भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटिश PM, भारत-यूके के रिश्तों का शुरू होगा नया अध्याय

भारत दौरे पर आएंगे ब्रिटिश PM, भारत-यूके के रिश्तों का शुरू होगा नया अध्याय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Oct 2025 02:53 PM
bookmark
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत दौरे पर आने वाले हैं। यह उनका प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला भारत दौरा हैं। इस दौरे के बाद भारत-यूके के रिश्तों का नया अध्याय शुरू होगा। बता दें कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा और जलवायु सहयोग को नई दिशा देने वाली मानी जा रही हैं। साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यूके के प्रधानमंत्री स्टार्मर कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत, रक्षा साझेदारी और स्वच्छ ऊर्जा सहयोग इस मुलाकात के मुख्य मुद्दे होंगे। International News 

रिश्तों में नई ऊर्जा की उम्मीद

भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से गहरे रहे हैं लेकिन हाल के वर्षों में कई राजनैतिक और आर्थिक मतभेदों के कारण सबंधो में थोड़ी गरमाहट आई हैं। कीयर स्टारमर की लेबर पार्टी की नई सरकार के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते और निवेश के अवसर बढ़ेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इस दौरे में (FTA) पर ठोस सहमति बनती है तो यह दोनों देशों के लिए बड़ा आर्थिक लाभ साबित हो सकता है।

एजेंडे में प्रमुख विषय

ब्रिटिश PM के इस दौरे के दौरान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), दोनों देशों के बीच लटकी हुई व्यापार वार्ता को आगे बढ़ाना और रक्षा और सुरक्षा सहयोग, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए सहयोग बढ़ाना हैं। ग्रीन एनर्जी और टेक्नोलॉजी, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और नई तकनीक पर साझा निवेश की योजना हैं। साथ ही शिक्षा और वीजा नीति  छात्रों और पेशेवरों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाना इन सभी प्रमुख विषय पर इस दौरे में बातचीत होगी।

क्यों अहम है यह दौरा?

भारत, ब्रिटेन के लिए एशिया का सबसे बड़ा रणनीतिक साझेदार माना जाता है। वहीं, ब्रिटेन भारत के लिए यूरोप में निवेश और तकनीकी सहयोग का एक बड़ा केंद्र है। बता दें कि ब्रिटिश पीएम का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत जी20 और ग्लोबल साउथ जैसे मंचों पर एक प्रमुख वैश्विक आवाज बनकर उभरा है। कुछ राजनयिकों का मानना है कि स्टार्मर की यह यात्रा भारत-ब्रिटेन रिश्तों में एक नया विश्वास पैदा करेगी और दोनों देशों के बीच 21वीं सदी की साझेदारी को मजबूत बनाएगी।

यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस के कोर्ट में हंगामा, हिरासत में वकील

सांस्कृतिक और जनसंपर्क आयाम

सूत्रों के मुताबिक, कीर स्टार्मर अपने दौरे के दौरान नई दिल्ली और मुंबई में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वे भारतीय उद्योगपतियों, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं। इसके अलावा वे भारतीय लोकतंत्र और बहुसांस्कृतिक समाज की सराहना करते हुए एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। बता दें कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह यात्रा केवल औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि भारत-यूके संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने का प्रयास है। दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा और सुरक्षा  जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा तो आने वाले वर्षों में यह दौरा ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता हैं। International News 
अगली खबर पढ़ें

अब हर ग्लोबल न्यूज आपकी स्क्रीन पर, सिर्फ चेतना मंच के साथ

अब हर ग्लोबल न्यूज आपकी स्क्रीन पर, सिर्फ चेतना मंच के साथ
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:13 AM
bookmark

आज का युग सूचना का युग है, जहां हर पल दुनिया में नई घटनाएँ घटती हैं। अब महंगे अखबारों या देर से आने वाले समाचार चैनलों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं। चेतना मंच आपके लिए लाता है पूरी दुनिया की खबरें सीधे आपके स्क्रीन पर, शुद्ध हिंदी और वास्तविक समय में। राजनीतिक हलचल हो, आर्थिक बदलाव, सामाजिक मुद्दे या अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ—हर अपडेट आपको तुरंत मिलेगा। चेतना मंच के साथ आप हमेशा दुनिया के हर बड़े घटनाक्रम में एक कदम आगे रहेंगे।  International News

1. ट्रंप प्रशासन ने संघीय न्यायाधीश के आदेश को दरकिनार किया

ट्रंप प्रशासन ने ओरेगन के पोर्टलैंड में संघीय न्यायाधीश के आदेश को नजरअंदाज कर दिया और कैलिफोर्निया से नेशनल गार्ड के 200 सैनिक तैनात किए। गवर्नर टीना कोटेक ने रविवार को कहा कि उन्हें अचानक रातों-रात विमान से सैनिक भेजे जाने की जानकारी मिली। इसके अलावा और भी सैनिक आने की संभावना है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने प्रशासन के इस कदम के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की।  International News

गवर्नर कोटेक ने उठाया सवाल

कोटेक ने ओरेगन कैपिटल क्रॉनिकल को बताया, "यह कदम संघीय न्यायाधीश के फैसले को दरकिनार करने के इरादे से लिया गया प्रतीत होता है। स्थिति जैसी की तैसी है – पोर्टलैंड में कोई विद्रोह नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। ओरेगन हमारा घर है, और यहाँ सैन्य हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।  International News

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा कि ट्रंप ने पोर्टलैंड में संघीय संपत्ति की सुरक्षा के लिए संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि गवर्नर न्यूसम को ऐसे अपराधियों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए जो शहरों को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

संघीय न्यायाधीश ने लगाई थी अस्थायी रोक

संघीय न्यायाधीश कैरिन इमरगुट ने शनिवार को 18 अक्टूबर तक सैनिकों की तैनाती पर अस्थायी रोक लगा दी थी। इमरगुट ने अपने आदेश में लिखा था, "यह संवैधानिक देश है, मार्शल लॉ वाला नहीं। अगर प्रतिवादियों की दलीलें स्वीकार की जाती हैं, तो नागरिक और सैन्य शक्ति की सीमाएं धुंधली हो सकती हैं।

ओरेगन राज्य ने फिर से मुकदमे की तैयारी की

ओरेगन के अटॉर्नी जनरल डैन रेफील्ड ने कहा कि राज्य कैलिफोर्निया या अन्य स्थानों से सैनिकों की तैनाती रोकने के लिए फिर से मुकदमा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति अमेरिकी शहरों में सेना तैनात करने पर अड़े हुए हैं, जबकि उनके पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। हम उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए अदालतों का सहारा लेंगे।  International News

पेंटागन ने सैनिकों की तैनाती की पुष्टि की

पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के लगभग 200 सैनिक पोर्टलैंड में तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। न्यूसम ने इसे "कानून और सत्ता का दुरुपयोग" करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति अमेरिकी सेना को नागरिकों के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।  International News

2. मिस्र में ट्रंप प्रस्ताव पर वार्ता: हमास और इजराइल आज बैठक में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा युद्धविराम प्रस्ताव के पहले चरण पर आज (06 अक्टूबर) अहम बातचीत होने जा रही है। फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्र के शर्म अल शेख पहुँच चुका है। दोनों पक्ष अमेरिकी योजना के क्रियान्वयन और गाजा में शांति स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

कैदियों की अदला-बदली और हथियार सौंपने की प्रक्रिया चर्चा का केंद्र

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता के मुख्य मुद्दों में हमास और इजराइल के बीच कैदियों की अदला-बदली और हमास के हथियार सौंपने की व्यवस्था शामिल होगी। हमास के साथ बैठक के बाद मिस्र इजराइली प्रतिनिधिमंडल के साथ अलग बैठक करेगा। वार्ता के नतीजे अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर को मिस्र पहुंचने पर रिपोर्ट किए जाएंगे।    International News

इजराइल का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिस्र में वार्ता के लिए उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा है। रॉन डर्मर के नेतृत्व में यह टीम 24 महीने से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने और गाजा में बंद 48 बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेगी। गाजा में इस युद्ध में अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और क्षेत्र गंभीर रूप से तबाह हो चुका है।

इजराइल की चेतावनी और सैन्य तैयारी

इजराइल ने शनिवार को गाजा शहर पर सभी आक्रामक अभियानों को रोककर सेना को रक्षात्मक मोड में रखा। हालांकि, सैन्य प्रमुख इयाल जमीर ने उत्तरी गाजा का दौरा करते हुए चेतावनी दी कि यदि आगामी अप्रत्यक्ष युद्धविराम वार्ता असफल रही, तो सैन्य अभियान पुनः शुरू हो सकते हैं। रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने भी कहा कि अगर हमास बंधकों को रिहा करने से इनकार करता है, तो गाजा पर हमला तेज कर दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय समर्थन और संयुक्त बयान

मिस्र, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और कतर ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। बयान में ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव और हमास द्वारा उठाए गए कदमों का स्वागत किया गया। इन देशों ने गाजा में युद्ध समाप्त करने, सभी बंधकों की रिहाई और प्रस्तावित कार्यान्वयन तंत्र पर तत्काल वार्ता शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।    International News

यह भी पढ़े: आज है चांद की रोशनी में खीर रखने वाली रात, जानें शुभ मुहूर्त

3. गाजा में 24 घंटे में 65 फिलिस्तीनी शहीद

पिछले 24 घंटों में इजराइली सशस्त्र बलों के हमलों में कम से कम 65 फिलिस्तीनी शहीद हो गए और 153 अन्य घायल हुए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी साझा की। संघर्ष शुरू होने के बाद से मारे गए फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 67,139 तक पहुँच चुकी है, जबकि लगभग 1,70,000 लोग घायल हुए हैं।

भूख और कुपोषण से मौतों में इज़ाफा

रूस की समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में भूख और कुपोषण से एक और मौत दर्ज की गई। इस तरह भूख और संबंधित जटिलताओं से मरने वालों की संख्या अब 460 हो गई है। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली रक्षा बल युद्धविराम वार्ता के दौरान भी फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर गोलाबारी कर रहे हैं। पिछले 48 घंटों में इजराइली वायु सेना ने गाजा पट्टी पर 130 से अधिक हवाई हमले किए। इन हमलों में गाजा शहर और शरणार्थी शिविर भी निशाना बने।  International News

ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर आज वार्ता

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम प्रस्ताव पर आज हमास और इजराइल के बीच मिस्र की मध्यस्थता में वार्ता शुरू होने वाली है। हमास का प्रतिनिधिमंडल पहले ही मिस्र पहुंच चुका है। इस वार्ता पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं।  International News

4. बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सड़क पर कब्जा किया

बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने वाशक के पटक इलाके में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) सड़क पर कब्जा कर लिया है। बीएलएफ के हमलों के दौरान पाकिस्तान सेना के चार जवान मारे गए और एक अधिकारी समेत दो जवान घायल हुए।

बिस्माह में पाक सेना पर हमला

वाशक जिले के बिस्माह इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने स्वचालित हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया। गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें काफी देर तक सुनाई दीं। अधिकारियों ने हमले में एक अधिकारी की मौत और एक वरिष्ठ अधिकारी के घायल होने की पुष्टि की है।

बीएलएफ ने हमलों की जिम्मेदारी ली

बीएलएफ के प्रवक्ता मेजर घोरम बलोच ने बताया कि 5 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे उनकी गुप्तचर शाखा ने पटक इलाके में सड़क पर कब्जा किया। उन्होंने कहा कि चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और दो अधिकारी घायल हुए, जबकि लड़ाके सुरक्षित स्थान पर चले गए। प्रवक्ता ने हमले की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से स्वीकार की है।    International News

बलोचिस्तान में बढ़ती हिंसा

हाल के महीनों में बलोचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, कई मामलों में मृतकों की संख्या सरकारी आंकड़ों से अधिक हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और आतंकवादियों की तलाश जारी है।    International News

अगली खबर पढ़ें

भारत सहित एशिया में कुल कितने देश हैं?

भारत सहित एशिया में कुल कितने देश हैं?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Oct 2025 05:58 PM
bookmark
पूरी दुनिया में कुल 194 देश हैं। पूरी दुनिया को जानने से पहले हमें अपने आस-पास की दुनिया को जान लेना चाहिए। दुनिया में जब भारत की बात चलती है तो कहा जाता है कि भारत एशिया में स्थित है। जिस एशिया में भारत स्थित है उस एशिया में कुल कितने देश मौजूद हैं यह जानना बहुत जरूरी है। एशिया दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है। दुनिया के इस सबसे बड़े महाद्वीप एशिया में 10 या 20 नहीं पूरे 48 देश हैं।    List of Asian countries

यह भी पढ़े: बहुत बुरा हुआ : फिल्म स्टार अक्षय कुमार की बेटी से मांगी नंगी तस्वीर

आपके ज्ञान के लिए यह रही एशिया के सभी देशों की सूची

एशिया में भारत प्रमुख देश है। यहां हम एशिया के सभी 48 देशों के नाम आपको बता रहे हैं।   1-भारत (India) 2-चीन (China) 3-इंडोनेशिया (Indonesia) 4-पाकिस्तान (Pakistan) 5-बांग्लादेश (Bangladesh) 6-जापान (Japan) 7-फिलीपींस (Philippines) 8-वियतनाम (Vietnam) 9-ईरान (Iran) 10-तुर्की (Turkey) 11-थाईलैंड (Thailand)   12-म्यांमार (Myanmar) 13-दक्षिण कोरिया (South Korea) 14-इराक (Iraq) 15-अफगानिस्तान (Afghanistan) 16-यमन (Yemen) 17-उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) 18-मलेशिया (Malaysia) 19-सऊदी अरब (Saudi Arabia) 20-नेपाल (Nepal) 21-उत्तर कोरिया (North Korea) 22-सीरिया (Syria) 23-श्रीलंका (Sri Lanka) 24-कजाकिस्तान (Kazakhstan) 25-कंबोडिया (Cambodia) 26-जॉर्डन (Jordan) 27-संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) 28-ताजिकिस्तान (Tajikistan) 29-अजरबैजान (Azerbaijan) 30-इजराइल (Israel) 31-लाओस (Laos) 32-तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) 33-किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) 34-सिंगापुर (Singapore) 35-लेबनान (Lebanon) 36-फिलिस्तीन (Palestine) 37-ओमान (Oman) 38-कुवैत (Kuwait) 39-जॉर्जिया (Georgia) 40-मंगोलिया (Mongolia) 41-कतर (Qatar) 42-आर्मेनिया (Armenia) 43-बहरीन (Bahrain) 44-तिमोर-लेस्ते (Timor-Leste) 45-साइप्रस (Cyprus) 46-भूटान (Bhutan) 47-मालदीव (Maldives) 48-ब्रुनेई (Brunei)    List of Asian countries