Greater Noida News : मित्रा ऐप से भर सकेंगे पानी का बिल

WhatsApp Image 2022 10 14 at 12.05.21 PM
Mitra app will be able to pay water bill
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 05:37 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के आवंटियों को पानी का बिल जल्द ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलने लगेगा। साथ ही पेटीएम व मित्रा ऐप के जरिए बिल का भुगतान किया जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए आवंटियों के लिए ये सुविधाएं शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Greater Noida News :

वर्तमान समय में आवंटियों के पानी के बिल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आवंटियों के मोबाइल नंबर पर भी पानी का बिल भेजे जाएं। इससे आवंटियों को पानी का बिल आसानी से पता चल सकेगा। उसी मैसेज के साथ पेमेंट का लिंक भी भेजा जाएगा। उस पर क्लिक करते ही आवंटी भुगतान के विकल्प पर पहुंच जाएंगे और अपना आवंटन संख्या डालकर भुगतान कर सकेंगे। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा एप से भी बिल व पेमेंट ऑप्शन को लिंक करने को कहा है। आवंटियों के बिल और बकाया भुगतान की सुविधा प्राधिकरण के इस एप से भी मिल सकेगी। जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने पेटीएम से टाइ अप कर बिल व भुगतान की सुविधा का विकल्प देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सीईओ ने सहमति दे दी है। सीईओ के निर्देशानुसार जल विभाग अब पानी के बिल व भुगतान से जुड़े इन सभी विकल्पों पर काम करेगा। जल विभाग सभी आवंटियों का केवाईए कराएगा। उनके मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे, ताकि पानी के बिल का मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंच सके। सीईओ ने इन सेवाओं को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा के करीब 35 हजार पानी के उपभोक्ताओं को सुविधा हो जाएगी। इसके बाद सीईओ ने गंगाजल परियोजना की भी समीक्षा की। प्राधिकरण की तरफ से पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए, ताकि गंग नहर की सफाई के बाद हरिद्वार से पानी आते ही परीक्षण पूरा कर पहले चरण के सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शीघ्र शुरू कर दी जाए। सीईओ ने कहा है कि जिन सेक्टरों व गांवों में अभी तक जलापूर्ति नहीं पहुंची है, वहां भी प्राथमिकता पर काम करते हुए सप्लाई शुरू कराएं। सीईओ ने समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों पर अमल करने के लिए दो सप्ताह में एक्शन प्लान सबमिट करने को कहा है, जिसमें काम शुरू करने से लेकर पूरा करने तक का तिथिवार ब्योरा होगा।

Greater Noida News :

नॉन केवाईए वाले आवंटियों को भी ऑनलाइन भुगतान का विकल्प आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। जल विभाग के अनुसार जिन आवंटियों ने केवाईए (नो योर अलॉटी) करा रखा है, आवंटन नंबर डालने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और जिन आवंटियों ने केवाईए नहीं करा रखा है वे जो भी मोबाइल नंबर लिखेंगे, उसी नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ऐसे आवंटियों को नॉन केवाईए आवंटी के ऑप्शन पर क्लिब करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन भुगतान का विकल्प खुल जाएगा और आवंटी घर बैठे भुगतान कर सकेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : मित्रा ऐप से भर सकेंगे पानी का बिल

WhatsApp Image 2022 10 14 at 12.05.21 PM
Mitra app will be able to pay water bill
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 05:37 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के आवंटियों को पानी का बिल जल्द ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलने लगेगा। साथ ही पेटीएम व मित्रा ऐप के जरिए बिल का भुगतान किया जा सकेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए आवंटियों के लिए ये सुविधाएं शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Greater Noida News :

वर्तमान समय में आवंटियों के पानी के बिल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं। आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने जल-सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी आवंटियों के मोबाइल नंबर पर भी पानी का बिल भेजे जाएं। इससे आवंटियों को पानी का बिल आसानी से पता चल सकेगा। उसी मैसेज के साथ पेमेंट का लिंक भी भेजा जाएगा। उस पर क्लिक करते ही आवंटी भुगतान के विकल्प पर पहुंच जाएंगे और अपना आवंटन संख्या डालकर भुगतान कर सकेंगे। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा एप से भी बिल व पेमेंट ऑप्शन को लिंक करने को कहा है। आवंटियों के बिल और बकाया भुगतान की सुविधा प्राधिकरण के इस एप से भी मिल सकेगी। जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने पेटीएम से टाइ अप कर बिल व भुगतान की सुविधा का विकल्प देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सीईओ ने सहमति दे दी है। सीईओ के निर्देशानुसार जल विभाग अब पानी के बिल व भुगतान से जुड़े इन सभी विकल्पों पर काम करेगा। जल विभाग सभी आवंटियों का केवाईए कराएगा। उनके मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे, ताकि पानी के बिल का मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंच सके। सीईओ ने इन सेवाओं को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा के करीब 35 हजार पानी के उपभोक्ताओं को सुविधा हो जाएगी। इसके बाद सीईओ ने गंगाजल परियोजना की भी समीक्षा की। प्राधिकरण की तरफ से पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए, ताकि गंग नहर की सफाई के बाद हरिद्वार से पानी आते ही परीक्षण पूरा कर पहले चरण के सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शीघ्र शुरू कर दी जाए। सीईओ ने कहा है कि जिन सेक्टरों व गांवों में अभी तक जलापूर्ति नहीं पहुंची है, वहां भी प्राथमिकता पर काम करते हुए सप्लाई शुरू कराएं। सीईओ ने समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों पर अमल करने के लिए दो सप्ताह में एक्शन प्लान सबमिट करने को कहा है, जिसमें काम शुरू करने से लेकर पूरा करने तक का तिथिवार ब्योरा होगा।

Greater Noida News :

नॉन केवाईए वाले आवंटियों को भी ऑनलाइन भुगतान का विकल्प आवंटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बिल देख सकते हैं। जल विभाग के अनुसार जिन आवंटियों ने केवाईए (नो योर अलॉटी) करा रखा है, आवंटन नंबर डालने पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और जिन आवंटियों ने केवाईए नहीं करा रखा है वे जो भी मोबाइल नंबर लिखेंगे, उसी नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। ऐसे आवंटियों को नॉन केवाईए आवंटी के ऑप्शन पर क्लिब करना होगा। उसके बाद ऑनलाइन भुगतान का विकल्प खुल जाएगा और आवंटी घर बैठे भुगतान कर सकेंगे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : भाकियू की शिकायत पर ठेकेदार को किया गया ब्लैक लिस्ट

Photo 2 1 1
On the complaint of Bhakiyu, the contractor was blacklisted
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Oct 2022 05:30 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा । भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) की बैठक सूबेदार गिर्राज के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के सभागार में हुई संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया की यमुना प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

Greater Noida News :

संगठन के प्रदेश महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राधिकरण के सभागार में हुई बैठक जिसमें सीईओ डा अरुण वीर सिंह एसीईओ मोनिका रानी रविंदर सिंह ओएसडी, शैलेन्द्र सिंह ओएसडी, महराम सिंह प्रबंधक एके सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त प्रतिकार 7 प्रतिशत विकसित भूखंड बैक लीज सहित अन्य मामले को उठाया गया जिसमें प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से किसानों को आश्वस्त किया गया कि एक महीने में अतिरिक्त प्रतिकर विकसित भूखंड एवम बैकलीज की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। ग्राम विकास के संबंध में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप नागर ने कहा कि औरगपुर गांव में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश जारी कर दिया है और कहा कि गांवों के विकास से संबंधित गुणवत्ता और तय मानकों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा। 30 नवंबर तक गलगोटिया से लेकर बिजली घर तक जाने वाली सड़क को बना दिया जाएगा। संगठन की मांग पर आईटीआई कॉलेज लाइब्रेरी और किसान भवन के लिए जमीन को चिन्हित कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर टेंडर कर दिया जाएगा। सफाई के मामले में संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई गई है। अगर सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी गांव में लगी लाइटों को एलईडी में तब्दील किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान, कृष्ण नागर, रविंदर प्रधान, प्रताप नागर, लोकेश भाटी, ओमवीर बीडीसी, ऋ षि पाल कसाना, फिरे नागर, प्रवीण बसौया, मदन कसाना आदि लोग मौजूद रहे।