काबुल में पानी और खाना की चौकानें वाली कीमत

WhatsApp Image 2021 08 26 at 2.28.16 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:54 AM
bookmark

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन नागरिकों को भूख-प्यास से मार रहा है। काबुल एयरपोर्ट से भयानक तस्वीर सामने आई है जिसमें शरणार्थी भूख-प्यास से तड़पते नजर आ रहे है। आतंक से बचने के लिए लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए है। सूत्रों के मुताबिक पानी की एक बोतल की कीमत 40 अमेरिकी डोलर यानि 3 हजार रुपए है, जबकि एक प्लेट चावल की कीमत 100 डोलर यानी अनुमानित राशि 7500 रुपए है। काबुल पर तालिबानी कब्जे के बाद लोगों में खौफ भर गया है। अफगानी मुल्क छोड़कर दूसरे देशों की शरण ले रहे है। अफगानिस्तान में नागरिक कोविड प्रोटोकॉल का नहीं बल्कि जीवन बचाने का प्रयास कर रहे है। विमान दोगुना यात्रियों को लेकर उड़ान भरते दिखाई दे रहे है। तालिबानी शासन में महंगाई ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। बचाव की खातिर खाना-पीना मजबूरी में लेना पड़ रहा है। काबुल से नागरिकों को सुरक्षित निकालने में कई देश एयरलिफ्ट मिशन चला रहे है। अब तक हजारों लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ती जा रही है। काबुल में चारो तरफ मायूसी छाई है। दरहसल व्यक्ति भूख-प्यास से जूझकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। वहां की हालत ऐसी हो गई है, कब कौन जमींन पर गिर पड़े किसी को पता नहीं क्योंकि खाना-पीना और गर्मी से लोगों की सांसें थम रही है। खाने-पीने की कीमतों को 10 गुने से अधिक बढ़ाया गया है। जिसके कारण लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ते है, कई लोग जीवन से हार मान लेते है। तालिबान दरियादिली दिखाने की वजह मारपीट शुरू कर देता है। इस मुश्किल वक्त में नाटों देशों के सैनिक मसीहा बनकर अफगानियों की मदद कर रहे है। अमेरिकी सैनिक बच्चों को चिप्स व खाना बांटते नजर आ रहे है। तालिबानियों का आतंकी राज जनता के जीवन पर जुल्म ढा रहा है। जानकारी के मुताबिक तालिबान ने काबुल पर घेराबंदी शुरू कर दी है। मुख्य मार्ग औऱ एयरपोर्ट के मेन गेट पर नाकाबंदी शुरू कर दी गई है।

अगली खबर पढ़ें

IRCTC ने लद्दाख ट्रिप के लिए दिया खास ऑफर

Railway News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Aug 2021 06:41 PM
bookmark

लद्दाख जाने का सपना हर इंसान का होता है, लेकिन पैसे और मौसम की वजह से जाने में असमर्थ हो जाते है। आईआरसीटीसी ने लेह-लद्दाख जाने वाले लोगों के लिए सभी व्यवस्था के साथ ऑफर दिया है। कम पैसों में पूरा इंजॉय कर सकते है। जानकारी के अनुसार ये ट्रिप 7 दिनों का रहेगा, जिसमें आपकों होटल, ट्रेवलिंग, खाने-पीने की सभी सुविधाएं मिलेगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लेह-लद्दाख ट्रिप के लिए खास पैकेज लागू किया है। कम पैसों मंी लद्दाख की बेहतर जगहों का आनंद ले सकते है। आईआरसीटीसी पैकेज में ट्यूरिस्ट को लेह, नुबरा और पैंगगोंग की सैर करवाई जाएगी। इसके अलावा वहां की घाटियों में इंजॉय करने का मौका मिलेगा। इस अल्टीमेटम में पहले दिन लेह एयरपोर्ट के पास होटल में ठहाराया जाएगा। बाद में लेह स्थित शाम वैली में घूमने पहुंचेगें। अगले दिन नुब्रा ले जाया जाएगा, वहां टुरटुक गांव की सैर करते हुए वापस होटल में पहुंचेगें। बता दें कि टुरटुक को भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान से जीता था। इसके बाद यात्रियों को पैगोंग घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जिसमें आपातकाल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल रहेंगे। जानकारी के अनुसार 7 दिवसीय यात्रा का प्रति व्यक्ति कुल खर्च 22,800 रुपए है वहीं दो व्यक्ति की एक साथ बुकिंग पर 37,800 रुपए निर्धारित किया गया है। इसमें 2 दिन नुबरा, 3 दिन लेह और एक दिन पैंगोंग में ठहराया जाएगा। आईआरसीटीसी ने इस बुकिंग में 6 ब्रेकफास्ट, 6 डिनर और 6 लंच की व्यवस्था की है। इसके अलावा यात्रियों का ट्रेवल इंश्योंरेंस भी बनवाया जाएगा। टूर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते है। 1 सितंबर से यात्रा शुभारंभ की जाएगी। ट्रिप भोपाल से शुरू होगा और 7 दिन बाद भोपाल ही समाप्त किया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

यूपी के 25 जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

Weather alert 1622521265
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:11 AM
bookmark

लखनऊ:मौसम विभाग ने कोरो ना को लेकर अगले 4 दिनों के लिए पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रफ लाइन होने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉनसून बीकानेर, आगरा, कानपुर और पटना से होर नागालैंड जा रहा है। आपको बता दे कि बुधवार की सुबह से बारिस्ब होने के आसार हैं। प्रयागराज में रात से बारिश हो रही है। वाराणसी में काफी घने बादल छाए हुए जिसे बारिश की है।

मौसम विभाग के निदेशक द्वारा जानकारी दी गई है की प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है जिसके बाद 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे गर्म जिला है। वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा बस्ती सबसे ठंडा जिला बना रहा। उन्होंने बताया कि बुधवार को 50 किमी रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं वहीं बिजली की गरज भी दिखाई पड़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग द्वारा जारी हुई जानकारी के मुताबिक 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा जिलों में बरसात होने के आसार नज़र आ रहे हैं। प्रयागराज में बुधवार के दिन से बारिश होना शुरू हो गई है। इसके साथ असमान में घने बादल भी छाए हुए थे। तापमान में 3 डिग्री की कमी आई है और शाम के समय तेज़ आंधी आने की पूरी उम्मीद है।