Petrol-Diesel Price: पेट्रोल की कीमत में ये राज्य कर सकता है कटौती, पीएम मोदी की गुजारिश के बाद शुरू हुई चर्चा

Images 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 03:45 PM
bookmark
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मुख्यमंत्रियों के बैठक करने के बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) पर लगे वैट टैक्स की कटौती को लेकर लोगों को राहत देने के लिए गुजारिश कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की ये अपील करने के बाद अब महाराष्ट्र का वित्त विभाग हरकत में आना शुरू हो गया है। महाराष्ट्र कैबिनेट की बात करें तो आज होने वाली बैठक में पेट्रोल को लेकर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव आने जा रहा है, जिसके लिए वित्त विभाग ने सरकारी तिजोरी में पड़ने रहे असर का आकलन कर दिया है। जिसके लिए वित्त विभाग ने एक नोट तैयार कर लिया है। महाराष्ट्र के वित्त विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अगर राज्य सरकार पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर ₹1 की कटौती कर रही है तो 121 करोड़ रुपये का बोझ सरकार की तिजोरी पर पड़ने जा रहा है। वहीं प्रति लीटर ₹2 की अगर कटौती (Petrol-Diesel Price) हो जाती है तो 243 करोड़ रुपए अतिरिक्त बोझ पड़ने को लेकर अंदाज वित्त विभाग ने व्यक्त कर दिया है। अगर ₹5 की कटौती हो जाती है तो 610 करोड़ रुपये का घाटा सरकार को देना होगा। हालांकि इस प्रस्ताव को लेकर कैबिनेट में सहमति बनी और सीएम ने अनुमति दियातो ही राज्य में वैट टैक्स कटौती का निर्णय लिया जाएगा। पीएम मोदी ने मीटिंग में बात करें तो कुछ राज्यों का नाम लेकर स्पष्ट तरीके से बताया कि उन्होंने वैट नहीं कम किया जिसकी वजह से उन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम उनके पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी अधिक हो गए है। पीएम मोदी ने जानकारी दिया है। कि पिछले साल नवंबर में देखा जाए तो केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया था और राज्यों से वैट कम करने को जानकारी दिया था। लेकिन कई राज्यों ने ऐसा अभी तक नहीं किया। हालांकि उस समय कांग्रेस के शासन वाला राजस्थान और पंजाब तथा बीजेडी के शासन वाले ओडीशा ने भी वैट में कमी कर दिया था। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में बात करें तो पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर दस रुपए एक्साइज घटाया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet: क्यों साउथ एक्टर सुदीप पर भड़के अजय देवगन

Ajay devgan
Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet controversy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 03:29 PM
bookmark
Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet:  बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बुधवार को कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप (Kannada Star Kiccha Sudeep) को हिंदी भाषा और हालिया रिलीज फिल्म KGF: 2 पर उनके विवादास्पद बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया (Controversial statement on KGF: 2) दी है। देवगन ने ट्विटर पर सवाल भी किया है कि अगर हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो साउथ इंडस्ट्री के मेकर्स अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज क्यों करते हैं? अजय देवगन ने ट्विटर पर किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा, “मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।” Ajay Tweet controversy अजय देवगन के ट्वीट पर सुदीप किच्चा प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप चिच्चा (Kiccha Sudeep) ने लिखा, “सर… मैंने उस लाइन को क्यों कहा, मेरे ख्याल से इसका संदर्भ उससे बिलकुल अलग है, जैसा कि आपने समझा है। जब मैं आपसे पर्सनली मिलूँगा तो इस बात पर डिसकस करूँगा कि मैंने वह बयान क्यों दिया था। यह बयान किसी को चोट पहुँचाने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं अपने देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूँ सर। मैं चाहता हूँ कि यह टॉपिक यहीं पर खत्म हो, क्योंकि इसे अलग संदर्भ में लिया गया।” (Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet) Ajay Devgn Tweet एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए टेक्स्ट को मैं समझ गया। केवल इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा। यह कोई अपराध नहीं है सर, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी।!! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।” Kiccha Sudeep Tweet अजय देवगन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “आप एक दोस्त हैं। गलतफहमी दूर करने के लिए धन्यवाद। मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक समझा है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा। शायद, अनुवाद में कुछ छूट गया था।” Tweet controversy Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली ‘मन्नत’ के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं
अगली खबर पढ़ें

Packed Water- बोतलबंद पानी पर क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट, क्या आप जानते हैं इस बारे में?

Picsart 22 04 27 22 06 55 863
बोतलबंद पानी को एक्सपायरी डेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2022 03:50 AM
bookmark
Packed Water- अगर आप कोई भी खाने पीने की चीज़ लेते हैं तो आप हमेशा उसकी एक्सपायरी डेट ज़रूर देखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी पानी की बोतल लेते समय एक्सपायरी डेट पर गौर फरमाया है? ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दूसरे खाद्य पदार्थों की तरह ही पानी की बोतल पर भी एक्सपायरी डेट लिखी हुई होती है। अब ऐसे में सभी के मन में यह सवाल आना लाजमी है कि क्या पानी भी खराब हो सकता है।

क्या पानी भी खराब होता है?

हर बोतलबंद पानी (Packed Water) की बोतल एक्सपायरी डेट साथ ज़रूर आती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि पानी भी खराब होता है। आप सभी ने अमेरिका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में तो सुना ही होगा, इसी का काम है बोतलबंद पानी को रेगुलेट करना। दरअसल होता क्या है कि कुछ समय के बाद प्लास्टिक पानी में घुलने लगती है जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है कि पानी का स्वाद बदल जाए या फिर उसमें से महक आने लगे। इसीलिए इन सब चीजों से कंपनी पर कोई असर न आए इसीलिए सावधानी के तौर पर बोतलबंद पानी में दो साल तक कि एक्सपायरी डेट डाल दी जाती है। वहीं कुछ कंपनियां हैं जो पानी की बोतल के ऊपर तारीख के हिसाब से लॉट कोड डालती हैं, ऐसा International bottled water association का मानना है। ऐसा करने से दरअसल स्टॉक रोटेशन (जो कि डिस्ट्रीब्यूशन में काम में आता है) में मदद मिलती है। इसके अलावा इस लॉट कोड से काफी कुछ और भी पता चलता है जैसे कि बॉटलिंग में गड़बड़ी, प्रोडक्ट रिकॉल आदि।
Lock Upp- मां ने अंजलि को मुन्नवर को I Love You बोलने वाले वीडियो पर दी हिदायत, दिया ब्वॉयफ्रेंड का संदेश

रियूजेबल बोतल तथा डिस्पोजेबल बोतल

सबके मन में अक्सर ये सवाल आता है कि हमें कौन सी बोतल इस्तेमाल करनी चाहिए। तो इसका जवाब है कि आपको रियूजेबल बोतल ही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि ये पर्यावरण और आपकी जेब दोनों के लिए ही अच्छा है।