Maharashtra News : पुल पर काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत

Dead body 1
Greater Noida Hindi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:05 AM
bookmark
 

Maharashtra News :  महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी पर एक पुल पर काम करने के दौरान बिजली का झटका लगने से 29 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। मनोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब लालोंडे गांव में चिल्लर बोइसर मार्ग पर पुल की मरम्मत का काम चल रहा था।

Maharashtra News :

अधिकारी के मुताबिक, लोहे की एक छड़ के गलती से पुल के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ जाने से कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि मजदूर को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार, मृतक बिहार का रहने वाला था और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनोर पुलिस ने घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : पालघर तट के पास अरब सागर में नौका पलटी, सभी 15 यात्री सुरक्षित

Boad
Boat capsizes in Arabian Sea near Palghar coast, all 15 passengers safe
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:50 PM
bookmark
पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में पालघर तट के पास अरब सागर में एक चट्टान से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका पलट गई। हालांकि, इस नौका में सवार सभी 15 लोगों को दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचा लिया। जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

UP News राहुल की यात्रा भीड़ के लिहाज से सफल, लेकिन चुनौती भी : राजभर

Maharashtra News

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजे बोईसर मुरबे गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पालघर तट से 55 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नौका ‘जय सागरिका’ चट्टान से टकराई और डूबने लगी।

Ind Vs SL T20: रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, श्रीलंका को हराकर सीरीज में बनाया बढ़त

Maharashtra News

अधिकारी के मुताबिक, ‘वायरलेस सिस्टम’ के जरिये एक संदेश भेजा गया, जिसके बाद दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने दुर्घटनाग्रस्त नौका पर सवार सभी 15 लोगों को बचाया और उन्हें तट पर ले आए। उन्होंने बताया कि हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। अधिकारी ने कहा कि नौका प्रवीण तारे की थी, जिन्होंने जिले के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचना दी। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : ईरानी अभिनेत्री की रिहाई की मांग कर रहे 600 कलाकारों में मार्क रुफ्फालो, मीरा नायर भी शामिल

Taraneh
Mark Ruffalo, Mira Nair among 600 artists demanding release of Iranian actress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:03 PM
bookmark
नई दिल्ली। ईरान की अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती की रिहाई के लिए 600 से अधिक फिल्मी हस्तियों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए, जिनमें फिल्म निर्माता मीरा नायर, हॉलीवुड के सितारे मार्क रुफ्फालो, ऑक्सर विजेता मार्क रीलांस और केट विंसलेट भी शामिल हैं।

International News

Noida News : नाले की खुदाई करते समय दो मजदूर दबे

रुफ्फालो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में खबर साझा की और अलीदूस्ती की एक तस्वीर पोस्ट की। खबर में 45 कलाकारों के नाम शामिल थे, जिन्होंने भी याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। अब तक याचिका पर करीब 20 हजार लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं। उन्होंने लिखा कि पुरस्कार विजेता अभिनेत्री और लेखिका तारानेह अलीदूस्ती की रिहाई के लिए दुनियाभर में 600 से अधिक कलाकारों ने एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हम उनकी रिहाई की मांग करते हैं। हमसे जुड़ें। उन्होंने लोगों को उनसे जुड़ने के लिए एक लिंक भी दिया। ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द सेल्समैन’ की अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती को 17 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए जाने से एक हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए अपराधों के लिए हाल में मृत्युदंड पाने वाले पहले व्यक्ति मोहसिन शेकारी के साथ एकजुटता व्यक्त की गई थी।

Greater Noida : कोमा में इंजीनियरिंग की छात्रा, इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे दोस्त

International News

ईरान में महसा अमीनी नामक युवती की सितंबर में पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। 22 वर्षीय महसा पर ईरान की नैतिकता पुलिस ने हिजाब ठीक से न पहनने का आरोप लगाया था। ईरान के अधिकारियों ने 38 वर्षीय अभिनेत्री अलीदूस्ती को देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।