आयशा खान और करण वी ग्रोवर के शो 'दिल को रफू कर लें' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Vvv
Entertainment News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:04 PM
bookmark
Entertainment News : रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एक्टिंग में सफलता के बाद प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। उनके प्रोड्यूस किए गए टीवी शोज़ जैसे उडारियां और स्वर्ण घर को दर्शकों से खूब सराहना मिली। अब ये जोड़ी एक नया ड्रामा लेकर आ रही है, जिसका नाम है दिल को रफू कर लें।

इंटेंस लव स्टोरी

यह ड्रामा एक गहरी और इमोशनल लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें आयशा खान और करण वी ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं। वे एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभा रहे हैं, जिनके बीच प्यार की कमी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों एक लग्जरी रेस्टोरेंट में बैठे हैं, जहां करण, आयशा को महंगा नेकलेस गिफ्ट करते हैं। बावजूद इसके, आयशा के चेहरे पर उदासी छाई रहती है। आयशा अपने पति से प्यार मांगती है, लेकिन करण का जवाब होता है कि उनकी "मोहब्बत खर्च हो चुकी है।" कहानी इस शादीशुदा रिश्ते को बचाने की उनकी कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है।

ट्रेलर की झलक और किरदार

शो में रवि दुबे भी एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। ट्रेलर में उनकी आवाज़ सुनाई देती है। करण का किरदार ईशान और आयशा का किरदार निक्की के रूप में पेश किया गया है। ट्रेलर ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। यूजर्स इसे पाकिस्तानी ड्रामों की झलक देने वाला बताते हुए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कहां और कब देख सकते हैं यह शो?

सरगुन मेहता ने शो का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और जानकारी दी कि जल्द ही पहला एपिसोड रिलीज़ होगा। यह ड्रामा Dreamiyata Drama के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। जिसके कुल 25 एपिसोड्स होगें। हर हफ्ते सोमवार और बुधवार को यह शो दिखाया जायेगा। दर्शकों को इस शो से काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलर ने पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है।

डायरेक्टर सुभाष घई की सेहत में सुधार, फैंस को दिया अपडेट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

कोच्चि के थिएटर में हुआ फिल्म पुष्पा 2 का 'हाफ' शो, दर्शकों ने रिफंड की मांग

2
Pushpa 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2024 05:18 PM
bookmark
Pushpa 2 : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई शुरू कर दी और चार दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म की सफलता के बीच, कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल में एक अजीब घटना घटी, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।

कोच्चि थिएटर में हुई अजीब घटना

कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल में 6 दिसंबर को 6:30 बजे का शो देखने के लिए लोग सिनेमा हॉल पहुंचे, लेकिन उन्हें जो अनुभव हुआ, उसने उन्हें चौंका दिया। फिल्म की 3 घंटे 15 मिनट की लंबाई के बावजूद, यह सिर्फ आधे घंटे में खत्म हो गई, और वह भी क्लाइमैक्स के साथ! बाद में पता चला कि दर्शकों को फिल्म के तमिल वर्जन का सिर्फ दूसरा आधा हिस्सा दिखाया गया था, जबकि पहले भाग को छोड़ दिया गया था।

दर्शकों ने रिफंड की मांग की

इस घटना के बाद कुछ दर्शकों ने रिफंड की मांग की, जबकि कुछ ने पहले भाग को फिर से दिखाने की अपील की। प्राइवेट कंपनी के मैनेजर टोनी चाकियाथ ने बताया, "हम बिना पहले भाग के वापस नहीं जाएंगे। हमें समझना है कि क्लाइमैक्स पहले भाग से कैसे जुड़ता है।" दर्शकों की बार-बार मांग पर, थिएटर ने रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग फिर से दिखाया, लेकिन तब तक केवल 10 लोग ही थिएटर में बच पाए थे, बाकी दर्शक जा चुके थे। हालांकि, थिएटर ने रिफंड का वादा किया, लेकिन सभी दर्शक इस अनुभव से संतुष्ट नहीं थे।

'पुष्पा 2' के बाद आएगा 'पुष्पा 3'

'पुष्पा 2: द रूल' 2021 की हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो लाल चंदन की तस्करी की खतरनाक दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका है। फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना के अलावा जगपति बाबू, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म के अंत में 'पुष्पा 3: द रम्पेज' की घोषणा की गई थी, जो आने वाले समय में रिलीज होगी। Pushpa 2

नोएडा एयरपोर्ट पर आज से शुरू होंगे ट्रायल्स, जानें कब शुरू होगी फ्लाइट्स

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

सीरिया के राष्ट्रपति का राजधानी से भागते वक्त प्लेन क्रैश, रडार से गायब हुआ विमान

Syriyai pesident
Bashar Al Assad Missing
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:13 PM
bookmark
Bashar Al Assad Missing : सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोही गुटों के तख्ता पलटने के बाद जब विद्रोही वहां पहुंचे तब तक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सीरिया छोड़ कर भाग गए थे। उन्हें जैसे ही पराजय का अहसास हुआ वे कुछ लोगों के साथ एक विमान में सवार होकर उड़ गए। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह रूस या ईरान में पनाह ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रपति का विमान भी रडार पर कहीं नजर नहीं आया। एक एजेंसी ने दावा किया है कि दमिश्क से भागते हुए उनका प्लेन क्रैश हो गया है, क्योंकि उनका प्लेन रडार से गायब है। हालांकि पहले दावा किया जा रहा था कि वह सीरिया छोड़ रूस भाग गए हैं। असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और गायब फ्लाइट राडार के डेटा के मुताबिक असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और रडार से ही गायब हो गया। कुछ लोगों का कहना है कि सीरियाई विद्रोही समूहों के कुछ सदस्यों ने दमिश्क हवाई अड्डे से एक सीरियाई विमान का अपहरण कर लिया था। दावा किया जा रहा कि उस विमान में राष्ट्रपति बशर अल-असद भी सवार थे। विमान सीरियाई तट की ओर जा रहा था। अचानक इसमें एक मोड़ आया और विमान अब रडार पर ही नहीं मिल रहा है। विमान के गायब होते ही बहुत सी अटकलें फैल गईं हैं। सीरिया के एक नए युग की शुरुआत का ऐलान सीरिया को अपने कब्जे में लेने के बाद विद्रोहियों ने एक बयान जारी कर कहा, बाथिस्ट शासन (असद की पार्टी) के 50 सालों के उत्पीड़न का अंत हो गया है और अब हम सभी आजाद हैं।13 सालों के अत्याचार और विस्थापन की एक लंबी लड़ाई के बाद आज, 8 दिसंबर, 2024 को उस काल युग का अंत हो गया है और सीरिया के एक नए युग की शुरुआत का हम ऐलान करते हैं। जेलों से सभी कैदियों को किया आजाद सीरिया पर अपना आधिपत्य जमाने और असद के शासन का अंत करने के बाद विद्रोहियों ने देश भर की तमाम जेलों से सभी कैदियों को रिहा कर दिया। विद्रोहियों ने सरेंडर करने वाले सैनिकों के साथ बुरा व्यवहार न करने और सबको साथ लेकर सीरिया में नए सरकार के गठन की बात कही है। वहीं दमिश्क में कब्जे के बाद विद्रोहियों ने ये भी माना है कि वह अभी कुर्द लड़ाकों से देश के नॉर्थ में लड़ रहे हैं। उनको पराजित करने के बाद हम पूरी तरह से आजाद हो जाएंगे।

अब ट्रेन लेट हुई तो फ्री में मिलेगा खाना और ये सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।