इस देश में शुरू होने जा रही है IPL जैसी लीग , इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

इतनी टीमें करेंगी शिकरत
अफ़्रीकी देश केन्या में धीरे धीरे कर फिर से क्रिकेट का विकास हो रहा है। साल 2003 वनडे विश्व कप के सेमीफइनल में जगह बनाने वाली टीम केन्या आज अपने क्रिकेट अस्तित्व के लिए मशक्त कर रही है।CKT20 : केन्या की पहली T20 लीग
केन्या पहली बार CKT20 नाम से एक फ्रेंचाइजी आधारित T20 लीग शुरू कर रहा है। बता दें कि यह टूर्नामेंट इस साल सितंबर के महीने में खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट तकरीबन 25 दिनों तक चलेगा ,जिसमे कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। Cricketप्लेइंग इलेवन में होंगे इतने विदेशी खिलाड़ी
इस लीग में आईपीएल की तरह ही हर टीम को एक मैच में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति होगी। इसके अतरिक्त बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय केन्याई खिलाड़ी होंगे जिससे कि देश के क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सके। बता दें कि केन्या की क्रिकेट टीम ने साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है । बता दें कि इस लीग को आयोजित करने के लिए क्रिकेट केन्या और दुबई/भारत स्थित AOS स्पोर्ट्स कंपनी के बीच समझौता हुआ है। इसके अलावा केन्या के पूर्व विकेटकीपर कैनेडी ओबुया ने भी अपने एक बयान में इस लीग को केन्या के लिए "क्रांतिकारी और गेम-चेंजर" फैसला करार दिया है। Cricketदुनिया की बड़ी T20 लीग्स एक नजर में
लीग का नाम - देश IPL - भारत BBL - ऑस्ट्रेलिया PSL - पाकिस्तान BPL - बांग्लादेश CPL - वेस्टइंडीज SA20 - दक्षिण अफ्रीका ILT20 - यूएई GT20 - कनाडा LPL - श्रीलंका Nepal Premier League - नेपाल Cricket :IPL : रविंद्र जडेजा के पास CSK के नंबर 1 गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
इतनी टीमें करेंगी शिकरत
अफ़्रीकी देश केन्या में धीरे धीरे कर फिर से क्रिकेट का विकास हो रहा है। साल 2003 वनडे विश्व कप के सेमीफइनल में जगह बनाने वाली टीम केन्या आज अपने क्रिकेट अस्तित्व के लिए मशक्त कर रही है।CKT20 : केन्या की पहली T20 लीग
केन्या पहली बार CKT20 नाम से एक फ्रेंचाइजी आधारित T20 लीग शुरू कर रहा है। बता दें कि यह टूर्नामेंट इस साल सितंबर के महीने में खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट तकरीबन 25 दिनों तक चलेगा ,जिसमे कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। Cricketप्लेइंग इलेवन में होंगे इतने विदेशी खिलाड़ी
इस लीग में आईपीएल की तरह ही हर टीम को एक मैच में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति होगी। इसके अतरिक्त बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय केन्याई खिलाड़ी होंगे जिससे कि देश के क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सके। बता दें कि केन्या की क्रिकेट टीम ने साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है । बता दें कि इस लीग को आयोजित करने के लिए क्रिकेट केन्या और दुबई/भारत स्थित AOS स्पोर्ट्स कंपनी के बीच समझौता हुआ है। इसके अलावा केन्या के पूर्व विकेटकीपर कैनेडी ओबुया ने भी अपने एक बयान में इस लीग को केन्या के लिए "क्रांतिकारी और गेम-चेंजर" फैसला करार दिया है। Cricketदुनिया की बड़ी T20 लीग्स एक नजर में
लीग का नाम - देश IPL - भारत BBL - ऑस्ट्रेलिया PSL - पाकिस्तान BPL - बांग्लादेश CPL - वेस्टइंडीज SA20 - दक्षिण अफ्रीका ILT20 - यूएई GT20 - कनाडा LPL - श्रीलंका Nepal Premier League - नेपाल Cricket :IPL : रविंद्र जडेजा के पास CSK के नंबर 1 गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







