Mumbai News : कर्फ्यू नहीं, धारा 144 लागू : पुलिस

Download 9 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 04:06 AM
bookmark
Mumbai News : मुंबई। बहुत तेज लोगों के बीच अफवाह फैली की मुंबई में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसको लेकर हर कोई एक—दूसरे से इसकी सच्चाई जानने की कोशिश करने लगा। हर कोई इसको लेकर दहशत में था। बात जब पुलिस की जानकारी में आयी तो पुलिस ने सफाई देनी शुरू कर दी और कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। शांति बनाए रखने के लिए केवल धारा 144 लगाया गया है। पुलिस ने लोगों से न घबराने की भी अपील की। पुलिस ने गैरकानूनी सभाओं और रैलियों को रोकने के लिए तीन दिसंबर से 17 दिसंबर तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल ने स्पष्ट किया कि यह कर्फ्यू नहीं है तथा शहर में शांति सुनिश्चित करने और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान से बचने के लिए यह कदम नियमित रूप से उठाया जाता है। नांगरे पाटिल ने एक वीडियो संदेश में बताया कि शहर में कर्फ्यू लगाने की अफवाह झूठी है और लोगों में गलतफहमी पैदा कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पुलिस की अनुमति के बिना रैलियां निकालने और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले लोगों की जांच के लिए हर 15 दिनों में यह आदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि धारा 144 का दैनिक जीवन से कोई संबंध नहीं है। इस तरह के आदेश से स्कूल, कॉलेज, थिएटर, राजनीतिक समारोह और अन्य कार्यक्रम प्रभावित नहीं होते हैं। उन्होंने लोगों से इस बारे में अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया।  

खतौली चुनाव : वोटों के स्वयंभू स्वामी दिवालिया हो चुके हैं: नकवी

अगली खबर पढ़ें

Sidhu Musewala murder case दिल्ली की अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए हिरासत बढ़ाई

28 1
Sidhu Musewala murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2022 02:01 AM
bookmark

Sidhu Musewala murder case: दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए हिरासत शनिवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आरोप लगाया कि भारत और विदेश से संचालित एक अपराध सिंडीकेट के सदस्यों ने दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिहाज से धन जमा करने एवं नौजवानों की भर्ती के लिए साजिश रची थी।

Sidhu Musewala murder case

एनआईए ने आरोप लगाया कि बिश्नोई समेत आरोपियों ने देश के लोगों के दिमाग में आतंकवाद का डर पैदा करने की मंशा से चुन-चुनकर प्रतिष्ठित लोगों की हत्या करने समेत जघन्य अपराधों की साजिश रची थी।

बिश्नोई की 10 दिन की एनआईए हिरासत समाप्त होने पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंस से अदालत में पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने उससे हिरासत में पूछताछ की अवधि बढ़ा दी।

एनआईए ने उसकी हिरासत 10 दिन और बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि मामले में आरोपी आतंकवादी गिरोह व्यापक रूप से लोगों को आतंकित करने के लिहाज से इन अपराधों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए साइबर क्षेत्र एवं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे।

एजेंसी ने अदालत से कहा कि इनमें से कुछ गिरोह जेल से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं और अन्य फरार हैं तथा भारत के विभिन्न हिस्सों एवं दूसरे देशों से गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

उसने कहा कि बिश्नोई मामले में मुख्य आरोपी है, जो लोगों के दिमाग में आतंकवाद का भय पैदा करने की मंशा से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सिंडीकेट चलाता है।

एनआईए ने कहा कि बिश्नोई ने अपने सिंडीकेट के काम करने के तरीके और अपने करीबी सहयोगियों के बारे में खुलासा किया है। उसने कहा कि उनके बीच तार जोड़ने और उनका आमना-सामना कराने के लिए उसकी और पुलिस हिरासत जरूरी है।

एनआईए ने कहा कि पड़ोसी राज्य में अब भी सुपारी देकर हत्या कराने के मामले जारी हैं। एनआईए ने बिश्नोई को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था। वह बठिंडा जेल में बंद था।

Uttar Pradesh: इनसे सीखों: दूल्हे ने दहेज में मिले 11 लाख रुपये लौटाए

अगली खबर पढ़ें

Yogi Adityanath ने ‘कांग्रेस मुक्त’ गुजरात बनाने के लिए अपील की

Yogi adityanath
Yogi Adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2022 01:28 AM
bookmark

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गुजरात के आनंद जिले में लोगों से गुजरात को कांग्रेस से निजात दिलाने की अपील की और दावा किया कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

Yogi Adityanath

वह गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन आनंद जिले के खंभात शहर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीट में 89 पर एक दिसंबर को मतदान हुआ था। शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप), दोनों दलों को “सुरक्षा के लिए खतरा और विकास में बाधा” करार दिया।

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि भारत को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी को भंग कर देना चाहिए। अब यह करना आपकी जिम्मेदारी है। ‘कांग्रेस मुक्त’ गुजरात आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेगा।”

आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट दी थी और आप का खाता तक नहीं खुलने दिया था क्योंकि वे जानते थे कि ये दोनों दल सुरक्षा के लिए खतरा हैं और विकास में बाधक हैं।

उन्होंने देश की आजादी के बाद गुजरात में सोमनाथ मंदिर और हाल के समय में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डालने का कांग्रेस पर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, गुजरात कर्फ्यू और दंगों से मुक्त हो गया है।’’

Uttrakhand: समान नागरिक संहिता मुद्दे पर गठित समिति का कार्यकाल 6 महीने बढ़ा