नीट के रिजल्ट में राजस्थान के छात्रों ने कर दिया कमाल,बनाया इतिहास

NEET UG 2024
NEET Paper Leak
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2024 09:22 PM
bookmark
NEET UG TOPPERS : देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट के रिजल्ट में राजस्थान के छात्रों ने कमाल कर दिया है । नीट यूजी की परीक्षा में एक नया रिकॉर्ड बना है जिसमें पहली बार 67 छात्रों ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है।

नीट यूजी की परीक्षा में बना नया रिकॉर्ड 

नीट परीक्षा के इतिहास में इतने छात्रों ने पहली बार 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। और इन सभी छात्रों को ऑल इंडिया वन रैंक दी गई है। लेकिन इसमें भी ज्यादा की खुशी की बात राजस्थान के छात्रों के लिए है क्योंकि इन 67 छात्रों में से 11 छात्र राजस्थान के हैं। यानी 67 में से 11 टॉपर्स राजस्थान के हैं । NEET UG TOPPERS

राजस्थान के छात्रों ने बनाया इतिहास

सौ फीसदी अंक लाने वालों वाले इन छात्रों की इस कामयाबी में कोटा की कोचिंग का भी बड़ा योगदान रहा है । आपको बता दें कि 5 मई को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 10 लाख छात्र और 13 लाख छात्राएं शामिल हुई थी। राजस्थान के छात्रों की सफलता NEET UG TOPPERS की बात करें तो राजस्थान में चार छात्राओं ने परफेक्ट को 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। राजस्थान से प्राचिता, ईशा कोठारी, ईरम काजी औऱ जाहृवी ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। वही राजस्थान के 7 छात्रों सौरभ, आदर्श सिंह, शशांक, श्याम, ध्रुव गर्ग, देवेश जोशी और सुमित कुमार ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। आपको बता दें कि NEET UG में यह भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना है । जिसमें इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को परफेक्ट स्कोर मिला है। बात करें पिछले साल की तो 2023 में सिर्फ 7 छात्रों को परफेक्ट स्कोर मिला था।

विश्व पर्यावरण दिवस पर नोएडा वासियों ने लगाई दौड़, स्वच्छता का लिया संकल्प

अगली खबर पढ़ें

प्रियंका ने राहुल के लिए लिखा भावुक पत्र, कहा-राहुल तुम प्यार, सच्चाई और दयालुता से लड़े

WhatsApp Image 2024 06 05 at 2.07.01 PM
Priyanka Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2024 09:19 PM
bookmark
Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सरकार किसकी बनाने जा रही है यह अभी पूरी तरीके से नहीं कह सकते। वहीं NDA नीत ने 8 जून को सरकार बनाने की घोषणा कर दी है। बुधवार को प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा का अपने भाई राहुल गांधी के प्रति प्यार झलक रहा है।

Priyanka Gandhi

राहुल गांधी ने दोनों सीटों पर बंपर जीत दर्ज की

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से बड़ी जीत दर्ज की है। इस अच्छे प्रदर्शन के पीछे गांधी सिबलिंग का बहुत अहम रोल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे है राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की। एक तरफ राहुल गांधी को पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा अभियान से फायदा हुआ। उन्होंने इस यात्रा के जरिए भाजपा द्वारा उनके बारे में बनाई गई धारणा को तोड़कर रख दिया। गांधी ने I.N.D.I गठबंधन की रैलियों को संबोधित करने के लिए देश भर की यात्रा की। तो वहीं,प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पारिवारिक गढ़ अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व करने का काम संभाला। इस कड़ी मेहनत के बाद INDIA गठबंधन 235 सीट हासिल की है।

प्रियंका गांधी ने भाई राहुल के लिए लिखा भावुक मैसेज

वहीं इस खुशी में प्रियंका गाधी ने अपने भाई राहुल गांधी के लिए एक भावनात्मक पोस्ट लिखी है। प्रियंका गांधी ने लिखा क्योंकि उन्होंने दोनों सीटों पर जीत हासिल की और पार्टी ने लोकसभा चुनावों में अपनी स्थिति में सुधार किया। राहुल की प्रशंसा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके दृढ़ विश्वास पर संदेह होने और उनके खिलाफ "झूठ का भारी प्रचार" किए जाने के बावजूद, राहुल कभी पीछे नहीं हटे और "सत्य के लिए लड़ते रहे।" " उन्हें "सबसे बहादुर" बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्यार, सच्चाई और दयालुता के साथ लड़ाई लड़ी, उन्होंने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है। https://twitter.com/priyankagandhi/status/1798236583352557855 दरअसल प्रियंका गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "आप डटी रहीं, चाहे उन्होंने आपके साथ कुछ भी कहा या किया...आप कभी भी पीछे नहीं हटीं, चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आईं, आपने कभी भी विश्वास करना बंद नहीं किया, चाहे उन्होंने आपके विश्वास पर कितना भी संदेह क्यों न किया हो, आपने झूठ के व्यापक प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी बंद नहीं किया और आपने कभी भी क्रोध और घृणा को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, तब भी जब वे आपको हर दिन इसका तोहफा देते थे।" उन्होंने आगे कहा, "आपने अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दयालुता के साथ लड़ाई लड़ी। जो लोग आपको नहीं देख पाए, वे अब आपको देख सकते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है। भाई @RahulGandhi, मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है।"

Priyanka Gandhi

प्रियंका की पोस्ट खड़े कर रही है कई सवाल

बता दें कि इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जो कई सवाल भी खड़ कर रही है। प्रियंका ने एक कार्टून शेयर किया है जिसमें एक तरफ राहुल गांधी रंग-बिरंगे गुब्बारे लिए खड़े नजर आ रहे है तो वहीं उनके खिलाफ पीएम मोदी, अमित शाह, मीडिया, ईडी, सीबीआई समेत कई लोग दिख रहे है। Priyanka Gandhi

गरीबी की दलदल को पार करके हौंसले के दम पर बन गई अरबपति

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

गरीबी की दलदल को पार करके हौंसले के दम पर बन गई अरबपति

Joyti
Success Story of Jyothi Reddy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Jun 2024 07:55 PM
bookmark
Success Story of Jyothi Reddy :  ज्योति रेड्डी का नाम आपने जरूर सुना होगा। नहीं सुना है तो आपको ज्योति रेड्डी को जान लेना बहुत जरूरी है। ज्योति रेड्डी कोई साधारण महिला नहीं है। इस महिला ने करोड़ों महिलाओं को गजब की प्रेरणा देने वाला उदाहरण पेश किया है। ज्योति रेड्डी की सफलता की कहानी उन सबको जरूर जाननी चाहिए जो गरीबी को अपना भाग्य मान लेते हैं। ज्योति रेड्डी ने इतनी गरीबी देखी और झेली है जितनी गरीबी की कल्पना तक नहीं की जा सकती। गरीबी के भयानक दलदलर को पार करके ज्योति रेडडी अरबपति बन गई हैं।

मात्र 16 वर्ष में विवाह और 18 साल में दो बच्चे

गरीबी के दलदल को अपने हौंसले के दम पर हराने वाली ज्योति रेड्डी का पूरा जीवन प्रेरणा की जीती जागती मिसाल है। ज्योति रेड्डी मूल रूप से तेलंगाना प्रदेश की रहने वाली हैं। ज्योति रेड्डी के पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। भयंकर गरीबी के कारण पिता ने ज्योति को 8 साल की उम्र में अनाथालय भेज दिया था। वह कठिनाईयों के बीच पली-बढ़ीं। गरीब परिवार में पांच बच्चों में से दूसरी होने के नाते अनाथालय में रहते हुए उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। ज्योति के जीवन में तब बड़ा बदलाव आया जब 16 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई। 18 साल की उम्र में वह दो बेटियों की मां बन गईं थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ज्योति को कभी सिर्फ 5 रुपये की मामूली दैनिक मजदूरी पर खेतों में काम तक करना पड़ा। उनकी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण बदलाव तब आया जब केंद्र सरकार की एक योजना के तहत उन्हें टीचिंग का मौका मिला। हालांकि, यह इनकम नाकाफी थी। दिन में टीचिंग तथा रात में ज्योति रेडडी को सिलाई का काम भी करना पड़ता था। अपनी आार्थिक स्थिति सुधारने के लिए ज्योति रेड्डी ने मन में पक्की ठान रखी थी। 1994 में उन्होंने डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की। फिर 1997 में काकतीय विश्वविद्यालय से पीजी किया। हालांकि, इन योग्यताओं की वजह से उन्हें अधिक कमाई करने में मदद मिली। लेकिन, 398 रुपये प्रति माह अभी भी अपर्याप्त था।

Success Story of Jyothi Reddy

ज्योति रेड्डी के जीवन में एक अन्य महत्वपूर्ण पड़ाव तब आया जब अमेरिका से आए एक रिश्तेदार ने ज्योति को विदेश में उपलब्ध मौकों का एहसास कराया। फिर ज्योति ने कंप्यूटर कोर्स किया। कंप्यूटर सीख जब ज्योति रेडडी परफैक्ट हो गई तो वह अमेरिका चली गईं। अमेरिका में भी ज्योति का जीवन आसान नहीं था। उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम किया। इसके अलावा बेबीसिटर के रूप में नौकरी करने सहित कई तरह के छोटे-मोटे काम किए। उनकी पहली ठीकठाक जॉब रिकू्रटमेंट प्रफेशनल के तौर पर थी। 2021 तक 40,000 डॉलर की बचत के साथ उन्होंने अपना खुद का कारोबार शुरू किया। इस पैसे से ज्योति ने Key Software Solutions नाम की कंपनी शुरू की। कंपनी धीरे-धीरे बढ़ी। 2017 में यह एक अरब डॉलर की कंपनी बन गई थी। वर्ष-2017 आते-आते ज्योति रेडडी की कंपनी एक अरब डॉलर की कंपनी बन गई थी। वर्तमान की बात करें तो गरीबी के दलदल को पार करके हौंसले के दाम पर आगे बड़ी ज्योति रेडडी वर्तमान समय में अमेरिका की बहुत बड़ी पूंजीपति बन चुकी है। ज्योति रेडडी की सफलता की इस कहानी से प्रेरणा लेकर कोई भी जीवन में बड़े से बड़ा काम कर सकता है। Success Story of Jyothi Reddy

उत्तर प्रदेश की वें सभी सीट जहां खूब दौड़ी साइकिल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें