IND Tour WI 2023: लड़खड़ाने के बाद कोहली-जड़ेजा ने पारी को संभाला, दूसरे टेस्ट में भारत अच्छी स्थिति में पहुँचा

Untitled design 39
IND Tour WI 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:16 PM
bookmark
IND Tour WI 2023: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच के 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। ये मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है। सीरीज के अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारत ने खेल की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था।

रोहित और यशस्वी फिर चमके

दूसरे टेस्ट में भी पहले टेस्ट ही की तरह भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जमकर बल्लेबाजी की। भारत (Team India) की नई ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की। दोनों बल्लेबाज पिछले मैच ही की तरह फॉर्म में नज़र आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। दोनों ने वेस्टइंडीज (West Indies) के गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दोनों की साझेदारी के सामने कैरेबियाई गेंदबाज बेबस लगे। ऐसा लगा ये जोड़ी एक बार फिर अपने अर्धशतकों को शतकों में तब्दील करके पहले टेस्ट की तरह 200 प्लस की साझेदारी कर सकती है। लेकिन तभी अच्छी लय में नजर आ रहे यशस्वी 57 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 80 रन बनाकर आउट हो गए।

IND Tour WI 2023

गिल, रहाणे फिर रहे फ्लॉप

पहले टेस्ट में ओपनर से नम्बर 3 बल्लेबाज बने शुभमन गिल (Shubman Gill) नाकाम रहे थे। इस मैच में भी वो नई भूमिका से न्याय नहीं कर सके। इस पारी में भी उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने केवल 10 रनों का योगदान दिया। गिल की ही तरह अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी एक बार फिर असफल रहे और केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रहाणे पिछले टेस्ट में भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके थे। इस बार भी उनके बल्ले से बड़ी परी नहीं निकली।

IND Tour WI 2023: विराट और जडेजा ने लड़खड़ाती पारी को संभाला

पहले अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद फिर गिल और रहाणे के असफल होने के कारण अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय पारी जल्दी-जल्दी 4 विकेट खोने के कारण लड़खड़ा गई। जिससे विंडीज टीम की मैच में वापसी करने के आसार नजर आने लगे। इसके बाद विकेट पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रविन्द्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी जम गई, उसने वेस्टइंडीज की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए शानदार साझेदारी की। इन दोनों ने इसके बाद कोई और क्षति नहीं होने दी। दिन की समाप्ति पर कोहली 87 रन पर और जड़ेजा 36 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। पहले दिन के खेल के अंत में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 288 रन है। #indvswi #testcricket #viratkohli #rohitsharma #yashasvijaiswal #ravindrajadeja #ajinkyarahane #shubmangill #teamindia #westindies

अगली खबर

Moto GP Event In Greater Noida: आयोजन में कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिये निर्देश

  ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
अगली खबर पढ़ें

Moto GP Event In Greater Noida: आयोजन में कोई चूक नहीं होगी बर्दाश्त,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दिये निर्देश

Laxmi
Moto GP In Greater Noida:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:28 PM
bookmark
Moto GP Event In Greater Noida:  देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में आयोजित होने वाली मोटो जीपी रेस को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
[caption id="attachment_102962" align="alignnone" width="750"]Moto GP Event 2023 in Greater Noida Moto GP Event 2023 in Greater Noida (Image Source- Outlook India)[/caption]

पुलिस कमिश्नर  लक्ष्मी सिंह ने मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की

Moto GP 2023 In Greater Noida

सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीपी रेस आयोजित होगी। यह रेस आगामी 22 सितंबर से 24 सितंबर तक तक चलेगी । उक्त रेस का आयोजन "फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स कम्पनी" द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतियोगियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसमें लगभग 10 हजार से अधिक विदेशी दर्शक, उद्योगपति, गणमान्य व्यक्तियों एवं राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के लोग सम्मिलित होंगे।

देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीपी रेस

इस आयोजन में करीब 1.5 लाख लोगों के हिस्सा लेने की सम्भावना है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस रेस को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को सुरक्षा व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकाल, डिप्लोमेटिक प्रोटोकाल का बेहतर तरीके से पालन करना होगा। Moto GP Event 2023 In Greater Noida 22 सितंबर से 24 सितंबर तक तक आयोजित होगी रेस उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मोटो जीपी रेस के लिए अभी से रूपरेखा बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया ख़ान और स्टॉफ आफिसर ह्रदेश कठेरिया भी मौजूद रहे।

MOTOGP Bharat 2023 : स्पीड के जुनून के बीच दुनियाभर में फैलेगा ग्रेटर नोएडा का नाम

MotoGP Event News सितंबर 2023 में ग्रेटर नोएडा में चढ़ेगा बाइक रेसिंग का जुनून, तैयारियां शुरू

#MotoGP #MotoGPEvent2023 #GreaterNoida #ग्रेटरनोएडा #स्पोर्ट  #MotoGPBharat #मोटोजीपी2023
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूल की हुई घोषणा, 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर

Untitled design 11 1
Asia Cup 2023 Schedule
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:21 AM
bookmark
Asia Cup 2023 Schedule: आखिरकार बड़ी जद्दोजहद और इंतजार के बाद अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल का ऐलान हो गया है। एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 19 जुलाई को इसके शेड्यूल की घोषणा की। एशिया कप 2023 इस बार 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं।

एशिया कप में दो ग्रुप में होंगी टीमें

Asia Cup 2023 Schedule इस बार इन 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को इस बार एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप A में पाकिस्तान (A1), भारत (A2) और नेपाल (नेपाल की टीम उस टीम का स्थान लेगी, जो सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई करने में असफल रहती है)। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका (B1), बांग्लादेश (B2) और अफगानिस्तान की टीम (अफगानिस्तान की टीम उस टीम का स्थान लेगी, जो सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफ़ाई करने में असफल रहती है)। एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। 18 सितंबर रिजर्व डे रहेगा। हालांकि अभी एशिया कप के मैचों के शुरुआत के समय की घोषणा नहीं की गई है, वो बाद में की जाएगी। इस बार वनडे विश्व कप (ODI World Cup) होने के कारण एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों जगह खेला जाएगा।

इस दिन होगी भारत पाकिस्तान का महामुकाबला

Asia Cup 2023 Schedule इस एशिया कप का सबसे बड़ा मैच भारत-पाकिस्तान मैच (India-Pakistan Match) 2 सितंबर को खेला जाएगा। वैसे अगर सब कुछ सही रहा तो भारत और पाकिस्तान इसके बाद भी 2 बार और भिड़ सकते हैं। पहली बार सुपर 4 में और दूसरी बार फाइनल में। सुपर 4 में दोनों टीमों की टक्कर लगभग तय मानी जा रही है, जबकि फाइनल में पहुँचने के लिए दोनों ही टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यदि दोनों टीमें अच्छा खेलीं तो दर्शकों के मन की मुराद पूरी हो सकती है। इसके बाद दोनों टीमों की अगली भिड़ंत इसी साल विश्व कप में भी होगी। जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्तूबर को आमने-सामने होंगी।

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है ( Asia Cup 2023 Schedule) -

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1681675935475695616?s=20

Asia Cup 2023 Schedule

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, पाकिस्तान 31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी, श्रीलंका 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका 3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कैंडी, श्रीलंका 5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 6 सितंबर - ए1 बनाम बी2 (सुपर-4), गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, पाकिस्तान 9 सितंबर - बी1 बनाम बी2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 10 सितंबर - ए1 बनाम ए2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 12 सितंबर - ए2 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 14 सितंबर - ए1 बनाम बी1 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, (सुपर-4), आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 17 सितंबर - फाइनल - 1 बनाम 2 (सुपर-4), आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका 18 सितंबर - फाइनल के लिए रिजर्व डे

अगली खबर

Manipur Shameful: पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली मणिपुर की घटना पर, शर्मिंदा और आक्रोशित है पूरा देश

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo #acc #asiacup2023schedule #asiacup2023 #odiworldcup #indiapakistanmatch #hybridmodel