Nitin Gadkari : दिसंबर तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम : गडकरी

Nitin
Delhi-Dehradun Expressway work will be completed by December: Gadkari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2023 10:38 PM
bookmark
देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच सड़क यात्रा में लगने वाला समय घटकर दो घंटे के आसपास रह जाएगा।

Nitin Gadkari

Delhi Excise Scam : मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप गंभीर : कांग्रेस

ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम के दौरे के दौरान गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना का काम दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। अगले साल एक जनवरी से लोग महज दो घंटे में देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी तय कर सकेंगे। मालूम हो कि मौजूदा समय में सड़क मार्ग से देहरादून से दिल्ली जाने में लगभग छह घंटे का समय लगता है। गडकरी ने गंगा आरती में हिस्सा लेने के लिए अपने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम का दौरा किया। उन्होंने कहा कि ‘ऑल-वेदर रोड (सभी मौसम में चालू रहने वाली सड़क)’ के निर्माण से पूरे साल चारधाम यात्रा संभव होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में चारधाम यात्रा केवल छह महीनों के लिए होती है। लेकिन, जब ‘ऑल-वेदर रोड’ परियोजना पूरी हो जाएगी, तब श्रद्धालु पूरे साल हिमालय की गोद में स्थित मंदिरों की यात्रा कर सकेंगे।

Nitin Gadkari

Greater Noida : देविका गोल्ड होम्स सोसायटी की हालत और बदतर

उन्होंने बताया कि केदारनाथ में रोपवे परियोजना का काम भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। सोनप्रयाग से केदारनाथ मंदिर के बीच बनाया जा रहा यह 12.97 किलोमीटर लंबा रोपवे 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे लंबा रोपवे होगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Nagpur News : ईडी ने छापे मारकर 1.21 करोड़ नकद, 5.51 करोड़ के आभूषण जब्त किये

18 4
Nagpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:54 AM
bookmark

Nagpur News/ नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने कथित निवेश धोखाधड़ी से संबंधित धनशोधन के एक मामले में नागपुर के कुछ लोगों के यहां छापेमारी कर 1.21 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये से अधिक के सोने एवं हीरे के आभूषण जब्त किये हैं।

Nagpur News

ईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन मार्च को नागपुर और मुंबई में 15 स्थानों पर तलाशी शुरू की गई थी, जिसके तहत मुख्य लाभार्थियों के अलावा ‘मुख्य आरोपी’ पंकज नंदलाल मेहदिया, लोकेश संतोष जैन और कार्तिक संतोष जैन के परिसरों पर भी छापे मारे गये।

धनशोधन का यह मामला पंकज नंदलाल मेहदिया, लोकेश संतोष जैन, कार्तिक संतोष जैन, बालमुकुंद लालचंद कील, प्रेमलता और नंदलाल मेहदिया के खिलाफ ‘धोखाधड़ी से निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने’ के मामले में नागपुर पुलिस की ओर से दर्ज की गयी प्राथमिकी से संबंधित है।

बयान के अनुसार, पंकज मेहदिया अन्य सहयोगियों के साथ एक चिटफंड योजना चला रहे थे और वर्ष 2004 से 2017 तक किये गये निवेश पर टीडीएस काटने के बाद 12 प्रतिशत सुनिश्चित लाभ देने का वादा करके विभिन्न निवेशकों को लुभाते थे।

बयान में कहा गया है, ‘‘पैसे को दूसरे काम में लगाने और लेन-देन को वैधता देने के लिए, बैंक खातों में 150 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन दिखाये गये और यह संदेह है कि इनमें से अधिकांश लेन-देन वास्तविक व्यापारिक सौदों द्वारा समर्थित नहीं हैं।’’

एजेंसी ने बताया कि तलाशी अभियान में 5.51 करोड़ रुपये के सोने एवं हीरे के आभूषण, लगभग 1.21 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल उपकरण और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Delhi : भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार व शराब घोटाले के पुतले जलाए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Excise Scam : मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप गंभीर : कांग्रेस

Supriya
Allegations against Manish Sisodia serious: Congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:25 AM
bookmark
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद सोमवार को कहा कि आरोप बहुत गंभीर हैं और इसकी जांच होनी चाहिए।

Delhi Excise Scam

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस के रुख में किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर उसका रुख बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में सवाल किया कि जब कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हुई, तो आम आदमी पार्टी चुप क्यों थी?

Greater Noida : देविका गोल्ड होम्स सोसायटी की हालत और बदतर

सुप्रिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह फैसला करना होगा कि वह ‘भाजपा की बी टीम’ है या फिर विपक्ष के साथ है। यदि वह विपक्ष के साथ है, तो उसे सभी मुद्दों पर विपक्षी दलों के साथ खड़े रहना होगा। उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली में कई स्थानों पर पोस्टर लगाये हैं। पोस्टर में सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सलाखों के पीछे दिखाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उद्धृत करते हुए कहा गया है, ‘जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है।’ गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Delhi Excise Scam

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत से कहा कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या सिसोदिया के मामले को लेकर कांग्रेस में भ्रम की स्थिति है तो सुप्रिया ने कहा कि हम बिल्कुल भी असमंजस में नहीं है। हमारा रुख स्पष्ट है। अगर राबड़ी देवी के यहां सीबीआई पहुंची है, तो हम उसकी भर्त्सना करते हैं। यह कोई संयोग नहीं है। 2014 के बाद ईडी के मामले चार गुना बढ़ गए। इनमें से 95 प्रतिशत मामले विपक्ष के खिलाफ हैं। ईडी अडाणी के यहां नहीं पहुंचती है। एजेंसी के दुरुपयोग को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है।

Umesh Murder Case : प्रयागराज की मेयर ने रची उमेश हत्याकांड की साजिश : आयशा नूरी

उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि दिल्ली की शराब नीति उस वक्त बनाई जा रही थी, जब दिल्ली ऑक्सीजन के बिना तड़प रही थी। अगर यह नीति वापस नहीं ली गई होती, तो दिल्ली के हर घर के नीचे शराब का ठेका खुल गया होता, आरोप बड़े गंभीर हैं। इसमें कांग्रेस ही मुख्य शिकायकर्ता है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।