Mukesh Ambani Birthday special: विरासत में मिले बिजनेस को यूं आसमान की ऊंचाइयों तक ले कर गए मुकेश अंबानी

Picsart 23 04 19 10 43 23 067
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 05:01 PM
bookmark
Mukesh Ambani Birthday Special- दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं बल्कि यमन के अदन शहर में हुआ था। हर साल जब अमीर आदमियों की लिस्ट जारी की जाती है तो मुकेश अंबानी का नाम कहीं न कहीं शुमार ही रहता है। अभी हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। इसमें मुकेश (Mukesh Ambani become Richest person of Asia) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर टॉप पर छाए रहे और वहीं अगर बात करें दुनिया के अरबपतियों की तो इसमें इनका नौवां स्थान है। आखिर कैसे मुकेश इतने अमीर बन गए, चलिए इस पर आगे बात करते हैं। हां, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मुकेश को धीरूभाई अंबानी यानी अपने पिता से विरासत में बिजनेस मिला था, मगर इनकी काबिलियत और हौसले की बदौलत ही आज ये यहां तक पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी ने इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री की हासिल की और इसके बाद उनका मन था स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने का। लेकिन उनके पिता ने उन्हें रोक दिया और उनकी पढ़ाई को बीच में ही रोककर, काम में हाथ बंटाने के लिए बुला लिया। फिर मुकेश ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी के साथ मिलकर पेट्रो केमिकल्स की शुरुआत की। फिर क्या देखते ही देखते ये अपने बिजनेस को फैलाते गए और आज एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Mukesh Ambani Birthday special -

दुनिया की बड़ी कम्पनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ही हैं। बाजार मूल्य के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है। अगर बात करें मुकेश अंबानी की संपत्ति की तो फरवरी 2023 तक इनकी कुल संपत्ति 83.4 अरब डॉलर थी। इसी के चलते ये एशिया के टॉप और दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी लेकिन ये भारत के पहले और एकमात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है। इसी के साथ ही 2019 में मुकेश अंबानी को अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में भी शुमार किया था।

Anupam Kher Birthday Special- 37 रुपए से करोड़ों की संपत्ति का सफर ऐसे तय किया अनुपम खेर ने

अगली खबर पढ़ें

Atiq Murder : अब हटेगा रहस्य से पर्दा, मंजूरी हुई अतीक के हत्यारों की रिमांड

Atiq 4
Now the mystery will be removed, remand of Atiq's killers approved
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:22 AM
bookmark
प्रयागराज। यूपी के सबसे बड़े माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की कैमरे पर लाइव मर्डर करने वाले तीनों आरोपियों की कोर्ट ने रिमांड मंजूर कर ली। आज सुबह ही धूमनगंज पुलिस तीनों को प्रतापगढ़ जेल से लेकर प्रयागराज पहुंची थी। प्रयागराज के नैनी जेल में आरोपियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था।

Atiq Murder

मास्टर माइंट कौन अतीक की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों का अपना कोई गिरोह नहीं है। तीनों आपस में एक दूसरे से परिचित भी नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई और है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने का प्रयास करेगी कि इस घटना के पीछे का मास्टर माइंड कौन है।

World Liver Day 2023: जानें वर्ल्ड लीवर डे के लिए इस वर्ष की थीम

प्रतापगढ़ से सुबह 8 बजे रवाना हुई पुलिस

जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारोपी लवलेश, सनी और अरुण को लेने के लिए प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस आज सुबह लगभग 6.30 बजे ही प्रयागराज पुलिस प्रतापगढ़ जिला कारागार पहुंची, जहां 8 बजे तीनों को लेकर प्रयागराज रवाना हो गई है। पुलिस उन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।

Atiq Murder

प्रतापगढ़ के डीएम और एसएसपी ने लिया था सुरक्षा का जायजा

गौरतलब है कि मंगलवार को डीएम-एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। इस दौरान अफसरों ने जेल प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार से कयास लगाया जा रहा था कि कभी एसआईटी की टीम प्रतापगढ़ पहुंच सकती है।

Corona Cases Update : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 हुई

प्रतापगढ़ जेल के तन्हाई बैरक में बंद हैं अतीक के हत्यारे

अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार के तन्हाई बैरक में रखा गया था। सोमवार को तीनों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। तन्हाई बैरक एक ऐसी बैरक होती है, जिसकी लंबाई-चौड़ाई बहुत ही कम होती है। इस बैरक में ऐसे कैदियों और अपराधियों को रखा जाता है, जो ज्यादा खूंखार और आपराधिक प्रवृति के होते हैं। यह किसी सामान्य कैदी की बैरक से अलग होती है। तन्हाई बैरक में रहने वाले कैदियों को बैरक में ही खाने-पीने की व्यवस्था मुहैया कराई जाती है। इसके अलावा इनमें रहने वाले आरोपियों का जेल में रहने वाले अन्य कैदियों से संपर्क नहीं होता है।

सुरक्षा के मद्देनजर प्रतापगढ़ जेल में किया था शिफ्ट

गौरतलब है कि प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल परिसर में 15 अप्रैल की रात लवलेश, सनी और अरुण ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद तीनों हत्यारोपियों ने खुद सरेंडर कर दिया था। फिलहाल पहले तीनों को नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन गैंगवार की आशंका के चलते तीनों हत्यारों को प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 हुई

Screenshot 2023 04 19 102314
Corona Cases Update: The number of patients under treatment in the country increased to 63,562
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Apr 2023 03:55 PM
bookmark
Corona Cases Update :  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 38 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Corona Cases Update :

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है। देश में अभी 63,562 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,27,758 खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।