IND Tour WI 2023: लड़खड़ाने के बाद कोहली-जड़ेजा ने पारी को संभाला, दूसरे टेस्ट में भारत अच्छी स्थिति में पहुँचा

रोहित और यशस्वी फिर चमके
दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट ही की तरह भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जमकर बल्लेबाजी की। भारत (Team India) की नई ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच ही की तरह फॉर्म में नज़र आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों ने वेस्टइंडीज (West Indies) के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दोनों की साझेदारी के सामने कैरेबियाई गेंदबाज बेबस लगे। ऐसा लगा ये जोड़ी एक बार फिर अपने अर्धशतकों को शतकों में तब्दील करके पहले टेस्ट की तरह 200 प्लस की साझेदारी कर सकती है। लेकिन तभी अच्छी लय में नजर आ रहे यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 80 रन बनाकर आउट हो गए।IND Tour WI 2023
गिल, रहाणे फिर रहे फ्लॉप
पहले टेस्ट में ओपनर से नम्बर 3 बल्लेबाज बने शुभमन गिल (Shubman Gill) नाकाम रहे थे। इस मैच में भी वो नई भूमिका से न्याय नहीं कर सके। इस पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने केवल 10 रनों का योगदान दिया। गिल की ही तरह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी एक बार फिर असफल रहे और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रहाणे पिछले टेस्ट में भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे। इस बार भी उनके बल्ले से बड़ी परी नहीं निकली।IND Tour WI 2023: विराट और जडेजा ने लड़खड़ाती पारी को संभाला
पहले अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद फिर गिल और रहाणे के असफल होने के कारण अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय पारी जल्दी-जल्दी 4 विकेट खोने के कारण लड़खड़ा गई। जिससे विंडीज टीम की मैच में वापसी करने के आसार नजर आने लगे। इसके बाद विकेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रविन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी जम गई, उसने वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए शानदार साझेदारी की। इन दोनों ने इसके बाद कोई और क्षति नहीं होने दी। दिन की समाप्ति पर कोहली 87 रन पर और जड़ेजा 36 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। पहले दिन के खेल के अंत में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 288 रन है। #indvswi #testcricket #viratkohli #rohitsharma #yashasvijaiswal #ravindrajadeja #ajinkyarahane #shubmangill #teamindia #westindiesअगली खबर
Moto GP Event In Greater Noida: आयोजन में कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिये निर्देश
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Kooअगली खबर पढ़ें
रोहित और यशस्वी फिर चमके
दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट ही की तरह भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जमकर बल्लेबाजी की। भारत (Team India) की नई ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच ही की तरह फॉर्म में नज़र आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों ने वेस्टइंडीज (West Indies) के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दोनों की साझेदारी के सामने कैरेबियाई गेंदबाज बेबस लगे। ऐसा लगा ये जोड़ी एक बार फिर अपने अर्धशतकों को शतकों में तब्दील करके पहले टेस्ट की तरह 200 प्लस की साझेदारी कर सकती है। लेकिन तभी अच्छी लय में नजर आ रहे यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 80 रन बनाकर आउट हो गए।IND Tour WI 2023
गिल, रहाणे फिर रहे फ्लॉप
पहले टेस्ट में ओपनर से नम्बर 3 बल्लेबाज बने शुभमन गिल (Shubman Gill) नाकाम रहे थे। इस मैच में भी वो नई भूमिका से न्याय नहीं कर सके। इस पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने केवल 10 रनों का योगदान दिया। गिल की ही तरह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी एक बार फिर असफल रहे और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रहाणे पिछले टेस्ट में भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे। इस बार भी उनके बल्ले से बड़ी परी नहीं निकली।IND Tour WI 2023: विराट और जडेजा ने लड़खड़ाती पारी को संभाला
पहले अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद फिर गिल और रहाणे के असफल होने के कारण अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय पारी जल्दी-जल्दी 4 विकेट खोने के कारण लड़खड़ा गई। जिससे विंडीज टीम की मैच में वापसी करने के आसार नजर आने लगे। इसके बाद विकेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रविन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी जम गई, उसने वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए शानदार साझेदारी की। इन दोनों ने इसके बाद कोई और क्षति नहीं होने दी। दिन की समाप्ति पर कोहली 87 रन पर और जड़ेजा 36 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। पहले दिन के खेल के अंत में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 288 रन है। #indvswi #testcricket #viratkohli #rohitsharma #yashasvijaiswal #ravindrajadeja #ajinkyarahane #shubmangill #teamindia #westindiesअगली खबर
Moto GP Event In Greater Noida: आयोजन में कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिये निर्देश
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Kooसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Moto GP Event 2023 in Greater Noida (Image Source- Outlook India)[/caption]