिल हैं। इन समूह के सदस्य स्टॉकटन में एक गुरुद्वारे में 27 अगस्त 2022 को हुई गोलीबारी में तथा 23 मार्च 2023 को सैकरामेंटो में एक अन्य गुरुद्वारे में की गई गोलीबारी में शामिल थे। जांच के दौरान कानून प्रवर्तन अधिकारी दो अन्य स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं को होने से रोक सके। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।