फोगाट पर बोले सेलेब्स, खड़े किए कई सवाल

Vinesh phogat min
Vinesh Phogat
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:46 AM
bookmark
Vinesh Phogat : जिस समय ओलंपिक से रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) को फाइनल मुकाबले से बाहर किया गया उस समय सबको गहरा झटका लगा। विनेश फोगाट मंगलवार (6 अगस्त) को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को धूल चटाकर फाइनल में अपना नाम दर्ज कराने वाली मह‍िला कुश्ती के इत‍िहास में पहली ख‍िलाड़ी का खिताब अपने नाम कर लिया था क्योंकि Vinesh Phogat पहली भारतीय रेसलर होती जो ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल के लिए खेलकर पूरे जगत में इतिहास रचने वाली थी।

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat जीत से बस कुछ कदम ही दूर थी उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा बताते हुए उन्हें फाइनल की रेस से बाहर कर दिया गया। अचानक इतनी बड़ी खबर सुनकर देश की जनता सन्न रह गई है और इंटरनेट पर तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। विनेश के फाइनल राउंड से बाहर होने पर कुछ सेलेब्स ने भी दुख जताया है। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स में कौन-कौन शामिल है।

फरहान ने जताया दुख

विनेश फोगाट के फाइनल राउंड से बाहर होने की खबर सुनकर फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर विनेश फोगाट को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट कर लिखा, डियर विनेश फोगाट लोग शायद ही इसकी कल्पना कर सकते हैं कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे लेकिन इसके बारे में पूरी तरह से समझना वाक्य में बहुत मुश्किल है। ये खबर सुनकर आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके किए गए सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। हिम्मत बनाकर रखें।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

मैं बहुत दुखी हूं-सोफी

इस पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने एक पोस्ट कर कहा कि, इस खबर को सुनकर मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा आ रहा है। ये विनेश के साथ बहुत गलत हुआ है। 0.1 किग्रा??? विनेश को इस वक्त कैसा महसूस हो रहा होगा मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती है।

आप चैंपियन हैं-सोनाक्षी

Vinesh Phogat के अयोग्य बताए जाने के बाद सोनाक्षी सिन्हा को गहरा सदमा लगा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर लिखा, मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी। समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं। बस इतना कहूंगी कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे। [caption id="attachment_167845" align="aligncenter" width="320"] Credit-Social Media[/caption]

सलमान खान ने चोर के साथ भी दिखाई दरियादिली, बडे़ खास अंदाज में की मेहमान नवाजी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सलमान खान ने चोर के साथ भी दिखाई दरियादिली, बडे़ खास अंदाज में की मेहमान नवाजी

Salman khan min
Salman Khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Aug 2024 10:22 PM
bookmark
Salman Khan : दरियादिली के लिए मशहूर सलमान खान (Salman Khan) अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा असल जिन्दगी में भी बेहतरीन किरदार अदा करने वाले Salman Khan को कौन पसंद नहीं करता। सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जिनका एक झलक पाने के लिए लड़कियां मर-मिटने को तैयार रहती हैं। उस समय इंडस्ट्री के अलावा पूरे देश को झटका लगा था जब सबके पसंदीदा सुपरस्टार सलमान खान के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया था। जिसे सहन कर पाना सभी के लिए काफी मुश्किल था।

भाईजान का इंटरव्यू फिर चर्चाओं में

Salman Khan एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं और उनके चर्चाओं का कारण है उनका एक पुराना इंटरव्यू। दरअसल सलमान खान का एक पुराना इंटरव्यू इस समय चर्चाओं का विषय बन गया है, और पूरे इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में सलमान खान अपने बचपन के एक किस्से को बड़े ही दिलचस्पी के साथ सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू में सलमान खान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो बचपन में किस तरह से घर में घुसे चोर को पकड़ने में कामयाब रहे थे।

Salman Khan ने की चोर की खातिरदारी

सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड की डिपंल गर्ल प्रीति जिंटा के चैट शो 'अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड' में बताया था कि, जब महीनों तक उनके घर में भाई अरबाज खान के दोस्त जैसे फोटोग्राफर अविनाश गोवरिकर समेत कई लोग रहते थे तो उनमें से कुछ लोग ऐसे भी तो जिनसे उनका कोई राब्ता नहीं था। हालांकि सलमान को इस बारे में महीनों बाद पता चला था। जब एक रात सलमान खान के घर पर पार्टी थी तो इसी दौरान एक चोर अपनी किस्मत अजमाने भाईजान के घर दबे पांव घुस आया।

सलमान-अरबाज ने चोर को दबोचा

शो पर सलमान ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा, 'एक रात घर पर ग्रैंड पार्टी के बाद अरबाज और मैं अपने बेडरूम में जाकर सो गए। अचानक मेरी आंख खुली तो मैंने बड़ी-सी परछाई को अपने ऊपर देखा, वो अजीब तरह से घूम रहा था। मैंने अरबाज को जगाया और उसे चुप रहने को कहा। फिर अंधेरे में से एक शख्स निकलकर आया और वो इतना बड़ा नहीं लग रहा था। उसको देखकर लग रहा था कि वो नाच रहा है। मैंने अरबाज को इशारा किया कि तीन की गिनती पर हम कूदेंगे और फाइनली हम चोर को पकड़ने में कामयाब रहें और उसे एक रस्सी की मदद से बांध दिया।'

सलमान की दरियादिली देख मां रह गई हैरान

सलमान ने कहा, 'जब हमने चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो पहली बार चोरी की कोशिश कर रहा है। वो नाच रहा था क्योंकि उसने एक वॉकमैन एक्टर के घर से चुराया था। जब सलमान ने चोर से पूछा कि उसने क्या चुराया है तो उसने उन्हें पूरे 5 रुपये दिखा दिए, जो एक्टर के पास थे। इसके बाद सल्लू भाई ने चोर के साथ विनम्रता दिखाते हुए पूछा कि उसने खाना खाया या नहीं। इसपर चोर ने इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने उसे खाना खिलाया। एक्टर की मां घर पर आते ही नए चेहरे को देखकर सलमान से पूछने लगी कि, 'ये आदमी कौन है?' जिसके जवाब में सलमान ने कहा, ये चोर है। वो बोलीं, तो तुम इसे खाना क्यों खिला रहे हो?'

भाईजान का अलग है अंदाज

Salman Khan ने बताया कि जब वो चोर को पुलिस स्टेशन लेकर जा रहे थे तो चोर उनसे कहने लगा कि, पुलिस के पास जाकर बहुत से पेपरवर्क करने पड़ेगे, इससे अच्छा आप मुझे बाहर बांध दो। जब हमने पुलिसवाले को बुलाया तो चोर रस्सी खोलकर भाग खड़ा हुआ। इस घटना के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान जितना दरियादिली शायद ही कोई होगा। जहां चोर को देखकर अच्छे-अच्छे उनके पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़ते हैं। वहीं सल्लू मिया ने चोर की खास खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

सांपों का जहर पिलाने के बाद एल्विश पर चढ़ा ‘गे’ बनने का नशा, वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सांपों का जहर पिलाने के बाद एल्विश पर चढ़ा 'गे' बनने का नशा, वीडियो वायरल

Elvish Yadav
Elvish Yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Aug 2024 06:33 PM
bookmark
Elvish Yadav :  यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों का जहर पिलाने के बाद अश्लीलता पर उतर आए है। जिसका वीडियो सोशल पर चर्चा का विषय बन गया है। हैरात की बात है की वीडियो में एल्विश अकेले नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया भी है। एल्विश यादव की इस वीडियो को देखकर आप शर्म से पानी-पानी हो सकते है। दरअसल वीडियो में दोनों एक ही कंबल में शर्टलेस होकर आराम फरमाते नजर आ रहे है। वहीं इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान एल्विश की बातों ने खींचा है।

एल्विश यादव ने कहा - हम ओपन अप हो रहे हैं Elvish Yadav

आपको बता दें कि एल्विश यादव और लवकेश कटारिया के बेडरूम वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हो गए हैं। वीडियो को यूनिक इंसान 2 ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। एल्विश यादव इस वीडियो में कह रहे हैं, "हम सोच रहे हैं कि अपनी एक गैंग बना ले, गे होना बुरी बात नहीं है। कभी-कभी लोगों को लगता है हम एंटी हैं, लेकिन हम बस ओपन अप हो रखे हैं"। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स सोशल मीडिया पर दोनों का मजाक भी बना रहे हैं और कुछ उनका समर्थन भी कर रहे है। [video width="960" height="720" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/08/M9krJnYsIv1BwOXX.mp4"][/video]

एल्विश यादव ने वीडियो पर दिया जवाब

वहीं वीडियो वायरल होने जाने के बाद एल्विश यादव ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, "हम LGBTQ को सपोर्ट करते हैं"।  लवकेश कटारिया जब बिग बॉस के घर के अंदर थे, तो उन्हें कई दफा ये सुनना पड़ा था कि वह एल्विश यादव के मैनेजर हैं और उनकी तरह ही शो में दिखने की कोशिश कर रहे हैं। Elvish Yadav

भारत की लाडली बेटी ने दुनिया भर में बजाया डंका, दुश्मनों से हारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।