यूपी में प्रधानमंत्री मोदी खुद संभालेंगे प्रचार की कमान,करेंगे दो दर्जन से ज्यादा सभाएं

PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:24 PM
bookmark

किसान आंदोलन के चलते प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के संकल्प के साथ प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे। सूबे में उनकी दो दर्जन से ज्यादा सभाएं आयोजित होंगी। साथ ही गृहमंत्री अमितशाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी धुआंधार प्रचार करेंगे।

वैसे तो भाजपा अगले साल के शुरू में होने जा रहे सभी 5 राज्यों के चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। तैयारियों की लिहाज से पंजाब को छोड़कर वह अन्य सभी राज्यों में वह अपने विरोधियों से आगे है। लेकिन लगातार जारी किसान आंदोलन के चलते सबसे बड़े सूबे यूपी का चुनाव अब उसके लिए सबसे अहम हो गया है। पार्टी इस सूबे को हर हाल में जीतना चाहती है। लिहाजा प्रधानमंत्री भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैँ। जानकारी के मुताबिक,प्रधानमंत्री मोदी अब मिशन यूपी के तहत हर महीने दो सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने उत्तरप्रदेश जाएंगे। इस दौरान वे सूबे को कई सौगात देने के साथ ही साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। वे दिपावली भी अयोध्या में मनाएंगे और प्रदेश में 30 से ज्यादा सभाएं करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी 50 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे। साथ ही दो दर्जन से ज्यादा रोड शो भी करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मांग के अनुसार प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जनसभाएं कर सकते हैँ। यही नहीं इन नेताओं की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री के कैबिनेट के तकरीबन सभी सदस्य व सांसद भी प्रदेश को मथते नजर आएंगे।

अगली खबर पढ़ें

कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड मुल्ला उमर का बेटा बना अफगानिस्तान का रक्षामंत्री

Kandhar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 AM
bookmark

तालिबान की नई सरकार बड़े आंतकियों से सजती दिखाई पड़ रही है। 37 करोड़ के इनामी सिराजुद्दीन हक्कानी के गृहमंत्री बनने बाद अब कधांर विमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड रहे तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को देश का रक्षामंत्री बना दिया गया है। जिसे खतरनाक आतंकियों की श्रेणी में शुमार किया जाता है।

बतादें कि मुल्ला बेहद उमर खतरनाक आतंकी था। जिसने 24 दिसम्बर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अपहरण की पूरी साजिश रची थी।इस विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़े इस विमान को आतंकी बीच रास्ते अपहरण कर कंधार ले गए थे। उस समय भी वहां तालिबानी शासन था। अपहरणकर्ता ने विमान व यात्रियों को छोड़ने के बदले भारत की जेलों में बंद खतरनाक आतंकवादियों जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर,अल उमर मुजाहिदीन का नेता मुश्ताक अहमद जरगर और अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की रिहाई की मांग की थी।7 दिनों तक विमान व उसके सारे यात्री आतंकियो के कब्जे में रहे। आखिरकार लोगों की जान बचाने के लिए भारत सरकार झुक गई और तीनों खतरनाक आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ना पड़ा।

अगली खबर पढ़ें

बिल्डर की शह से बढ़ा गार्डों का हौंसला: सुनील

Guard pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Sep 2021 04:33 PM
bookmark

नोएडा (चेतना मंच)। सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में गार्डों द्वारा की गई मारपीट की घटना की समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सपा नेता श्री चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि यह घटना बिना बिल्डर के मिलीभगत के गार्डों के हौंसले इतने बुलंद नहीं हो सकते। बिल्डर पहले तो मेंटेनेंस के नाम पर आम लोगों से मोटी रकम वसूलते हैं और उनको वह सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जब कोई उनसे शिकायत करता है तो उसके ऊपर दबंगई दिखाई जाती है। सुनील चौधरी ने कहा अगर यह घटना दोबारा होती है तो समाजवादी पार्टी बिल्डर के खिलाफ आंदोलन करेगी।