RajyaSabha News: रास में भाजपा सदस्य ने की नदियों से गाद हटाने की मांग

Capture5 8
RajyaSabha News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
RajyaSabha News: नई दिल्ली। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को नदियों में गाद जमा होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसकी वजह से नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है, उनकी गहराई कम हो रही है और साथ ही उनका कटान क्षेत्र भी विस्तृत होता जा रहा है जिससे जमीन प्रभावित हो रही है।

RajyaSabha News:

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के बाबूराम निषाद ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले नदियों पर बांध नहीं थे और वे उन्मुक्त बहती थीं। उन्होंने कहा कि तब उनमें अपनी सफाई करने तथा गहराई बनाए रखने की क्षमता थी। लेकिन बदलते समय के साथ बहुत कुछ बदलता गया। निषाद ने कहा कि अब जगह—जगह नदियों पर बांध बनाए गए जिससे उनका बहाव रुक गया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नदियों से गाद निकाले जाने का काम नहीं हो रहा है और वे प्रदूषित भी हो गई हैं। उन्होंने कहा, गंगा नदी पर बना फरुक्खा बैराज गाद जमा होने और इसकी वजह से हुए भीषण नुकसान का बड़ा उदाहरण है। पहले गाद के ढेर बने और फिर वे ढेर पहाड़ में तब्दील हो गए। अब इसकी वजह से गंगा का पानी बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल में इस तरह फैला कि राजमहल से लेकर मालदा तक बड़ा क्षेत्र दुनिया के बड़े कटान क्षेत्रों में बदल गया है। इसकी वजह से सैकड़ों गांव कटान का दंश झेल रहे हैं। भाजपा सदस्य ने कहा कि गाद की वजह से नदियों की गहराई कम हो रही है, उनका जल स्तर घट रहा है और नदियां भी लुप्त भी हो रही हैं। उन्होंने कहा आज हम पेयजल तथा सिंचाई के संकट से दो चार हो रहे हैं। इसकी एक प्रमुख वजह नदियों में गाद जमा होना है। उन्होंने मांग की कि समय—समय पर नदियों से गाद हटाने के लिए ठोस नीति बनाई जानी चाहिए ताकि नदियों को बचाया जा सके। शून्यकाल में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ माझी ने झारखंड में स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 1958 में स्थापित इस प्रतिष्ठित संस्थान ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज यह संस्थान कई समस्याओं का सामना कर रहा है, इसकी इमारत जर्जर हो चुकी है और पिछले एक साल से कामगारों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आजीविका के संकट से जूझ रहे कामगारों के पास प्रतीक्षा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। महुआ ने सरकार से मांग की कि इस संस्थान की वित्तीय हालत सुधारने से लेकर इसे आधुनिक बनाने के लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं। भारतीय जनता पार्टी के मिथिलेश कुमार ने शाहजहांपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग उठाई ताकि शाहजहांपुर और आगरा के बीच की दूरी कम की जा सके।

Kolkata News: आसनसोल भगदड़:पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा

अगली खबर पढ़ें

Business: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसंबर से प्रभावी होगा : गोयल

18 15
Business
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:51 AM
bookmark

Business: नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा और ब्रिटेन, कनाडा सहित कई देशों के साथ इस संबंध में बातचीत चल रही है।

Business

गोयल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ एफटीए मई से प्रभावी हो गया है और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर पहले ही हो गए थे तथा अब यह 29 दिसंबर से प्रभावी होगा।

वस्त्र मंत्री गोयल ने कहा कि वियतनाम और बांग्लादेश ने सूती वस्त्र एवं परिधान के मामले में बढ़त बना ली है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बांग्लादेश के आगे निकलने का एक बड़ा कारण उसका अल्पविकसित देश (एलडीसी) होना है और वह 2026 तक इस सूची में रहेगा।

गोयल ने कहा कि एलडीसी देश होने के नाते उसे सीमा शुल्क में छूट मिलती है जबकि भारतीय उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक सीमा शुल्क लगता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वियतनाम का यूरोपीय संघ के साथ एफटीए है जिससे उसके उत्पादों पर भी सीमा शुल्क नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के विभिन्न कदमों से दुनिया भर में अपने देश का प्रभाव बढ़ा है और कई देश भारत का व्यापारिक साझाीदार बनना चाहते हैं क्योंकि उन्हें भारत में एक भरोसेमंद व्यापारिक सहयोगी दिखता है।

गोयल ने कहा कि ब्रिटेन, कनाडा के साथ ही खाड़ी परिषद के छह देशों के साथ भी बातचीत चल रही है।

Big News: कैलाश अस्पताल को भी नहीं बख्शा ठगों ने, भाजपा नेता के अस्पताल से की बड़ी ठगी, दोषी पुलिस अफसर का क्या होगा ?

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata News: आसनसोल भगदड़:पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा

Capture2 7
Kolkata News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:18 PM
bookmark
Kolkata News: कोलकाता। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। घटना में तीन लोग मारे गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Kolkata News:

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर पुलिस बृहस्पतिवार रात से छापे मार रही है और उसने बुधवार शाम हुई घटना में संलिप्तता के आरोप में विभिन्न जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा, हमने भगदड़ की घटना के सिलसिले में विभिन्न जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या भगदड़ की यह घटना सुनियोजित थी या धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों की लापरवाही के कारण घटना हुई। छापेमारी जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार पांचों लोग स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता जितेंद्र तिवारी के सहयोगी हैं। पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ मच गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भगदड़ की घटना उस वक्त हुई जब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के आयोजन स्थल से जाने के बाद लोग कंबल लेने के प्रयास में मंच की ओर बढ़ने लगे। भगदड़ में दो महिलाओं और एक लड़की की मौत हो गई। अधिकारी के आयोजन स्थल से जाने के बाद ये घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ही वह कार्यक्रम स्थल से निकले उस स्थान से पुलिस की तैनाती हटा ली गई और इसी कारण भगदड़ की घटना हुई। हादसे ने जल्द विवाद का रूप ले लिया और भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस ने दावा किया कि कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में जांच के लिए टीम गठित की है।

Aayushman bharat, yojana: 26,267 पैनलबद्ध स्वास्थ्य प्रदाताओं का नेटवर्क बना:मांडविया