CBI : सिसोदिया पर और कसा शिकंजा, सीबीआई दर्ज की एफआईआर

Manish 1
Tighten the noose on Sisodia, CBI registers FIR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:39 AM
bookmark
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार की फीडबैक इकाई (एफबीयू) से जुड़े एक मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

CBI

एजेंसी ने सिसोदिया, 1992 बैच के आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी सुकेश कुमार जैन (जो उस समय सतर्कता सचिव थे), सेवानिवृत्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राकेश कुमार सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सिन्हा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार और एफबीयू में संयुक्त निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।

Gold-Silver price : सोना हुआ महंगा, जायेगा 60000 के पार

अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा खुफिया ब्यूरो के पूर्व संयुक्त उप निदेशक प्रदीप कुमार पुंज (जो फीडबैक इकाई के उप निदेशक के रूप में कार्यरत थे) सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त सहायक कमांडेंट सतीश खेत्रपाल (जो फीडबैक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे) और गोपाल मोहन (केजरीवाल के भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार किया और अभी वह जेल में हैं।

CBI

सीबीआई ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न विभागों, स्वायत्त निकायों, संस्थानों के कामकाज के बारे में प्रासंगिक जानकारी तथा कार्रवाई योग्य प्रतिक्रिया एकत्र करने और किसी को फंसाने की मंशा से 2015 में फीडबैक इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था। एजेंसी ने कहा कि वर्ष 2016 में गोपनीय सेवाओं पर होने वाले खर्च के मद से एक करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई।

Delhi Excise Scam : ईडी के सामने पेश नहीं हुईं कविता, न्यायालय में लंबित मामले का दिया हवाला

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में मंत्रिमंडल की एक बैठक में प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन इसका मकसद उसमें स्पष्ट नहीं किया गया। फीडबैक इकाई में नियुक्तियों के लिए उपराज्यपाल से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। सीबीआई ने दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग के एक खुलासे पर जांच शुरू की। सतर्कता विभाग ने फीडबैक इकाई में अनियमितताओं का पता लगाया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Excise Scam : ईडी के सामने पेश नहीं हुईं कविता, न्यायालय में लंबित मामले का दिया हवाला

Kavita 2
Kavita did not appear before ED, cited case pending in court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:48 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता उच्चतम न्यायालय में लंबित याचिका का हवाला देते हुए दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुईं। उच्चतम न्यायालय में लंबित याचिका में उन्होंने ईडी द्वारा जारी समन को चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया है।

Delhi Excise Scam

Political News : अडाणी पर चर्चा से बचने के लिए संसद नहीं चलने दे रही सरकार : खरगे

तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य तथा राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अपना अधिकृत प्रतिनिधि (बीआरएस का एक पदाधिकारी) भेजा, जिन्होंने मामले के जांच अधिकारी को उनके लेनदेन के बारे में छह पृष्ठ का प्रतिवेदन, बैंक स्टेटमेंट, व्यक्तिगत व व्यावसायिक विवरण प्रदान किया।

Delhi Excise Scam

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को इस मामले में ईडी के समन को चुनौती देने और गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग करने वाली कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करने पर सहमति जताई थी। कविता (44) से इस मामले में पहली बार 11 मार्च को पूछताछ की गई थी, जिसके बाद उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के लिए कहा गया था। ईडी को भेजे गए पत्र में कविता ने कहा कि चूंकि समन में यह नहीं कहा गया है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने की जरूरत है, इसलिए वह अपने अधिकृत प्रतिनिधि को भेज रही हैं। उन्होंने लिखा कि मैं विनम्रतापूर्वक आपसे विनती करती हूं कि उच्चतम न्यायालय के समक्ष कार्यवाही लंबित है, इसलिए समन के बारे में कोई भी कार्रवाई करने से पहले उसके निर्देश का इंतजार किया जाना चाहिए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan News : परीक्षा का दबाव नहीं झेल पाया तो छात्र ने ले ली अपनी ही जान , ग़म में एक और मरा

Hanging
Noida News: Wife went to market, husband hanged himself
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:06 AM
bookmark
Rajasthan News :  राजस्थान के धौलपुर जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा के दबाव के चलते कथित तौर पर किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि कमरे में लटकती लाश को देखकर दिल का दौरा पड़ने से मकान मालिक की भी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan News :

  घटना धौलपुर के माधवानंद कॉलोनी की है जहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 10वीं का छात्र पुष्पेंद्र राजपूत (17) किराएदार के रूप में रहता था । पुलिस ने बताया कि वह बुधवार को ही गांव से लौटा था और रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मकान मालिक के परिवार के सदस्यों में से एक ने कमरे में शव लटका देखा और मदद के लिए चिल्लाने पर मकान मालिक बहादुर सिंह (70) वहां पहुंचा। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर गया। निहालगंज थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। कमरे में शव लटका देखकर मकान मालिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!