Mumbai News : कर्फ्यू नहीं, धारा 144 लागू : पुलिस




Sidhu Musewala murder case: दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए हिरासत शनिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आरोप लगाया कि भारत और विदेश से संचालित एक अपराध सिंडीकेट के सदस्यों ने दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिहाज से धन जमा करने एवं नौजवानों की भर्ती के लिए साजिश रची थी।
एनआईए ने आरोप लगाया कि बिश्नोई समेत आरोपियों ने देश के लोगों के दिमाग में आतंकवाद का डर पैदा करने की मंशा से चुन-चुनकर प्रतिष्ठित लोगों की हत्या करने समेत जघन्य अपराधों की साजिश रची थी।
बिश्नोई की 10 दिन की एनआईए हिरासत समाप्त होने पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस से अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने उससे हिरासत में पूछताछ की अवधि बढ़ा दी।
एनआईए ने उसकी हिरासत 10 दिन और बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि मामले में आरोपी आतंकवादी गिरोह व्यापक रूप से लोगों को आतंकित करने के लिहाज से इन अपराधों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए साइबर क्षेत्र एवं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे।
एजेंसी ने अदालत से कहा कि इनमें से कुछ गिरोह जेल से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं और अन्य फरार हैं तथा भारत के विभिन्न हिस्सों एवं दूसरे देशों से गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उसने कहा कि बिश्नोई मामले में मुख्य आरोपी है, जो लोगों के दिमाग में आतंकवाद का भय पैदा करने की मंशा से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सिंडीकेट चलाता है।
एनआईए ने कहा कि बिश्नोई ने अपने सिंडीकेट के काम करने के तरीके और अपने करीबी सहयोगियों के बारे में खुलासा किया है। उसने कहा कि उनके बीच तार जोड़ने और उनका आमना-सामना कराने के लिए उसकी और पुलिस हिरासत जरूरी है।
एनआईए ने कहा कि पड़ोसी राज्य में अब भी सुपारी देकर हत्या कराने के मामले जारी हैं। एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह बठिंडा जेल में बंद था।
Sidhu Musewala murder case: दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए हिरासत शनिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आरोप लगाया कि भारत और विदेश से संचालित एक अपराध सिंडीकेट के सदस्यों ने दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिहाज से धन जमा करने एवं नौजवानों की भर्ती के लिए साजिश रची थी।
एनआईए ने आरोप लगाया कि बिश्नोई समेत आरोपियों ने देश के लोगों के दिमाग में आतंकवाद का डर पैदा करने की मंशा से चुन-चुनकर प्रतिष्ठित लोगों की हत्या करने समेत जघन्य अपराधों की साजिश रची थी।
बिश्नोई की 10 दिन की एनआईए हिरासत समाप्त होने पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस से अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने उससे हिरासत में पूछताछ की अवधि बढ़ा दी।
एनआईए ने उसकी हिरासत 10 दिन और बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि मामले में आरोपी आतंकवादी गिरोह व्यापक रूप से लोगों को आतंकित करने के लिहाज से इन अपराधों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए साइबर क्षेत्र एवं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे।
एजेंसी ने अदालत से कहा कि इनमें से कुछ गिरोह जेल से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं और अन्य फरार हैं तथा भारत के विभिन्न हिस्सों एवं दूसरे देशों से गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
उसने कहा कि बिश्नोई मामले में मुख्य आरोपी है, जो लोगों के दिमाग में आतंकवाद का भय पैदा करने की मंशा से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सिंडीकेट चलाता है।
एनआईए ने कहा कि बिश्नोई ने अपने सिंडीकेट के काम करने के तरीके और अपने करीबी सहयोगियों के बारे में खुलासा किया है। उसने कहा कि उनके बीच तार जोड़ने और उनका आमना-सामना कराने के लिए उसकी और पुलिस हिरासत जरूरी है।
एनआईए ने कहा कि पड़ोसी राज्य में अब भी सुपारी देकर हत्या कराने के मामले जारी हैं। एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह बठिंडा जेल में बंद था।

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुजरात के आनंद जिले में लोगों से गुजरात को कांग्रेस से निजात दिलाने की अपील की और दावा किया कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
वह गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन आनंद जिले के खंभात शहर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
राज्य विधानसभा की कुल 182 सीट में 89 पर एक दिसंबर को मतदान हुआ था। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप), दोनों दलों को “सुरक्षा के लिए खतरा और विकास में बाधा” करार दिया।
उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि भारत को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी को भंग कर देना चाहिए। अब यह करना आपकी जिम्मेदारी है। ‘कांग्रेस मुक्त’ गुजरात आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगा।”
आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट दी थी और आप का खाता तक नहीं खुलने दिया था क्योंकि वे जानते थे कि ये दोनों दल सुरक्षा के लिए खतरा हैं और विकास में बाधक हैं।
उन्होंने देश की आजादी के बाद गुजरात में सोमनाथ मंदिर और हाल के समय में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डालने का कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, गुजरात कर्फ्यू और दंगों से मुक्त हो गया है।’’
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुजरात के आनंद जिले में लोगों से गुजरात को कांग्रेस से निजात दिलाने की अपील की और दावा किया कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
वह गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन आनंद जिले के खंभात शहर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।
राज्य विधानसभा की कुल 182 सीट में 89 पर एक दिसंबर को मतदान हुआ था। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप), दोनों दलों को “सुरक्षा के लिए खतरा और विकास में बाधा” करार दिया।
उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि भारत को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी को भंग कर देना चाहिए। अब यह करना आपकी जिम्मेदारी है। ‘कांग्रेस मुक्त’ गुजरात आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगा।”
आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट दी थी और आप का खाता तक नहीं खुलने दिया था क्योंकि वे जानते थे कि ये दोनों दल सुरक्षा के लिए खतरा हैं और विकास में बाधक हैं।
उन्होंने देश की आजादी के बाद गुजरात में सोमनाथ मंदिर और हाल के समय में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डालने का कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, गुजरात कर्फ्यू और दंगों से मुक्त हो गया है।’’