Ananya Pandey- फिल्म 'लाइगर ' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Picsart 21 12 31 14 19 54 523
अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर का टीजर हुआ रिलीज
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 01:24 PM
bookmark
Ananya Pandey- बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनन्या पांडे व अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay devkonda) की नई फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें पिछले कई महीनों से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में जब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया तो इसे दर्शको का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। फिल्म लाइगर में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey), साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता विजय देवकोंडा (Vijay devkonda) के अलावा रोनित रॉय (Ronit Roy) व माइक टायसन (Mike Tyson) भी मौजूद हैं। धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी इस फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने प्रोड्यूस किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि टीजर की शुरुआत एक फाइट रिंग से होती है। टीजर में दिखाया गया विजय देवकोंडा (Vijay devkonda) का फाइटर लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। 53 सेकंड के टीचर वीडियो को देखकर पूरी फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म के टीजर को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिल रहा है इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनन्या पांडे के कैरियर में एक और हिट फिल्म जुड़ने वाली है।

रणथंभौर में छुट्टियां एंजॉय कर रही अनन्या पांडे -

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the Year 2) से अपने बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) आज इंडस्ट्री के एक जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी है। इनकी नई फिल्म 'लाइगर (Liger)' क्या धमाल मचाने वाली है यह तो बाद में ही पता चलेगा, फिलहाल इन दिनों यह रणथंभौर (Ranthambaur) में अपनी छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं। [caption id="attachment_13296" align="aligncenter" width="600"] Ananya Pandey (PC- Instagram)[/caption] यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में अपने वेकेशंस की तस्वीरें भी यह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं। रणथंभौर से इनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का बिल्कुल नया लुक नजर आ रहा है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

Read This Also-

Nora Fatehi- कोराेना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही
अगली खबर पढ़ें

Divyanka Tripathi- अबु धाबी में पति संग वेकेशंस एंजॉय कर रही अभिनेत्री

Picsart 21 12 30 18 15 42 874
दिव्यांका त्रिपाठी व विवेक दहिया (PC-Instagram)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 03:35 PM
bookmark
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री Divyanka Tripathi इस समय Abu Dhabi में है और वह अपना साल का आखरी holiday सेलिब्रेट कर रही हैं। दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो अपडेट की है जिसमें वह अपने पति के साथ अबू धाबी में घूमती नजर आ रहे हैं और बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. [caption id="attachment_13218" align="aligncenter" width="667"] (PC-Instagram)[/caption] दिव्यांका कई फोटोस में कुछ स्टंट करती भी नजर आई. दिव्यंका त्रिपाठी टेलीविजन इंडस्ट्री की एक पॉपुलर अभिनेत्री हैं जो ज़ी टीवी के धारावाहिक 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में एक दोहरी भूमिका निभाने पर उन्हें भारतीय टेलीविजन अकादमी द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था उसके बाद स्टार प्लस पर बहुत ही चर्चित धारावाहिक रहा ये है मोहब्बतें' जिसमें उन्होंने इशिता भल्ला का किरदार बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया था। इसके लिए उनको सबसे बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। [caption id="attachment_13219" align="aligncenter" width="800"] (PC-INSTAGRAM)[/caption]

अबु धाबी में वेकेशंस एंजॉय कर रही अभिनेत्री-

फिलहाल दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अबू धाबी (Abu Dhabi) में अपने पति विवेक दाहिया (Vivek Dahiya) के साथ मौज मस्ती करती नजर आ रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम की पोस्ट में लिखा है कि मेरा साल का आखरी holiday है. इंस्टाग्राम पोस्ट में वह अपने पति के साथ बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं।

Read This Also-

Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे
अगली खबर पढ़ें

Nusrat Jahan- नुसरत ने पहली बार खुल्लम खुल्ला कबूला यश दासगुप्ता के साथ अपना प्यार कहा....

Nusrat Jahan- नुसरत ने पहली बार खुल्लम खुल्ला कबूला यश दासगुप्ता के साथ अपना प्यार कहा....
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 01:28 AM
bookmark
Nusrat Jahan- बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। एक बार फिर से यह सुर्खियों में छाई है। इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है। दरअसल अपने पहले पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने के बाद पहली बार अभिनेत्री नुसरत जहां ने सबके सामने यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ अपने रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया है।

'इश्क विद नुसरत' शो के सेट पर पहुंचे थे यश दासगुप्ता-

दरअसल अभी हाल ही में बांग्ला चैनल पर प्रसारित होने वाले नुसरत जहां के शो 'इश्क विद नुसरत' के सेट पर उनके पार्टनर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) पहुंचे थे इसी शो के दौरान सवाल-जवाब के बीच ये दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत करते नजर आए। इसी शो के दौरान नुसरत ने यश से पूछा कि उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई? तब पलटकर यश ने यही सवाल नुसरत से पूछ लिया। तब सवाल का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा कि -'मैं तुम्हारे संग फरार हो गई थी। मेरा प्यार मेरी चॉइस। मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी यह मेरी चॉइस थी बाकी सब इतिहास है।

नुसरत और यश दासगुप्ता ने इसी महीने जुलाई में किया अपने बच्चे का स्वागत -

जानकारी के लिए आपको बता दें नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) काफी दिनों से रिलेशनशिप में है। यहां तक कि यह खबर भी सामने आई थी कि इसी वजह से नुसरत और निखिल जैन का रिश्ता टूटा था। इसी साल जुलाई महीने में जब नुसरत ने अपने बेटे को जन्म दिया तो, लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर बच्चे का पिता कौन है। बाद में जब बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट सामने आई तो उसमें पिता के नाम की जगह यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) का नाम लिखा हुआ था।

Read Also-

Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे