JNU News : जेएनयू में ब्राह्मण विरोधी नारे, इमारतों में तोड़फोड़

Anti Brahmin Slogan in JNU
JNU News :
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2022 01:50 AM
bookmark
JNU News : जेएनयू में ब्राह्मण विरोधी नारे, इमारतों में तोड़फोड़ चहुंओर हो रही तोड़फोड़ की निंदा नयी दिल्ली। जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय में ब्राह्मण विरोधी नारे से आक्रोशित छात्रों ने इमारतों में तोड़फोड़ की। वहीं इस तोड़फोड़ की जमकर निंदा की गयी है। लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। दिल्ली स्थित जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर स्थित कई इमारतों को बृहस्पतिवार को ब्राह्मण विरोधी नारे लिखकर विरूपित किया गया जिसका फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।

JNU News :

विद्यार्थियों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारों के साथ स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई। इस पूरे प्रकरण पर जेएनयू प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दीवारों पर लिखे नारों में से कुछ नारे हैं, ‘‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो’’, ‘रक्तपात होगा’, ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’ और ‘ब्राह्मणों और बनिया, हम तुम्हारे पास बदला लेने आ रहे हैं।’ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से सबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) ने इस प्रकरण के लिए वाम पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। एवीबीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा, एवीबीपी शैक्षणिक परिसर में वामपंथी गुंडों द्वारा की गई तोड़-फोड़ की निंदा करती है। वामपंथियों ने जेएनयू स्थित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत पर अपशब्द लिखे हैं। उन्होंने मुक्त सोच रखने वाले प्रोफेसरों के धमकाने के लिए उनके चेंबर को विकृत किया है।

JNU News :

उन्होंने कहा, शैक्षणिक स्थान का इस्तेमाल बहस और चर्चा के लिए की जानी चाहिए न कि समाज और विद्यार्थियों में वैमनस्य पैदा करने के लिए। जेएनयू शिक्षकों के संगठन ने भी तोड़-फोड़ की ट्वीट कर निंदा की है और इसके लिए ‘वामपंथी उदारवादी गिरोह’ को जिम्मेदार ठहराया है।

National Political News : सुनने की हिम्मत भी रखें प्रधानमंत्री: कांग्रेस

अगली खबर पढ़ें

Photography workshop : एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन

2cbac510 067d 4ae2 88fd 89743f2c1124
Photography workshop
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:16 AM
bookmark
Photography workshop : ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के लिबरल एजुकेशन स्कूल में एक दिवसीय नेचर कनेक्ट फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर आलोक गोविंद शेवड़े थे। वर्कशॉप की शुरूआत दीप-प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से हुई।

Photography workshop :

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मल्लिकार्जुन बाबू ने सभागार को संबोधित करते हुए छात्रों को प्रकृति से जोड़ने वाले इस वर्कशॉप की सराहना की। विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑपरेशन अराधना गलगोटिया ने कहा की इस एक दिवसीय वर्कशॉप से छात्रों को प्रकृति के बारें में जानने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसर डॉ० रेनु लूथरा ने इस तरह के वर्कशॉप की आज के समय में जरूरत और महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Photography workshop :

मुख्य अथिति आलोक शेवड़े ने छात्रों को प्रकृति में मौजूद विभिन्न प्रजाति के कीटों की फोटोग्राफी के गुर सिखाए और कैमरे की बारीकियों के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने उनके निर्देशन में अपने कैमरों व मोबाइल कैमरों की मदद से प्रकृति में मौजूद कीटों व तितलियों के फोटो लिए। स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन की डीन डॉ० अनुराधा पाराशर के निर्देशन में इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। डॉ० पाराशर ने इस वर्कशॉप में आये सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों द्वारा लिये गए चित्रों का एलबम बनाने व उनकी प्रदर्शनी आयोजित करने पर जोर दिया। इस वर्कशॉप में अलग-अलग विभागों के करीब २०० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ० अंबिका प्रसाद, डॉ० शिखा श्रीवास्तव, डॉ० मंजू, डॉ० अमृता, डॉ० श्रवण, डॉ० निक्की, डॉ० विभा और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Bussiness News :  भारत के डेटा केंद्रों में 10 अरब डॉलर का निवेश

अगली खबर पढ़ें

Nursery Admission 2023: दिल्ली में शुरु हुई नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया, जानें जरुरी बातें

15
Nursery Admission 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 11:53 PM
bookmark
Nursery Admission 2023: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 1 दिसंबर से नर्सरी और पहली क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शिक्षा निदेशालय दिल्ली 20 जनवरी 2023 को पहली लिस्ट जारी करेगा। साथ ही 17 मार्च 2023 को एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Nursery Admission 2023

जरूरी जानकारी यदि आप अपने बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराने जा रहे हैं तो आपको यह जरुरी जानकारी अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए। 1- नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की अधिकतम आयु क्रमश: 4 वर्ष, 5 वर्ष और 6 वर्ष होना चाहिए, वहीं न्यूनतम आयुसीमा 3, 4 और 5 वर्ष है। 2- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म को 25 रुपये आवेदन शुल्क के साथ स्कूल में जमा करना होगा। साथ ही माता-पिता को प्रॉस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य है। 3- अधिकतम आयुसीमा में स्कूलों द्वार 30 दिन की छूट दी जा सकती है। ऐसे में आयुसीमा में छूट पाने के लिए छात्रों के माता-पिता को स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करना होगा। 4- तय प्वाइंट्स नियमों के आधार पर ही स्कूलों में एडमिशन दिए जाएंगे। इन कागजातों की पड़ेगी जरुरत – बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट – बच्चे का आधार कार्ड – एड्रेस प्रूफ – बच्चे के साथ माता-पिता की फैमिली फोटो – पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो – बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो

UP News : यूपी में आठ डिप्टी एसपी को मिली एसीपी की जिम्मेदारी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।