Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में जल्द चालू होगा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

Jammu and Kashmir : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निरीक्षण करने बक्कल पहुचें। यहां उन्होने भूमि पूजन भी किया। इसके बाद ट्राली के जरिये पुल को पार किया। इससे पहले शनिवार को रेलवे अधिकारियों ने बक्कल से कौड़ी तक ट्राली मे बैठ कर पुल का निरीक्षण किया और मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।
Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर के लोगों को दो दशकों के इंतजार के बाद पुल मिलेगा। बहुप्रतीक्षित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चेनाब नदी तक फैला है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। ये जम्मू-कश्मीर के चेनाब नदी पर बन रहा है और ये जल्द ही चालू हो जायेगा।जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच का आर्च ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो कटरा से बनिहाल को एक महत्वपूर्ण लिंक बनाता है। रियासी जिला के खनीकोट, सावलाकोट में नौ किलोमीटर लंबी टनल को भी खोल दिया गया है। वहां पर पटरी बिछाने का काम भी जारी है।
बक्कल व कौड़ी के अंतिम छोर को मिलाने का काम प्रगति पर है, जिसके पूरा होते ही पुल दोनों हिस्सों से मिल जाएगा। पुल ने सभी अनिवार्य परीक्षण पास कर लिए हैं। हालाँकि चेनाब रेलवे पुल का निर्माण पूरा होने के करीब है और शासन ने 1400 करोड़ रुपये की परियोजना पर विशेष ध्यान दिया है। इस परियोजना को 2003 मे शुरु किया गया था लेकिन सुरक्षा की आशंकाओं के कारण शीघ्र ही निर्माण कार्य को रोक दिया गया था।
Political : राहुल गांधी प्रकरण : हरियाणा और पंजाब में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Jammu and Kashmir : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निरीक्षण करने बक्कल पहुचें। यहां उन्होने भूमि पूजन भी किया। इसके बाद ट्राली के जरिये पुल को पार किया। इससे पहले शनिवार को रेलवे अधिकारियों ने बक्कल से कौड़ी तक ट्राली मे बैठ कर पुल का निरीक्षण किया और मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।
Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर के लोगों को दो दशकों के इंतजार के बाद पुल मिलेगा। बहुप्रतीक्षित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चेनाब नदी तक फैला है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। ये जम्मू-कश्मीर के चेनाब नदी पर बन रहा है और ये जल्द ही चालू हो जायेगा।जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच का आर्च ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो कटरा से बनिहाल को एक महत्वपूर्ण लिंक बनाता है। रियासी जिला के खनीकोट, सावलाकोट में नौ किलोमीटर लंबी टनल को भी खोल दिया गया है। वहां पर पटरी बिछाने का काम भी जारी है।
बक्कल व कौड़ी के अंतिम छोर को मिलाने का काम प्रगति पर है, जिसके पूरा होते ही पुल दोनों हिस्सों से मिल जाएगा। पुल ने सभी अनिवार्य परीक्षण पास कर लिए हैं। हालाँकि चेनाब रेलवे पुल का निर्माण पूरा होने के करीब है और शासन ने 1400 करोड़ रुपये की परियोजना पर विशेष ध्यान दिया है। इस परियोजना को 2003 मे शुरु किया गया था लेकिन सुरक्षा की आशंकाओं के कारण शीघ्र ही निर्माण कार्य को रोक दिया गया था।







