Ind Vs Aus T20: भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान होंगी एलिसा हीली

Images 91
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:49 AM
bookmark
मेलबर्न: मेग लैनिंग की अनुपलब्धता के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये मंगलवार को अनुभवी विकेटकीपर एलिसा हीली को 15 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई महिला टीम का कप्तान का मौका दिया गया है। स्टार आल राउंडर तहलिया मैकग्रा को नौ से 20 दिसंबर तक होने वाली श्रृंखला के लिये उप कप्तान चुन लिया है। जिसके मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (पहले दो) और ब्रैबोर्न स्टेडियम (बचे हुए तीन मैच) में खेले जायेंगे। यह दौरा अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर टीम की तैयारियों के लिये अहम माना जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में तीन बदलाव किया है। आस्ट्रेलियाई टीम चार दिसंबर को भारत के लिये रवाना हो जाएगी। सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस प्रकार है : एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलांका किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेगान शट और अनाबेल सदरलैंड।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs NZ:आज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत खेलेगी तीसरा टी- 20 मुकाबला, हार्दिक पांड्या के पास सीरीज जीतने का बेहतर मौका

Images 90
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 06:19 PM
bookmark
Ind Vs NZ: आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला जाना है। पहले टी 20 बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल किया था। आज भारत मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज उनके नाम होगी।

इन युवा खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मालिक को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

हार्दिक पांड्या के लिए सीरीज जीतने का बेहतर मौका

हार्दिक पांड्या ने टी-20 के दूसरे मुकाबले में शानदार कप्तानी की है। उन्होंने लगातार गेंदबाजों पर भरोसा जताया। अच्छी तरह से स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। वहीं इसकी वजह से युजवेंद्र चहल और दीपक हुडा को विकेट भी हासिल हुए थे। आज के मुकाबले में भी पावरप्ले के बाद स्पिनर्स को गेंदबाजी दी जा सकती है।

विलियमसन टीम से हुए बाहर

केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज की वजह से न्यूज़ीलैंड टीम से बाहर हो चुके है। आज के मुकाबले में टिम साउदी टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं वो कुछ टीम बदलाव भी कर सकते हैं।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़

आज का मुकाबला न्यूजीलैंड के नेपियर में खेला जाना है। वहां पर बारिश की संभावना केवल 19 प्रतिशत है। इसके साथ ही ओवरकास्ट कंडीशन रहेगी। इसका मतलब बादल छाए रहेंगे। इसके चलते बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।

पिच के बारे में जाने

आज के मुक़ाबले (Ind Vs NZ) में शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय माना जा रहा है। वहीं पिच समय के साथ स्लो हो जाएगी जिसकी वजह से गेंदबाज इसका फायदा ले सकते हैं। अभी तक इस पिच पर चार मुकाबले हुए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच और बाद में बल्लेबाजी वाली टीम ने दो मैच जीता है। मैच का समय- 12:00 pm

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्‌डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।      
अगली खबर पढ़ें

Noida News : भगत सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग में गाड़े झंडे, जीते अनेक मैडल

Pic 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:38 AM
bookmark
Noida News : हाल ही में दिल्ली में हुई चौथी ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Boxing Championship)  में ग्रेटर नोएडा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र व शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी (Shaheed Bhagat Singh Boxing Academy)  का नाम रोशन किया है। बता दें कि नोएडा स्थित शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में जाने माने बॉक्सिंग कोच प्रीतम टोकस (Pritam Tokas) युवा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एकेडमी द्वारा नोएडा स्टेडियम में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जाती है। एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त बॉक्सरों ने दिल्ली में 18 और 19 नवंबर को आयोजित की गई चौथी ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा से जय यादव, प्रशांत नागर, अभय मलिक, अक्षत, हर्ष जतराना, कुणाल कपासिया व अतुल यादव ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि संजली यादव, मानसी चौहान, दीपांशी शर्मा, देव शर्मा, कृष व दक्ष कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। जय यादव को इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब दिया गया। वहीं प्रशांत नागर, हर्ष व अभय मलिक को मोस्ट प्रोमाइजिंग बॉक्सर का अवार्ड दिया गया। शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी (Shaheed Bhagat Singh Boxing Academy) के कोच प्रीतम टोकस ने बताया कि उनकी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे मुक्केबाज बेहद प्रतिभाशाली हैं। जिस तरह से उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाकर रखा उससे उम्मीद है कि आने वाले समय में एकेडमी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।