Politics: चीन समेत कई मुद्दों पर रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों ने बैठक की

09 12
Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:08 PM
bookmark

Politics: नयी दिल्ली। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच झड़प और कुछ अन्य मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में आगे की साझा रणनीति तय करने के लिए चर्चा के वास्ते बैठक की।

Politics

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

सूत्रों ने बताया कि चीन के साथ सीमा पर तनाव और जनता से जुड़े कुछ अन्य मुद्दों पर साझा रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार, कुछ विपक्षी दलों ने भारत-चीन तनाव और चीन से आयात बढ़ने जैसे कुछ मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और सरकार से जवाब मांगने की पैरवी की।

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने चीन से आयात बढ़ने और सीमा के निकट चीन द्वारा बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर निचले सदन में चर्चा की मांग को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

Bilkis Bano Case: एससी ने जल्द पीठ गठित करने का आग्रह खारिज किया

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: द्वारका में लड़के ने छात्रा पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर

08 10
Delhi Acid Attack
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:01 PM
bookmark
Delhi News: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां द्वारका जिले में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई, जिसको तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

Delhi News

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह करीब 9 बजे एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि पुलिस स्टेशन मोहन गार्डन के क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा पर दो लड़कों ने तेजाब फेंक गिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। दिल्ली पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा, जिसमें ये वारदात कैद हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक 7.30 बजे के आसपास लड़की स्कूल जा रही थी, तभी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। लड़की की उम्र अभी 17 साल है। फिलहाल गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

India-China Faceoff: भारत-चीन सीमा मामले में अमेरिका की ‘करीबी नजर’

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Job Update- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में जॉब पाने का सुनहरा मौका, 32 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Picsart 22 12 14 12 05 34 551
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Dec 2022 05:43 PM
bookmark
BEL Recruitment- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) में निकली है भारी वैकेंसी। इसके अंतर्गत ट्रेनी इंजीनियर एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर कुल 260 पदों पर वैकेंसी के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट belindia.in पर जाकर 14 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं।

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण-

ट्रेनी इंजीनियर-I यांत्रिक- 35 कंप्यूटर साइंस- 112 इलेक्ट्रॉनिक- 25 सिविल- 04 विद्युत- 04 प्रोजेक्ट इंजीनियर- I यांत्रिक- 26 इलेक्ट्रॉनिक्स- 38 कंप्यूटर साइंस-05 सिविल- 03 विद्युत- 08 आयु सीमा- प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन की आयु अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क-

प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 400 रुपये जमा करने होंगे। वहीं ट्रेनी इंजीनियर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 150 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

मासिक वेतन-

चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 40 हज़ार से लेकर 55 हज़ार रुपये तक वेतन के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन -

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट belindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Job Update- 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर